महासमुंद / छत्तीसगढ़ के सभी आगंनबाडी केन्द्र 8 नवम्बर को रहेगे बंद.केन्द्र और राज्य सरकार के काम काज होगे ठप्प .सभी जिला मुख्यालय मे धरना रैली प्रदर्शन कर मान.प्रधानमंत्री और मान. मुख्यमंत्री छ.ग.के नाम सौपा जायेगा ज्ञापन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संयुक्त मंच छत्तीसगढ़ के प्रान्तीय बैठक मे लिया गया निर्णय।*
गौरतलब छत्तीसगढ़ मे महिला एवं बाल विकास विभाग के अन्तर्गत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रो मे कार्यरत कार्यकर्ता एवं सहायिकाये जीने लायक वेतन.बुढ़ापे की सहारा पेशन ग्रेज्युवेटी .,समूह बीमा योजना इत्यादी जैसे मूलभूत सुविधाओ के साथ ही साथ केन्द्र संचालन मे प्रतिदिन आ रही दैनंदनि ब्यवहारिक लम्बित समस्याओ को राज्य सरकार को समय समय ,अवगत पर कराते आ रहे है.
केन्द्र संचालन और विभागीय योजनाओ के विभिन्न योजनाओ के सफल क्रियान्वयन और उसका लाभ जन जन को पहुचे इसके लिये भी चिन्तित है और उस कार्य को भी कर रहे हैं। पर्याप्त सुविधा और उचित प्रशिक्षण के अभाव के बाद भी सभी जानकारिया मोबाईल या विभाग के मंशानुरूप कर रहे हैं.
विभागीय कार्यो .आंगनबाड़ी केन्द्रो के संचालन के साथ ही साथ बी.एल.ओ.निर्वाचन.एनजीओ का और अन्य विभागो का बहुद्देश
यी कार्यकर्ता के रूप मे भी काम कर रहे .सचिव महिला एव बाल विकास का समय समय पर जारी आदेश कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओ से विभागीय कार्य के अलावा दुसरा कार्य ना लिया जाये इसका भी कही कोई पालन नही हो रहा है.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को स्वय सरकार कहती है मानसेवी है और ड्रेस नही पहनने पर मानदेय काटना.ड्रेस को ही पहचान बताना कहां तक सही है जबकी ये स्वयं उस गांव के बेटी बहु है उनको सब पहचाते है जानते.वास्तव मे ड्रेस की जरूरत तो उसके लिये है जो सुपरवाईजर बीस पच्चेस केन्द्र अलग अलग गांव मे माह मे कभी कभार जाती है उसके लिये यह जरूरी है .
यह और दुखद बात है कि विभागीय गतिविधियो के संचालन मे आ रही समस्याये.शासन के मंशानुरूप मिलने वाली सुविधा जैसे.समय पर हर माह के 5 तारीख तक मानदेय भुगतान.मिनी का पूर्ण करने मे हो रहे भ्रष्टाचार.सहायिकाओ को रिक्त कार्यकर्ता के पद पर पदोन्नति दिये जाने की विसंगति.मोबाईल और नेट सुविधा की बात करने और अपनी मूलभूत सुविधाओ की बात करने .अपने हक की आवाज को शासन प्रशासन तक रखने वाले संघ पदाधिकारियो को टारगेट मे रख कर सेवा बर्खास्तगी की कार्यवाहियो को संयुक्त मंच ने 20/9/2024 को विभागाध्यक्ष (सचालक के साथ बैठक कर चर्चा की गई ज्ञापन सौपा गया .इसी तरह ड्रेस के संबंध मे चर्चा की गई लेकिन उसके कोई सार्थक परिणाम नही आने से क्षुब्ध है .और शासन का ध्यानाकर्षण करते हुये.संयुक्त मंच के दिनांक 19/10/24 को रायपुर मे आयोजित बैठक मे निर्णय लिया गया कि 8/11/24 को पूर्व मै सौपे गये और लम्बित 15 सूत्रिय मांग पत्र के निराकरण.
श्रीमती सुमन यादव मंच पदाधिकारी के बहाली और सुपरवाईजरो के लिये भी ड्रेस कोड लागू करने तथा विभाग के अतर्गत एक स्थान पर तीन वर्ष से अधिक समय से पदस्थ अधिकारी कर्मचारियो के स्थानान्तरण अन्यत्र किये जाने सबंध माग को लेकर एक दिवसीय प्रदेश भर के हर जिला मे धरना प्रदर्शन काम बंद केन्द्र बंद कर किये जाने का निर्णय लिया गया।
संयुक्त मंच की बैठक मे.श्रीमती रूक्मणी सज्जन.प्रान्ताध्यक्ष बस्तर.श्रीमती सरिता पाठक.प्रान्ताध्यक्ष.409. हेमाभारती.प्रगतिशिल. कल्पना चंद.पार्वती यादव.कबीरधाम.संतोषी वर्मा.राजनांदगांव.पिंकींठाकुर.लता तिवारी खैरागढ़.सुधा रात्रे.महासमुंद.जयश्री राजपुत .आर.पी.शर्मा .सौरायादव.विश्वजीत.देवेन्द्र पटेल.संयुक्त मंच के प्रमुख घटक संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे
हस्ताक्षर. सुधा रात्रे.
नाम.सुधा रात्रे
महासमुंद / छत्तीसगढ़ के सभी आगंनबाडी केन्द्र 8 नवम्बर को रहेगे बंद.केन्द्र और राज्य सरकार के काम काज होगे ठप्प .सभी जिला मुख्यालय मे धरना रैली प्रदर्शन
बसना / रामचंडी दिवस के अवसर पर भव्य व्यापार मेला का आयोजन
बसना / रामचंडी दिवस के अवसर पर भव्य व्यापार मेला का आयोजन
रामचंडी दिवस के शुभ अवसर पर गत वर्ष की भांति इस वर्ष दो दिवसीय भव्य व्यापार मेला का आयोजन रखा गया। मेले में 50 से अधिक व्यापारियों का व्यवसायिक स्टॉल लगाया गया था। व्यापार मेला को आकर्षक बनाने के लिए व्यापार मेला प्रांगण में आने वाले आम जनों के लिए निःशुल्क आकर्षक पुरस्कार भी रखे गए थे। इस अवसर पर अतिथियों ने व्यापार दर्पण पत्रिका का विमोचन किया।
व्यापार मेला -2024 अविनाश साहू अध्यक्ष व्यापारी प्रकोष्ठ कोलता सामाज रायपुर संभाग की अध्यक्षता में, अतिथि हरेकृष्ण प्रधान प्रदेश अध्यक्ष व्यापारी प्रकोष्ठ कोलता सामाज के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में हरिचरण प्रधान संरक्षक कोलता सामाज रायपुर संभाग, अध्यक्ष गिरधारी साहू, महामंत्री माथामणी बढ़ाई, रायगढ़ संभाग अध्यक्ष रथूलाल गुप्ता, सरोज गुप्ता अध्यक्ष व्यापारी प्रकोष्ठ रायगढ़ संभाग, युगल किशोर प्रधान प्रदेश सचिव, विजय शंकर विशाल प्रदेश महासचिव, अशोक साहू प्रदेश उपाध्यक्ष, दीपक प्रधान युवा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ कोलता सामाज, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष त्रिवेणी बढ़ाई, सुरेश साहू संरक्षक व्यापारी प्रकोष्ठ रायपुर संभाग, नरोत्तम बारीक़ आंचलिक अध्यक्ष सरायपली, सुरेंद्र साहू आंचलिक अध्यक्ष पिथोरा, कमलेश साहू एवं बहुत बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ एवं ओड़िशा के सामाजिक पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। इस वर्ष मुख्य प्रयोजक के रूप में- भारतीय स्टेट बैंक, श्री जगन्नाथ हॉस्पिटल रायपुर, श्री बालाजी यूपीवीसी रायपुर, किरण ऑटो केयर झगरेनडीह, भूमि बिल्डकॉन एन्ड डेवलपर्श, देव ज्योति फर्नीचर सराईपाली, जेएमआर बिल्डकॉन एन्ड डेवलपर्श रायपुर, एमपीजीएम स्ट्रक्चर रायपुर एवं श्री युगल किशोर प्रधान मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मेले में श्रीराम हर्बल सांकरा, सागर हार्डवेयर, इलेक्ट्रिकल एन्ड सेनेट्री सांकरा, जेएमआर कृषि केंद्र मुंडपाहर, अनुज हार्डवेयर सांकरा, आयुर्वेद केंद्र सिंघनपुर, प्रधान वस्त्रम सांकरा, श्री रामचंडी ऑप्टिकल बसना,
रामचंडी महाविद्यालय बगैईजोर (सराईपाली), प्रधान टूर & ट्रेवल सांकरा, वंदना वस्त्रलय सांकरा, श्री इनफ़ोटैक एन्ड कंप्यूटर सर्विस सांकरा, श्री रामा हॉस्पिटल रायपुर, मनीष कृषि केंद्र झगरेनडीह, एन्जल मॉडुलर किचन सर्विस बसना, प्रधान मछली पालन केंद्र सांकरा, सक्षम ब्लड बैंक बसना, प्रदीप कृषि सेवा केंद्र मुड़पाहर, प्रधान फेब्रिकेसन छुईपाली, आस्था नर्सरी रायपुर, यूनिक आफसेट सराईपाली, ख़स आर्ट हस्तकाल नानक सागर, सुमन स्व. सहायता समूह, शिवा बोरवेल सांकरा, भारती होम्यो क्लिनिक बसना, जीडीए सोलर प्राइवेट लिमिटेड, प्रधान इंडस्ट्री सराईपाली, पतंजलि आरोग्य केंद्र बसना, प्रधान कृषि समाधान हरदी, युधिष्ठिर प्रधान शेएर मार्केट कंसल्टेंसी, रुपेश साहू मशाला डिट्रिब्यूटर का स्टाल लगाया गया। अतिथि स्टॉल स्वरूप जिला उद्योग कार्यालय एवं ग्रामीण बैंक उपस्थित रहे।
व्यापार मेला 2024 में संभागीय व्यापारी पदाधिकारी समीर प्रधान, चितरंजन साहू, तरुण प्रधान, लोकेश प्रधान, राजेश बारीक़,
नयन प्रधान, शिरीष साहू, पंचानन प्रधान, राकेश साहू, अजय साहू, सौरभ साहू, विक्रम प्रधान, युवराज भोई, डिगेश प्रधान, जगबंधु साहू उपस्थित रहे, साथ ही श्री भाग्येश साहू, सामंत प्रधान, हेमसागर नायक, राजू साहू सहित अन्य सामाजिक पदाधिकारियों का व आम जनों का सहयोग रहा।
उक्त जानकारी मुख्य मंच संचालक रहे व्यापार मेला कार्यक्रम प्रभारी कमल कुमार भोई द्वारा दी।
सरायपाली / एस डी एम सुश्री नम्रता चौबे ने की अवैध रेत डंपिंग पर कारवाई
सरायपाली / एस डी एम सुश्री नम्रता चौबे ने की अवैध रेत डंपिंग पर कारवाई
19 अक्टूबर 2024 / सरायपाली एस डी एम सुश्री नम्रता चौबे ने बिना अनुमति के डंप किये गए रेत के भंडारण पर आज जप्ती की कारवाई की है। आज सरायपाली के ग्राम चट्टी गिरोला मे श्री चंदन अग्रवाल द्वारा निजी जमीन पर 14 घन मीटर के हिसाब से 12 ढेर अर्थात 168 घंन मीटर रेत का भण्डारण किया गया था। जिसे एस डी एम द्वारा औचक निरी क्षण के दौरान पंचनामा कर जप्त की गई। साथ ही उसी स्थान से एक हाइवा मे रेत का परिवहन करते हुए भी पाया गया,जिसे जप्त कर सिंघोड़ा थाना मे अभिरक्षा मे रखा गया है। इस दौरान नायब तहसीलदार श्री हरी प्रसाद भोई भी मौजूद थे।
ज्ञात है की जिले मे कलेक्टर श्री विनय
लंगेह के निर्देश पर अवैध रेत उत्तखनन,परिवहन,और भण्डारण पर सतत कारवाई की जा रही है।
महासमुंद / कस्टम मिलिंग का चांवल जमा नही करने पर दो राइस मिल आगामी एक खरीफ वर्ष के लिए काली सूची में दर्ज वसूली की करवाई की जाएगी कलेक्टर लंगेह के निर्देश पर किया गया भौतिक सत्यापन
महासमुंद / कस्टम मिलिंग का चांवल जमा नही करने पर दो राइस मिल आगामी एक खरीफ वर्ष के लिए काली सूची में दर्ज वसूली की करवाई की जाएगी कलेक्टर लंगेह के निर्देश पर किया गया भौतिक सत्यापन
19 अक्टूबर 24//खरीफ वर्ष 2023-24 में मेसर्स जय चण्डी एग्रोटेक राईस मिल तहसील बागबाहरा, महासमुन्द के संचालक के द्वारा कस्टम मिलिंग का चावल जमा नहीं किया गया. जिसके संबंध में कलेक्टर श्री विनय लंगेह के निर्देश पर राईस मिल का भौतिक सत्यापन खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा किये जाने पर 124 विंवटल शासकीय धान कम पाये जाने के पर प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय कलेक्टर महासमुन्द द्वारा राईस मिल मेसर्स जय चंडी एग्रोटेक बागबाहरा संचालक श्री बजरंग अग्रवाल द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में कस्टम मिलिंग के लिए धान का उठाव करने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ महासमुंद में मिलर द्वारा जमा किये गये बैंक गारण्टी से 124 क्विंटल धान की एवज में राशि तीन लाख दस हजार जिला विपणन अधिकारी, जिला महासमुंद के द्वारा तत्काल वसूली की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गए है तथा छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 के तहत्
कार्यवाही करते हुए फर्म मेसर्स जय चंडी एग्रोटेक बागबाहरा संचालक श्री बजरंग अग्रवाल को आगामी एक खरीफ वर्ष के लिये शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान के कस्टम मिलिंग के कार्य के लिये मिल का पंजीयन नही करने हेतु काली सूची में दर्ज किया गया है।
इसी प्रकार खरीफ वर्ष 2023-24 में मेसर्स लक्ष्मी राईस इण्डस्ट्रीज तहसील बागबाहरा जिला महासमुन्द के संचालक के द्वारा कस्टम मिलिंग का चावल जमा नहीं किया गया जिसके संबंध में कलेक्टर श्री लंगेह के निर्देश पर राईस मिल का भौतिक सत्यापन खाद्य विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा किये जाने पर 1681.60 क्विंटल शासकीय धान कम पाये जाने पर प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय कलेक्टर महासमुन्द द्वारा राईस मिल मेसर्स लक्ष्मी राईस इण्डस्ट्रीज तहसील बागबाहरा
संचालक श्री दिनेश कुमार गुप्ता द्वारा खरीफ वर्ष 2023-24 में कस्टम मिलिंग के लिए धान का उठाव करने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ महासमुंद में मिलर द्वारा जमा किये गये बैंक गारण्टी से 1681.60 क्विंटल धान की एवज में राशि बयालिस लाख चार हजार रूपये जिला विपणन अधिकारी, जिला महासमुंद के द्वारा तत्काल वसूली की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिया गया है तथा छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 के तहत् कार्यवाही करते हुए फर्म मेसर्स लक्ष्मी राईस इण्डस्ट्रीज संचालक श्री दिनेश कुमार गुप्ता को आगामी एक खरीफ वर्ष के लिये शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान के कस्टम मिलिंग के कार्य के लिये मिल का पंजीयन नहीं करने हेतु काली सूची में दर्ज किया गया है।
रायपुर : अपराधों पर नियंत्रण के लिए सख्ती से की जाए कार्यवाही: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय.
स्थानीय स्तर पर होने वाली घटनाओं पर रहे पुलिस की पैनी नजर
सूचना तंत्र को और अधिक मजबूत बनाएं
अवैध शराब और नशे के कारोबार पर कड़ाई से लगाया जाए अंकुश
रायपुर, 18 अक्टूबर 2024
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज मुख्यमंत्री निवास में आयोजित बैठक में प्रदेश में कानून और व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री श्री साय ने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर सख्ती से कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि हर हाल में कानून और व्यवस्था बहाल रखना चाहिये। पुलिस त्वरित कार्यवाही करे और चौकन्ना रहे। बैठक में उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री श्री विजय शर्मा भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय स्तर पर होने वाली घटनाओं पर पुलिस की पैनी नजर होनी चाहिए और इन घटनाओं के संभावित परिणाम पर भी विचार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपराधों को रोकने के लिए नशे के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाया जाए। गांजा, अवैध शराब, ड्रग्स की तस्करी पर मुस्तैदी से कार्यवाही हो।
श्री साय ने कहा कि नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि में पुलिस की गश्त नियमित रूप से होनी चाहिए। पुलिस के आला अफसर भी अनिवार्य रूप से पेट्रोलिंग करें। रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, हवाई अड्डों के साथ ही संवेदनशील इलाकों में नियमित रूप से पुलिस की पेट्रोलिंग होती रहनी चाहिए। नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शॉपिंग मॉल, दुकानों, होटलों आदि रात्रि के समय पर निर्धारित समय पर बंद होनी चाहिए। बियर बार एवं होटल निर्धारित समय पर बंद हो ऐसे होटल जहां शराब की अवैध बिक्री की शिकायत मिलती है उन पर सख्त कार्यवाही की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सायबर क्राईम को रोकने के लिए तत्परता से प्रभावी कार्यवाही की जाए।
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन,अपर मुख्य सचिव गृह श्री मनोज कुमार पिंगुआ, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा, मुख्यमंत्री के सचिव श्री राहुल भगत सहित गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
बसना / खरीदी प्रभारी पर एफआईआर क़े बाद फरार 90 लाख क़े घोटाला निलंबित क़े बाद इनको बनाया गया प्रभारी!
बसना / खरीदी प्रभारी पर एफआईआर क़े बाद फरार 90 लाख क़े घोटाला निलंबित क़े बाद इनको बनाया गया प्रभारी!
महासमुंद जिले क़े बसना ब्लॉक अंतर्गत धान खरीदी केन्द्र टांगा पासा मे 90 लाख रु से भी अधिक क़े हेरा फेरी का मामला सामने आने क़े बाद बसना क़े टांगा पासा खरीदी प्रभारी जन्म जय चौधरी क़े निवासी बिरेनडबरी क़े खिलाप 316(5)-BNS, 318(1)-BNS केस दर्ज कर मामले को सेंसिटिव मे रखा गया है एफआईआर क़े बाद मामले मे खरीदी प्रभारी को गिरफ्तार नहीं किया गया है जन्म जय चौधरी अभी फिलहाल फरार है बता दें की शिकायत क़े बाद जाँच मे शासन को 90 लाख रु से अधिक क्षति पहुंचाने की पुष्टि हुई वही विभाग द्वारा निलंबित भी कर दिया गया है वही पिरदा ज़िला सहकारी बैंक क़े प्रबंधक आर एस भोई ने बताया की जन्म जय चौधरी भले ही फरार है और अग्रिम ज़मानत लें लें लेकिन जो नुकसान किया गया है उसका रिकभरी भरना पड़ेगा वही बताया की इस साल धान खरीदी क़े लिए टांगा पासा मे सेवन चौधरी, और ऑपरेटर मुकेश पटेल को समर्थन मूल्य मे धान खरीदी क़े लिए संयुक्त रूप से प्रभार दिया गया है!
जाँच कार्यवाही मे प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्या० सरकण्डा पं०क० 1225 (मुख्यालय टांगापासा) के उपार्जन केन्द्र टांगापासा में समर्थन मूल्य पर वर्ष 2023-24 में धान उपार्जन किया गया है। उपार्जन केन्द्र टांगापासा का भौतिक सत्यापन श्री छालो विशाल, शाखा प्रबंधक, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या० रायपुर शाखा भंवरपुर एवं श्री राधेश्याम भोई
पर्यवेक्षक, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या० रायपुर शाखा पिरदा के द्वारा किया गया। संयुक्त भौतिक
सत्यापन प्रतिवेदन के अनुसार धान उपार्जन केन्द्र टांगापासा में 868 कृषकों से कुल धान खरीदी
70158.00 क्विंटल के विरूद्ध 67240.35 क्विंटल का परिवहन हुआ है तथा 2917.65 क्विंटल धान परिवहन हेतु शेष दिख रहा है, परन्तु धान उपार्जन केन्द्र टांगापासा में भौतिक रूप से धान उपलब्ध नही है।
उपार्जन केन्द्र प्रभारी श्री जन्मजय चौधरी के द्वारा घोर अनियमितता कर संस्था को 2917.65 क्विंटल धान
की कमी से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की राशि 63,69,229.95 रूपये एवं कृषक उन्नति योजना की
राशि 26,75,485.05 रूपये इस प्रकार कुल राशि 90,44,715.00 रूपये (अक्षरी-नब्बे लाख चौवालीस हजार सात सौ पन्द्रह रूपये) मात्र होती है की आर्थिक क्षति पहुंचाई गई है।
सरायपाली / जनसंपर्क के लिए वॉर्ड नंबर 13 ब्लॉक कॉलोनी पहुँचे प्रखर,समस्याओ पर चर्चा
सरायपाली / जनसंपर्क के लिए वॉर्ड नंबर 13 ब्लॉक कॉलोनी पहुँचे प्रखर,समस्याओ पर चर्चा
संगम सेवा समिति के संस्थापक एवं युवा भाजपा कार्यकर्ता प्रखर अग्रवाल द्वारा सराईपाली में जनसंपर्क कार्यक्रम चलाया जा रहा है इसी कड़ी में प्रखर दिनांक 14/10/2024 को सराईपाली वॉर्ड क्रमांक 13 ब्लॉक कॉलोनी सराईपाली पहुँच कर जनता से मुलाक़ात किए एवं उनकी समस्या से अवगत हुए वार्ड वासीओ ने पीने के पानी की समस्या के विषय में प्रखर को बताया जिसके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों से बात कर समाधान का आश्वासन दिया गया ,श्री अग्रवाल ने अपने आगामी कार्यों के विषय की जानकारी जनता को दी एवं विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर जनता से राय लिए
सरायपाली -/ कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने सरायपाली के कन्या छात्रावास, स्कूल, अस्पताल एवं छात्रावास का लिया जायजा
सरायपाली -/ कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने सरायपाली के कन्या छात्रावास, स्कूल, अस्पताल एवं छात्रावास का लिया जायजा
महासमुंद 16 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज सरायपाली विकासखण्ड अंतर्गत कन्या छात्रावास, स्कूल, हॉस्पिटल एवं निर्माणाधीन आदिवासी छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कन्या छात्रावास में छात्राओं से बातचीत कर उनकी समस्याओं और जरूरतों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने छात्राओं के लिए भोजन, पानी और स्वच्छता की स्थिति की समीक्षा की। छात्राओं से पढ़ाई और अन्य सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया। स्कूल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति और कक्षाओं का अवलोकन किया। स्कूल में शिक्षा के स्तर और अन्य गतिविधियों को पाठ्यक्रम में शामिल करने के निर्देश दिए।
इसी तरह उन्होंने 100 बिस्तर अस्पताल की सुविधाओं का जायजा लिया। जहां चिकित्सा सुविधाओं और दवाओं की उपलब्धता की जांच की। डॉक्टरों और स्टाफ से रोगियों के इलाज और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए। निर्माणाधीन आदिवासी हॉस्टल के निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ठेकेदार और अधिकारियों को समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने सरायपाली गौरव पथ के निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने निर्माण की धीमी प्रक्रिया पर नाराजगी जताते हुए समय-सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी तरह की कमी को तत्काल दूर किया जाए और नियमित निगरानी रखी जाए ताकि सुविधाओं में सुधार हो सके और बेहतर सेवाएं मिलें। इस दौरान एसडीएम सरायपाली सुश्री नम्रता चौबे, जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, तहसीलदार श्रीधर पंडा एवं संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
बसना / मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कोलता समाज की वार्षिक सम्मेलन सह बंधु मिलन समारोह में शामिल हुए
बसना / मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कोलता समाज की वार्षिक सम्मेलन सह बंधु मिलन समारोह में शामिल हुए
मुख्यमंत्री ने समाज की मांग पर मंगल भवन के लिए 50 लाख रुपए की घोषणा की प्रतिवर्ष आश्विन शुक्ल पक्ष चतुर्दशी को मनाया जाता है रामचंडी दिवस
बसना :- गढ़फुलझर स्थित मां रामचंडी मंदिर परिसर में बाबा बिशासहे कुल कोलता समाज द्वारा रामचंडी दिवस के उपलक्ष्य में माँ रामचंडी की विशेष पूजा अर्चना के साथ वृहद वार्षिक सम्मेलन सह बंधु मिलन समारोह का आयोजन रखा गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए। सम्मेलन की अध्यक्षता कुल कार्यकारिणी अध्यक्ष गिरधारी साहू ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में वित्त मंत्री ओपी चौधरी, प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल, महासमुंद लोकसभा सांसद रूपकुमारी चौधरी, बसना विधायक संपत अग्रवाल, महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू, पूर्व मंत्री पूनम चंद्राकर, सरायपाली विधायक चातुरी नंद, जिला पंचायत सदस्य वृन्दावती पांडे, गढ़फूलझर सरपंच सुशीला मलिक, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय शर्मा, संरक्षक चंद्रमणि प्रधान, व्यासदेव भोई, हरिचरण प्रधान आदि उपस्थित थे।
संभागीय अध्यक्ष गिरधारी साहू ने स्वागत भाषण देते हुए अभिनंदन पत्र का वाचन किया। महामंत्री मथामणि बढ़ाई ने प्रतिवेदन वाचन करते हुए सामुदायिक भवन, गढ़फूलझर को पर्यटन स्थल घोषित करने एवं गढ़फूलझर से पाइकमाल तक कारिडोर बनाने संबंधी मांग पत्र सौंपा। सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि कोलता समाज द्वारा आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में शामिल होना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कोलता समाज को रामचंडी दिवस और शरद पूर्णिमा की बधाई दी। कोलता समाज द्वारा मुख्यमंत्री का हुलहुली से स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि यह समाज बहुत ही शिक्षित और समृद्धशाली समाज है। यह समाज भारतीय संस्कृति एवं परंपरा को लेकर चलने वाला समाज है, जो दूसरे समाज को प्रेरणा देने वाला समाज है।
श्री साय ने कहा कि मोदी जी की गारंटी के अनुरूप हम काम कर रहे है। तेंदूपत्ता संग्रहण के माध्यम से 13 लाख परिवारों को लाभ पहुंचाया जा रहा है, जिससे आदिवासी और वनवासी समुदायों की आजीविका को बढ़ावा मिल रहा है। रामलला दर्शन योजना से लाखों श्रद्धालुओं को धार्मिक यात्रा और दर्शन की सुविधा दी जा रही है, जिससे आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को प्रोत्साहन मिल रहा है। उन्होंने युवाओं से नशा के खिलाफ जागरूक होने की अपील की, जिससे समाज स्वस्थ और प्रगतिशील बन सके। उन्होंने सभी को शासकीय योजना का लाभ लेने आह्वान भी किया और कहा कि समाज के सभी वर्ग सामने आएं।
मुख्यमंत्री श्री साय ने समाज की मांग पर गढ़फुलझर मे मंगल भवन के लिए 50 लाख रूपये की घोषणा की। उन्होंने कहा कि रामचंडी गढ़ फुलझर क्षेत्र को पर्यटन के रूप मे विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उड़ीसा और छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाली सड़क को बेहतर और उन्नत बनाया जाएगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री दयाल दास बघेल ने सभी समाज के लिए सर्व मंगल भवन के लिए घोषणा के लिए अनुरोध किया।
इस अवसर पर वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 21 क्विंटल धान की खरीदी का प्रबंध किया है, साथ ही किसानों को बोनस भी प्रदान किया जा रहा है। 18 लाख गरीब परिवारों को आवास उपलब्ध कराने की योजना है। 9 लाख 25 हजार गरीबों को पहली किश्त वितरित की गई है। 70 लाख महिलाओं (दीदियों) को हर महीने 1,000 रुपये की सहायता दी जा रही है।सभा को सांसद श्रीमती रूप कुमारी चौधरी एवं संपत अग्रवाल ने भी संबोधित किया।
मुख्यमंत्री अपने निर्धारित समय से 45 मिनट विलंब से पहुँचे। मुख्यमंत्री का आगमन पौने ग्यारह बजे हुआ। जहां पर जिला कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, सांसद रूप कुमारी चौधरी, विधायक संपत अग्रवाल, समाज के अध्यक्ष गिरधारी साहू, संरक्षक हरिचरण प्रधान, उपाध्यक्ष प्रवीण भोई, हरिहर बारिक, मुरली प्रधान, चित्रसेन प्रधान, आंचलिक अध्यक्ष प्रदीप साहू सरायपाली, भोजराज प्रधान बसना, षड़ानन भोई पिथौरा, राधेश्याम प्रधान रायपुर, प्रदेश महासचिव छग विजयशंकर विशाल, महिला प्रकोष्ठ संभागीय अध्यक्ष त्रिवेणी बढ़ाई आदि ने स्वागत किया। हैलिपेड से मुख्यमंत्री का काफिला सीधे मां रामचंडी मंदिर परिसर में मां का दर्शन करने पहुंचा जहां मुख्यमंत्री एवं अतिथियों द्वारा माँ रामचंडी की विशेष पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़वासियों के लिये सुख समृद्धि की कामना की।
प्रतिवर्ष आश्विन शुक्ल पक्ष चतुर्दशी के दिन मनाया जाने वाला मां रामचंडी दिवस के अवसर पर देवी माँ का दर्शन करने श्रद्धालुओं का ताँता लगा रहा। रामचंडी दिवस को लेकर समाज जनों द्वारा काफी दिनों से तैयारी की जा रही थी। आज समाज के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। इस दिन महाभण्डारा में मां का भोग प्रसाद के रूप में भक्तों ने ग्रहण किया। भंडारा में बसना आंचलिक सभा के समस्त शाखा सभा का विशेष सहयोग रहा। युवा प्रकोष्ठ द्वारा पेयजल एवं पार्किंग व्यवस्था में अपना अमूल्य योगदान दिया। आयोजन में युवा प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ, कर्मचारी प्रकोष्ठ एवं व्यापारी प्रकोष्ठ ने विशेष सहयोग प्रदान किया गया। सम्मेलन में प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन सचिव ललित साहू ने एवं आभार व्यक्त रामचंडी मंदिर संचालन समिति अध्यक्ष चंद्रकांत भोई ने की। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी कमलेश साहू ने दी
सरायपाली -/ कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने सरायपाली के कन्या छात्रावास, स्कूल, अस्पताल एवं छात्रावास का लिया जायजा
सरायपाली -/ कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने सरायपाली के कन्या छात्रावास, स्कूल, अस्पताल एवं छात्रावास का लिया जायजा
महासमुंद 16 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज सरायपाली विकासखण्ड अंतर्गत कन्या छात्रावास, स्कूल, हॉस्पिटल एवं निर्माणाधीन आदिवासी छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कन्या छात्रावास में छात्राओं से बातचीत कर उनकी समस्याओं और जरूरतों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने छात्राओं के लिए भोजन, पानी और स्वच्छता की स्थिति की समीक्षा की। छात्राओं से पढ़ाई और अन्य सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया। स्कूल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति और कक्षाओं का अवलोकन किया। स्कूल में शिक्षा के स्तर और अन्य गतिविधियों को पाठ्यक्रम में शामिल करने के निर्देश दिए।
इसी तरह उन्होंने 100 बिस्तर अस्पताल की सुविधाओं का जायजा लिया। जहां चिकित्सा सुविधाओं और दवाओं की उपलब्धता की जांच की। डॉक्टरों और स्टाफ से रोगियों के इलाज और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए। निर्माणाधीन आदिवासी हॉस्टल के निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ठेकेदार और अधिकारियों को समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने सरायपाली गौरव पथ के निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने निर्माण की धीमी प्रक्रिया पर नाराजगी जताते हुए समय-सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी तरह की कमी को तत्काल दूर किया जाए और नियमित निगरानी रखी जाए ताकि सुविधाओं में सुधार हो सके और बेहतर सेवाएं मिलें। इस दौरान एसडीएम सरायपाली सुश्री नम्रता चौबे, जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, तहसीलदार श्रीधर पंडा एवं संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।