LATEST ARTICLES

बसना :- रोहिना मे अवैध धान खपाने की सुचना पर तहसीलदार एवं उनके संयुक्त टीम ने की कार्यवाही

बसना :- रोहिना मे अवैध धान खपाने की सुचना पर तहसीलदार एवं उनके संयुक्त टीम ने की कार्यवाही

बसना

महासमुंद जिले क़े बसना ब्लाक अंतर्गत धान के अवैध परिवहन रोकने में लगातार कार्यवाही की जा रही है 19 की रात रोहिना मे अवैध धान को खपाने कोचीया द्वारा अवैध परिवहन की सुचना पर कार्यवाही किया गया टीम क़े पहुंचने क़े पहले ही माजदा वाहन से धान क़े बोरियो को खाली करवा दिया गया था कुछ बोरे बचे थे वाहन और धान को जप्त कर कार्यवाही किया गया है टीम द्वारा बताया गया की लगभग 200 बोरी धान था रोहिना क़े तारा चंद क़े यहां खाली हो रहा था सरायपाली क़े सोनू अग्रवाल के वाहन होना बयाया गया!

सरायपाली / स्कूलो मे बच्चों क़े साथ मारपीट का सिलसिला थमने का नाम नहीं लें रहा है एक और मामले की शिकायत!

सरायपाली / स्कूलो मे बच्चों क़े साथ मारपीट का सिलसिला थमने का नाम नहीं लें रहा है एक और मामले की शिकायत!

महासमुंद जिले के सरायपाली विकास खण्ड अंतर्गत आत्मा नन्द स्कूल मे एक विधार्थी क़े साथ मारपीट की घटना सामने आई है शिकायत कर्ता संगीता पंडा ने मामले की लिखित शिकायत कर जाँच कार्यवाही की मांग की है लेकिन शिकायत क़े बाद कोई जाँच कार्यवाही नहीं होने से पालक नाराज है घटना 11 नवंबर की है शिकायत क़े अनुसार शिकायत के अनुसार पालक श्रीमती संगीता पंडा ने बताया की उसके बच्चे के साथ सरायपाली क़े आत्मानंद स्कूल मे पदस्थ शिक्षक सोभा राम भोई द्वारा

बाल को खींच कर मुक्के से पिटाई किया गया है घटना क़े बाद बच्चे को अस्पताल मे भर्ती कराना पड़ छात्र क़े माँ क़े अनुसार बच्चा अभी भारी डरा सहमा हुवा है एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित है मामले जाँच कार्यवाही की मांग की गई है सरायपाली ब्लाक अंतर्गत स्कूलो मे बच्चे की पिटाई का यह पहला मामला नहीं है इसके पहलें भी ऐसे मामले सामने आ चुके है और कुछ मामलो मे सख्त कार्यवाही भी हुई है! मामले मे सरायपाली ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रकाश मांझी को फोन करने पर काट दिए!

बसना -/ 879 कट्टा धान जब्ती के पश्चात अधिकारियो से बदसलुकी और दुर्व्यवहार करने पर जेल भेजने की कारवाई!

बसना -/ 879 कट्टा धान जब्ती के पश्चात अधिकारियो से बदसलुकी और दुर्व्यवहार करने पर जेल भेजने की कारवाई!

महासमुंद 15 नवंबर 2024/ बसना अनुविभागीय अधिकारी श्री मनोज खांडे के निर्देशन में कल देर रात बसना के ग्राम अंकोरी मे विशाल गजेंद्र और जगदीश सिदार के घर मे क्रमशः 479 और 400 कट्टा धान के अवैध भंडारण पर सख्ती बरतते हुए कुल 879 कट्टा धान जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत करावाई किया गया।अधिकारियों को सूचना मिली थी कि अंकोरी के विशाल गजेंद्र और जगदीश सिदार के घर मे बिना पर्याप्त दस्तावेज के धान का भंडारण किया गया है। तत्पश्चात राजस्व की टीम ने छापामार कारवाई की और दस्तावेज मांगे, परंतु पर्याप्त दस्तावेज प्रस्तुत करने में असमर्थ रहे।
इस मामले में प्रशासन द्वारा धान को जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत करवाई कर जब्त किया गया था।

कारवाई के पश्चात जाँच मे गए अधिकारियो के साथ विशाल गजेंद्र द्वारा बदसलुकी और दुर्व्यवहार किया गया साथ ही देख लेने की धमकी भी दी गई। उक्त कृत्य के चलते अनुविभागीय अधिकारी श्री मनोज खांडे द्वारा कार्रवाई करते हुए विशाल गजेंद्र को जेल भेजा गया।

ज्ञात है कि कलेक्टर श्री विनय लंगेह के निर्देश पर अवैध परिवहन और भण्डारण पर लगातार सख्ती से कारवाई की जा रही है।और जांच में दोषी पाए जाने वालों पर उचित कार्रवाई की जा रही है।
कार्रवाई मे अनुविभागीय अधिकारी श्री मनोज खांडे,तहसीलदार ममता ठाकुर फ़ूड इंस्पेक्टर, मंडी उपनिरीक्षक,पटवारी मौजूद थे।
उल्लेखित है कि प्रशासन द्वारा पहले दिन ही सरायपाली, पिथौरा मे बड़ी कारवाई की गई है। जिसमे ट्रक मे अवैध परिवहन करते और 1000 कट्टा धान का भण्डारण किया गया था। जिसे जप्त किया गया।।

बसना / फर्जी तरिके से विवाह कर सोने चांदी के गहना एवं नगदी रकम की ठगी करने वाले महिला सहित 04 आरोपीयों को किया गया गिरफ्तार

बसना / फर्जी तरिके से विवाह कर सोने चांदी के गहना एवं नगदी रकम की ठगी करने वाले महिला सहित 04 आरोपीयों को किया गया गिरफ्तार

 

महासमुन्द पुलिस को फर्जी तरिके से विवाह कर ठगी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने में मिली सफलता। चैकी भवरपुर थाना बसना के द्वारा शादी कर सोने चांदी के गहना एवं नगदी रकम की ठगी करने वाले महिला सहित 04 आरोपीयों को किया गया गिरफ्तार

⚜️ *प्रार्थी के साथ गलत नाम पता बताकर किये थे विवाह, दुल्हन द्वारा लेकर भागे गये गहने एवं मोबाईल फोन किया गया बरामद। नक्सल प्रभावित जिले के अंदरूनी गांव में छुपे हुए थे 02 आरोपी।

घटना का विवरण इस प्रकार है कि पैसा लुटने के नियत से दुल्हन और उसके साथियों के द्वारा साजिस के तहत ममता पटेल छद्म नाम के साथ प्र्रार्थी के साथ विवाह तय कराकर आरोपियों के द्वारा प्लानिंग के तहत 25 फरवरी 2024 को राधा स्वामी मंदिर सुहेला उडीसा मंे प्रार्थी एवं ममता पटेल का फर्जी शादी कराया गया। शादी कराने के एवज में प्रार्थी से तीन लाख रूपये लिया गया। शादी के पश्चात आरोपिया, ममता पटेल नाम की दुल्हन बनकर प्रार्थी के घर आयी और मौका देखकर उपहार स्वरूप मिले सोने का लाकेट एवं चांदी का मंगलसुत्र , चांदी का पायल , एक मोबाईल फोन, कुल कीमती 70,000 रूपये को लेकर भाग जाने की लिखित आवेदन पर चैकी भंवरपुर में थाना बसना में नम्बरी अपराध धारा 419,420,406,34 भादवि का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।

*विवेचना दौरान पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों का पता तलाश में तकनिकी सहायता लिया गया उडीसा एवं छत्तीसगढ के कई संभावित जगहों पर छापे मारी कि गई । मास्टर माइंड आरोपी (01) गुप्ता सुनानी उर्फ राकेश पिता अनामा सुनानी साकिन ग्राम डुगरीगुडा थाना बेलपाडा जिला बलांगिर उडिसा (02) दुल्हन ममता सराफ उर्फ ममता पटेल (छद्म) पिता पुर्णा बाघ उम्र 30 साल साकिन डोंगरीगुडा थाना बेलपाडा जिला बलांगिर उडिसा को 12/11/24 को खपराकोल बलांगीर नक्सल प्रभावित इलाके में छुपे हुये थे जिन्हे पुलिस अभिरक्षा में लेकर चैकी भंवरपुर लाया गया पूछताछ उपरांत आरोपी गुप्ता सुनानी उर्फ राकेश से मोबाईल फोन एवं ममता बाघ उर्फ ममता पटेल के द्वारा पेश करने पर पहने हुये सोने एवं चांदी के गहनों को जप्त कर चैकी भवरपुर थाना बसना में 419,420,406,34 भादवि के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया गया। प्रकरण मंे विवेचना के दौरान अन्य 02 साथी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ह। तथा सभी आरोपीयों के पुराने रिकार्ड खंघाले जा रहे है जप्त संपत्ति:-
*01- सोने का लाकेट एवं चांदी का मंगलसुत्र , चांदी का पायल , एक मोबाईल फोन कुल कीमती 70,000 रूपये

*गिरफ्तार आरोपीः-*
*01-* गुप्ता सुनानी उर्फ राकेश पिता अनामा सुनानी साकिन ग्राम डुगरीगुडा थाना बेलपाडा जिला बलांगिर
उडिसा
*02-* ममता सराफ उर्फ ममता पटेल (छद्म) पिता पुर्णा बाघ उम्र 30 साल साकिन डोंगरीगुडा थाना
बेलपाडा जिला बलांगिर उडिसा
*03-* सुदामा पटेल पिता बरत राम पटेल उम्र 60 साल निवासी ग्राम बडेगोटला थाना सारंगढ जिला सारगढ
*04-* गोरखनाथ दास पिता उदराज दास उम्र 40 साल साकिन ग्राम झिलाापाली जिला झारसुकडा *यह संपूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा की गई ।

महासमुन्द / जादू-टोना के शंका पर घटना को दिया अंजाम पुलिस के द्वारा ग्राम रायमुडा, पटेवा मे हुये कत्ल का खुलासा।

महासमुन्द / जादू-टोना के शंका पर घटना को दिया अंजाम पुलिस के द्वारा ग्राम रायमुडा, पटेवा मे हुये कत्ल का खुलासा।

 

महासमुन्द पुलिस के द्वारा ग्राम रायमुडा, पटेवा मे हुये कत्ल का खुलासा। थाना पटेवा पुलिस के द्वारा मृतिका खीरबाई उर्फ राजकुमारी पटेल की हत्या करने वाला 01 आरोपी को किया गया गिरफ्तार ।

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया आरती निषाद पति ओमकार निषाद उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम भोथली थाना अम्लेश्वर जिला दुर्ग की रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 28.10.2024 के रात्रि 10.30 बजे से दिनांक 29.10.2024 के रात्रि 01.30 बजे के मध्य प्रार्थिया की मां खीरबाई उर्फ राजकुमारी पटेल को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से गला में प्राणघातक हमला कर हत्या कर दिया है । प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना पटेवा में मर्ग धारा 194 BNSS व अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 103(1) BNS पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया है ।

*पुलिस की टीम के द्वारा प्रकरण के अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबीर लगाया गया था कि दिनांक 12.11.2024 को मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर गवाहो के समक्ष आरोपी जीतराम निर्मलकर पिता रामनारायण निर्मलकर उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम झाखरमुड़ा थाना पटेवा जिला महासमुंद से पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया, जो बताया कि मृतिका खीरबाई उर्फ राजकुमारी पटेल आरोपी को आए दिन गाली गलौच करती थी व आरोपी द्वारा अपने बच्चो के लिए मृतिका के दुकान से जब भी सामान खरीद कर घर ले जाता था तो आरोपी के बच्चे का तबियत खराब हो जाता था, इसी बात को लेकर आरोपी जीतराम निर्मलकर मृतिका खीरबाई उर्फ राजकुमारी पटेल मेरे बच्चो पर जादू-टोना करती है, शंका पर आरोपी द्वारा दिनांक घटना को खीरबाई उर्फ राजकुमारी पटेल की हत्या करना स्वीकार किया तथा घटना कारित करने में प्रयुक्त एक लोहे का धारदार कत्तल को आरोपी द्वारा अपने घर में छुपाकर रखा था जिसे निकालकर पेश करने पर मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया तथा घटना दिनांक को हत्या करने के बाद मृतिका के घर से उठाकर ले गये वीवो कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल को जप्त कर थाना पटेवा में अपराध धारा 103(1) BNS के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया।

जप्त सामग्री:-

01-एक नग लोहे का धारदार कत्तल*
*02- एक नग विवो मोबाईल कीमती 10000 रूपये। गिरफ्तार आरोपी:- 01. जीतराम निर्मलकर पिता रामनारायण निर्मलकर उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम झाखरमुड़ा थाना पटेवा जिला महासमुंद सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा की गई ।

सरायपाली -/ रबी फसल में धान की खेती पर लगाई रोक तो होगा चक्काजाम – संजय चौधरी

सरायपाली -/ रबी फसल में धान की खेती पर लगाई रोक
तो होगा चक्काजाम – संजय चौधरी

युवा नेता संजय चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर रबी फसल में धान की खेती न करने महासमुंद कलेक्टर के द्वारा मुनादी कराने के आदेश पर विरोध जताया एवं आदेश को निशर्त वापस लेने की मांग की है

महासमुंद कलेक्टर द्वारा 28/10/2024 फसल विविधीकरण एवं जल संरक्षण का कारण बताते हुए रबी फसल में धान न लगाने के जिले के सभी अनुविभागीय,अधिकारियों,तहसीलदारों,जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी को मुनादी कराने के लिए आदेश जारी किया है,

चौधरी ने कहा कि
भाजपा सरकार हमेशा से ही किसान विरोधी सरकार रही है
किसान गांजा या अफीम की खेती नहीं करते हैं कि उन्हें अब खेती के लिये भी अनुमति लेनी पड़े धान उगाने पर भी सरकार अगर प्रतिबंध लगायेगी तो किसान कहां जायेंगे ?”
सरकार के फ़ैसले से बिफरे हुये हैं.
उनका कहना है कि छत्तीसगढ़ में पहले ही किसान लगातार आत्महत्या कर रहे हैं. ऐसे में सरकार का यह निर्णय किसानों को मौत के मुंह में धकेलने की तरह है,
सरकार औद्योगिक घरानों को तो हज़ार-हज़ार फीट गहरे बोरवेल करके भूजल दे रही है लेकिन किसानों के नाम पर सरकार को पानी की कमी का रोना आने लगता है।
छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है और छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में धान की पैदावार सबसे अधिक होती है
जमीन में दलहन, तिलहन और गेंहू जैसे अन्य फसल लगाने से फसलों में उत्पादन कम होता है. साथ ही इससे मजदूरों की समस्या और आर्थिक रूप से किसानों पर भार बढ़ेगा।

कोटवार गांवों में रबी फसल में धान की खेती नहीं करने की मुनादी कर रहे हैं और धान की फसल लगाने पर कृषि विभाग के अधिकारी धान की खेती नहीं करने एवं बिजली विभाग के अधिकारी बिजली काटने की धमकी देते घूम रहे हैं. इन सबके बीच सरकार को पानी पी-पीकर कोसते किसान फिलहाल सड़कों पर उतरने की तैयारी में है।

जोंक परियोजना को लेकर शासन प्रशासन काम करें तो पिथौरा बसना सरायपाली जल संकट की समस्या लगभग खत्म जाएगी।
जलस्तर को बढ़ाने के लिए सभी बैराज, एनीकट, जलाशयों एवं अन्य अधोसंरचना का सर्वे कराकर मरम्मत योग्य कार्यों को शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की जिससे कि जलस्तर बढ़ सके।

इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कलेक्टर महोदय से निवेदन करते है कि निशर्त वापस लेने की मांग करते हैं,किसानों को रवि फसल में धान की फसल लेने से रोका गया तो उग्र आंदोलन NH 53 पर चक्काजाम किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।

महासमुंद / धान क़े जगह अन्य फसल लेने मुनादी क़े आदेश,भुजल की स्थिति चिंताजनक अंधा धुन दोहन से स्थिति बेहद खराब

महासमुंद / धान क़े जगह अन्य फसल लेने मुनादी क़े आदेश,भुजल की स्थिति चिंताजनक अंधा धुन दोहन से स्थिति बेहद खराब

महासमुंद जिले क़े चारो ब्लाक क़े भुजल की स्थिति बेहद खराब है इस संबंध मे कलेक्टर ने आदेश जारी कर गर्मी मे धान की जगहे अन्य फ़सल लेने क़े लिए बढ़ावा देने कहा गया है

जिला महासमुंद में विगत वर्ष रबी 2023-24 में 35120.
40 हेक्टर में ग्रीष्मकालीन धान की खेती की गई थी। जिसके स्थान पर गेहूं, मक्का, रागी,
दलहन, तिलहन एवं सब्जी जैसी फसले लेने महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले में
विकासखण्ड महासमुंद, बागबाहरा, पिथौरा, बसना एवं सरायपाली में घटते हुए जल स्तर की
दृष्टि से सेमीक्रिटिकल स्टेज में आ गये है। भूमिगत जल का अधिकांश भाग ग्रीष्मकालीन धान हेतु अंधाधुंध दोहन किया जाता
है, जिससे भविष्य में जल संकट की स्थिति निर्मित होगी। राज्य एवं जिला स्तर पर इस दिशा में
ग्रीष्मकालीन धान को हतोत्साहित कर गेहूं, मक्का, रागी, दलहन, तिलहन एवं सब्जी जैसी फसले
लेने हेतु कार्ययोजना तैयार कर क्रियान्वयन की समीक्षा की जा रही है। कृषि उद्यानिकी, पंचायत
विभाग के अधिकारी / कर्मचारियों के साथ ग्राम पंचायत के जन प्रतिनिधियों के सक्रिय सहभागिता
से इस कार्य में आशातीत सफलता प्राप्त की जा सकती है।
इस परिपेक्ष्य में कृषको के मध्य ग्रीष्मकालीन धान के स्थान पर गेहूं, मक्का, रागी.
दलहन, तिलहन एवं सब्जी जैसी फसले लेने हेतु अपने अधीनस्थ अमले के द्वारा प्रत्येक ग्राम के
कोटवार से मुनादी कराना निर्देशित करने का कष्ट करेंगे

महासमुंद बसना / 90 लाख क़े घोटाले मे खरीदी प्रभारी फरार तलाश कर रही है भंवरपुर पुलिस आरोपी लगातार बदल रहा है ठीकाना!

महासमुंद बसना / 90 लाख क़े घोटाले मे खरीदी प्रभारी फरार तलाश कर रही है भंवरपुर पुलिस आरोपी लगातार बदल रहा है ठीकाना!

महासमुंद जिले क़े चर्चित घोटाला काण्ड मे एफआईआर क़े बाद टांगा पासा खरीदी प्रभारी जन्मजय चौधरी फरार है निलंबित तो पहले ही कर दिया गया था लेकिन बसना के भंवरपुर चौकी मे जन्मजय चौधरी क़े खिलाप विभागीय एफआईआर दर्ज होने क़े बाद जन्म चौधरी निवासी बिरेनडबरी फरार है भंवरपुर पुलिस 90 लाख क़े घोटाले के आरोपी को घर और ठिकानो पर पता कर रही है लेकिन आरोपी जन्मजय चौधरी पुलिस क़े हाथ अभी तक नहीं चढ़  पाया है सूत्र बताते है की आरोपी क़े खिलाप कई अन्य थाना मे मेल कर पतासाजी किया जा रहा है इधर आस पास क़े ग्रामीण नाम नहीं बताने पर कहते है की घोटाले का आरोपी अपने निवास बिरेनडबरी मे ही छिपा बैठा है जैसे ही पुलिस की टीम आता है गुप्त स्थान पर छिप जाता है, भंवरपुर पुलिस घर क़े साथ साथ उनके अन्य ठीकानो पर भी तलाश मे जुटी है, बता दें की जन्म जय चौधरी पर 90 लाख से भी ज्यादा घोटाला कर सरकार को आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया है!

बसना भंवरपुर क़े पियक्कड गुरूजी को निलंबित करने का प्रस्ताव शराब पीकर नशे की हालत मे पंहुचा था स्कूल दैनिक भास्कर मे खबर लगने क़े बाद हुई कार्रवाही इसके पहले बचते आ रहा था शिक्षक!

बसना भंवरपुर क़े पियक्कड गुरूजी को निलंबित करने का प्रस्ताव शराब पीकर नशे की हालत मे पंहुचा था स्कूल दैनिक भास्कर मे खबर लगने क़े बाद हुई कार्रवाही इसके पहले बचते आ रहा था शिक्षक!

महासमुंद जिले क़े बसना ब्लॉक अंतर्गत ग्राम भंवरपुर क़े स्वामी आत्मा नन्द विद्यालय क़े पियककड़ शिक्षक को निलंबित करने का प्रस्ताव जारी कर दिया गया है बता दें की शराबी शिक्षक क़े खिलाप इसके पहलें भी शराब क़े मामले मे ब्लॉक शिक्षा अधिकारी क़े पास शिकायत पंहुचा था लेकिन शराबी शिक्षक क़े खिलाप कार्यवाही करने के बजाय विभाग शिक्षक को बचा रहा था पर इस बार ऐसा नहीं हुवा भंवरपुर मे शराबी शिक्षक शौकत अली द्वारा मंगल वार क़े दिन शराब क़े नशे मे पंहुचा वही दैनिक भास्कर क़े रिपोर्टर हेमन्त वैष्णव सहित अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल, सांसद प्रति निधि जीतू वैष्णव सहित स्कूल क़े

पदाधिकारीयों ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जे आर डहरिया को सुचना दिया जिसके बाद शराबी शिक्षक को डॉक्टरी मुलायजा भी कराया गया, स्कूल मे चर्चा था की पिछले बार की तरह इस बार भी शराबी शिक्षक बच जाएगा लेकिन दैनिक भास्कर मे खबर लगने क़े बाद यह बड़ी कार्यवाही हुई है बता दें की शराबी शिक्षक क़े एक भाई शिक्षक है और घटना के दिन दैनिक भास्कर क़े बसना क़े रिपोर्टर सहित अन्य साथी पत्रकारो को घुस देकर खबर को दबाने का भरपूर प्रयास किया गया लेकिन ऐसा नहीं हो पाया दैनिक भास्कर ने खबर प्रमुखता क़े साथ प्रकाशित किया जिसका परिणाम आज सामने है शराबी शिक्षक को निलंबित किया जा रहा है हमारे पाठको को बता दें की यह खबर लगने क़े बाद कई गाँव से इस तरह की शिकायत आ रहा है की हमारे गाँव का गुरूजी भी ऐसे करता है वैसे जल्द ही इन पियककड़ गुरूजी का खुलासा करना है

महासमुंद और रायपुर क्षेत्र में घूम-घूम कर करते थे मोटर सायकल की चोरी। थाना पटेवा,पिथौरा,साकरा एवं साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही

महासमुंद और रायपुर क्षेत्र में घूम-घूम कर करते थे मोटर सायकल की चोरी। थाना पटेवा,पिथौरा,साकरा एवं साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 13 10 2024 को प्रार्थी हिमसागर दास ग्राम पारसमणी चौक सांकरा जिला महासमुंद थाना सांकरा में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 12.10.24 को शाम को दुर्गा पूजा करने अपने मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस सीजी 06 बीबी 0896 से श्याम नगर दुर्गा पूजा करने गया था पूजा कर वापस आकर देखा तो गाड़ी जहां पर खड़ी किया था वहां पर नहीं था आस पास पता किया किंतु पता नहीं चला कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सकरा में अपराध क्रमांक 136/24 धारा 303(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।

*प्रकरण विवेचना दौरान दिनांक 20.10.24 को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति संदिग्ध मोटरसाइकिल में सवार होकर पिथौरा से बसना की ओर जा रहे हैं जिन्हें पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर रोक कर रखे मोटरसाइकिल के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त मोटर सायकल का अपने पास किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं होना बताए। जिससे पुलिस टीम शंका के आधार पर पूछताछ करने पर मोटरसाइकिल को प्रेस वाणी चौक के पास से दशहरा के दिन दुर्गा पंडाल के सामने से चोरी करना बताएं जिसके चेचिस नंबर व इंजन नंबर का मिलान करने पर उक्त मोटर सायकल सांकरा के पारसवाणी चौक के पास से ही चोरी किया गया मोटरसाइकिल चोरी का होना पाया गया। आरोपी के कब्जे 01 नग मोटर सायकल क्रमांक CG 06 BB 0896 को जप्त किया गया तथा आरोपियों का अपराधिक प्रवृत्ति के नजर आने से आरोपियों को पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ करने पर साकरा, सरायपाली, तुमगांव व रायपुर से मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किये। चोरी किए गए अन्य मोटरसाइकिल को आरोपियों के द्वारा अपने-अपने घरों में ग्राम गोपालपुर थाना पिथौरा जिला महासमुंद में रखना बताएं आरोपी चमन कमर के कब्जे से उसके घर से 03 नग

मोटरसाइकिल तथा आरोपी भोज राम भोजराज बरिहा से 02 नग मोटरसाइकिल अपने घर में छुपा कर रखना बताए। जिसे पुलिस के द्वारा आरोपियों के घर व उनके पास से कुल 06 नग मोटर सायकल कीमती 135000 रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना सांकरा में अपराध धारा 303(2) BNS के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया। गिरफ्तार आरोपी 01. चमन कंवर पिता नित्यानंद कंवर उम्र 19 साल पता गोपालपुर थाना पिथौरा जिला महासमुंद

भोजराज बारिहा पिता राजकुमार बारिहा उम्र 22 साल पता गोपालपुर थाना पिथौरा जिला महासमुंद