महासमुंद सांकरा / नौकरी दिलाने के नाम से धोखाधडी जिला बलौदाबाजार के आरोपी राजेश पटेल के खिलाप 420 के तहत एफआईआर दर्ज!
सांकरा का निवासी लोकेश सेन के अनुसार बस स्टेण्ड सांकरा में मेरा युवराज सेलुन दुकान है दिनांक 04.12.2023 को ग्राम नगेडा निवासी राजेश पटेल मेरे सेलुन दुकान में आकर मुझे बोला कि मै क्लीक माइक्रोफायनेंस कंपनी में एजेंट के पद पर लगा दुंगा अमानत के रुप में 91000 रुपये आपको जमा करना पडेगा राजेश के कहने पर तीन किस्त में फोन पे के माध्यम से जमा किया जो आज दिनांक तक नही एजेंट का काम दिलाया और नही पैसा वापस किया जिसके खिलाफ कार्यवाही हेतु एक लिखित आवेदन पेश करता हूं । आवेदन नकल जैल है-प्रति थाना प्रभारी महोदय थाना सांकरा जिला महासमुंद छ0ग0 विषय क्लीक माइक्रोफायनेंस कंपनी में एजेंट के पद पर लगाने के नाम पर पैसा लेकर ठगी करने के संबंध में।
महोदय सनम्र निवेदन है कि मै लोकेश सेन पिता पुरंधर सेन उम्र 28 साल साकिन सांकरा का निवासी हूं सांकरा के बस स्टेण्ड के पास सेलुन दुकान चलाता हूं । जो कि नगेडा निवासी राजेश पटेल पिता अमृत पटेल साकिन नगेडा थाना राजादेवरी जिला बलौदाबाजार का दिनांक 04.12.2023 को मेरे सेलुन दुकान में आकर मुझे बोला कि मै आपको क्लीक माइक्रोफायनेंस कंपनी में एजेंट के पद पर नौकरी लगवा दुंगा कहकर उसके लिए आपको अमानत के तौर पर नगद 21000 रुपये वर्तमान में मेरे पास जमा करना पडेगा राजेश पटैल के कहने पर मै उसके फोन पे मोबाईल नंबर 7772984193 के माध्यम से राजेश पटेल की पत्नि मेमबाई पटेल के खाता नंबर 77090030050 पर फोन पे के माध्यम से 21000 रुपये दिनांक 04.12.2023 को मै जमा कर दिया पैसा जमा करने के बाद राजेश पटेल अपने मोबाईल नंबर 7772984193 से मेरे मोबाईल नंबर 6260921877 से लगातार मुझसे बात करता था और मुझे बोलता था कि अभी आईडी नही तैयार हुआ है जिस दिन से तैयार हो जायेगा उस दिन से आपका एजेंट के पद पर नियुक्ति हो जाएगी दिनांक 20.12.2023 को मै उसके घर ग्राम नगेडा गया जहां राजेश पटेल अपने घर में मुझे मिला जो मुझे फिर से बोला कि अभी आपको 70000 रुपये और जमा करना पडेगा मुझे एक सादे
रजिस्ट्रर में लिखकर स्कीम के संबंध में मुझे लिखकर बताया और उक्त् रजिस्ट्रर में अपना हस्ताक्षर किया और बोला कि आपके द्वारा 70000 रुपये जमा करने के बाद दुसरे दिन आपको 70000 रुपये मुल व 5000 रुपये कंपनी की तरफ से प्रोत्साहन राशि कुल 75000 रुपये आपके खाते में ट्रांसफर हो जाएगा कहने पर दिनांक 20.12.2023 को मै 35000 रुपये मोबाईल नंबर 7772984193 के माध्यम से राजेश पटेल की पत्नि मेमबाई पटेल के खाता नंबर 77090030050 पर फोन पे के माध्यम से जमा किया दिनांक 21.12.2023 को पुन: 35000 रुपये फिर से उसी मोबाईल नंबर व खाता नंबर पर जमा किया इस तरह मेरे द्वारा कुल रकम 91000 रुपये राजेश पटेल को दिया हूं । और राजेश पटेल मुझे बोला कि सप्ताह में दो तीन दिन कंपनी के पैसा वसुलने का काम करना पडेगा कंपनी की तरफ से आपको प्रतिमाह 12630 रुपये वेतन के तौर पर मिलेगा मेरे द्वारा 70000 रुपये जमा करने के बाद राजेश पटैल द्वारा बोला गया था कि दुसरे दिन आपके खाते में 75000 रुपये आ जाएगा दिनांक 22.12.203 को मेरे खाते में पैसा वापस नही आया तब मै अपने पिता पुरंधर सेन के साथ राजेश पटेल के घर ग्राम नगेडा गये जहां
राजेश पटेल अपने घर पर मिला जिससे मै बोला कि आप बोले थे कि मै दुसरे दिन आपके खाते मे पैसा आ जाएगा बोले थे जो अभी तक मेरे खाते में पैसा नही आया है तब राजेश पटेल मुझे बोला कि अभी बैंक से पैसा निकाल कर आपका पैसा वापस कर देता हूं घर से भाग थोडी न जा रहा हूं बोला जो मुझे पैसा वापस नही दिया राजेश पटैल दिनांक 22.12.2023 से पैसा वापस करने में आना कानी कर रहा है राजेश पटेल एजेंट के पद पर लगाने के नाम पर मुझसे 91000 रुपया लिया है जो आज दिनांक तक एजेंट के पद पर नियुक्ति नही कराया है और मेरे साथ धोखाधडी किया है जिसके खिलाफ एक लिखित आवेदन पेश करता हूं कार्यवाही चाहता हूं । मामले मे सांकरा थाने मे आरोपी राजेश पटेल के खिलाप एफआईआर दर्ज कर विवेचना मे लिया है!