शराब के अवैध परिवहन पर आबकारी विभाग पिथौरा जिला-महासमुंद की कार्रवाईपिथौरा / नाकाबंदी कर ढाबा संचालक से 100 पौवा देशी प्लेन और गोवा शराब सहित 01 मोटर सायकल जप्त लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर कलेक्टर महासमुंद प्रभात मलिक के निर्देश पर आबकारी विभाग की सघन जाँच एवं तलाशी कार्रवाई जारी
दिनांक 12/04/2024 को मुखबिर सूचना के आधार पर आबकारी टीम पिथौरा द्वारा पिथौरा-पलसापाली रोड पर नाका लगा कर तलाशी लिये जाने पर आरोपी_धीरज कुमार गिरी उम्र_ 25 वर्ष, साकिन_गिरीढाबा, जामपाली
के वाहन में रखे बोरी से 80 पाव देशी प्लेन शराब और 20 पाव गोवा शराब, कुल 100 पाव कुल मात्रा _18 लीटर क़ीमत_9800/-
बरामद होने पर उक्त मदिरा तथा एक बिना नम्बर वाली मोटर सायकल CD Deluxe कीमत =40000 रु कुल कीमत _49800/- को कब्जे आबकारी लिया गया तथा आरोपी के विरुद्ध धारा 34(1) (क ) 34(2) , 59-क आब. एक्ट के तहत गैर जमानती प्रकरण कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया।
उक्त सम्पूर्ण कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी उत्तम बुद्ध भारद्वाज के नेतृत्व में की गयी जिसमें नगर सैनिक बाल कृष्ण प्रधान, प्रदीप प्रधान तथा वाहन चालक संतू का विशेष योगदान रहा।