Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img

आचार संहिता उल्लंघन पर चुनाव आयोग का एक्शन, चार लाख से अधिक बैनर पोस्टरों को हटाया; यहां आप भी दे सकते हैं शिकायत

आचार संहिता उल्लंघन पर चुनाव आयोग का एक्शन, चार लाख से अधिक बैनर पोस्टरों को हटाया; यहां आप भी दे सकते हैं शिकायत
छत्तीसगढ़ में आचार संहिता उल्लंघन के खिलाफ चुनाव आयोग ने कार्रवाई तेज कर दी है। अंतरराज्यीय सीमाओं पर चौकी बना निगरानी की जा रही है। खास बात यह है कि अंतरराज्यीय सीमाओं पर स्थित चौकियों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी नजर रखी जा रही है। आयोग 30 करोड़ से अधिक की संपत्ति, नकदी और अन्य सामान जब्त कर चुका है।

यह आंकड़ा 16 मार्च से एक अप्रैल तक का है। छत्तीसगढ़ में अब तक आचार संहिता की कुल 217 शिकायतें मिल चुकी हैं। सी-विजिल एप के माध्यम से ये शिकायतें की गई हैं। चुनाव आयोग ने 149 शिकायतों पर एक्शन लिया है। इस बीच आयोग ने चार लाख से ज्यादा बैनर-पोस्टरों को हटाया है। वहीं कोई भी व्यक्ति सी-विजिल एप के माध्यम से आचार संहिता उल्लघंन की शिकायत दे सकता है।

चुनाव आयोग द्वारा की गई कार्रवाई
प्रकरण
कुल कार्रवाई
बैनर 68,533
पोस्टर 1,10,465
वाल राइटिंग 1,34,698
अन्य 86,908
कुल 4,00,604
जब्त किया गया सामान
प्रकरण कीमत
नकदी 9.11 करोड़
शराब 0.56 करोड़
मादक पदार्थ 1.6 करोड़
कीमत धातु 1.64 करोड़
अन्य सामान 17.58 करोड़
जब्त सामान की कीमत 30.47 करोड़

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन

देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन बुधवार की शाम को हो गया....