Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img

छत्तीसगढ़ -: लड़की के प्यार मे 2 जिगरी दोस्त, अंत 11 वी की छात्र की हत्या तक पंहुचा अंजाम, रेत मे दफन मिला शव!

छत्तीसगढ़ के बालोद में 23 मार्च को मोंगरी नदी के किनारे रेत से एक लाश मिली. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि यह लाश 16 साल के एक लड़के की है जो दो दिनों से लापता था. इस लड़के की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया और जांच की शुरुआत की. इस केस की तफ्तीश में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक आरोपी नाबालिग है जबकि दूसरा आरोपी बालिग है. पुलिस ने जांच के बाद खुलासा किया है कि एक ही लड़की से दोनों नाबालिग लड़के प्यार करते थे. जिसकी वजह से गुस्से में आकर दूसरे नाबालिग ने अपने तीसरे साथी के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया. रविवार को पुलिस ने इसका खुलासा किया है.एक ही लड़की से प्यार की वजह से मर्डर: नाबालिग लड़के का मर्डर करने वाले उसके नाबालिग दोस्त ने पुलिस को बताया कि जिस लड़के की उसने हत्या की है. वह उसका जिगरी दोस्त था और वह पढ़ाई में उससे बहुत अच्छा था. उसने कहा कि हम दोनों की दोस्ती लंबी समय से चली आ रही थी. लेकिन एक ही लड़की से हम दोनों प्यार करते थे. इस वजह से हमारे और उसके बीच विवाद हुआ और मैंने उसके मर्डर का प्लान बना लिया फिर अपने तीसरे दोस्त के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. इस केस में यह भी खुलासा हुआ कि गजेंद्र साहू की आपसी दुश्मनी उस 16 साल के लड़के से थी. जिसकी हत्या दोनों ने की है. दोनों के बीच पहले लड़ाई झगड़ा भी हो चुका था. इसलिए गजेंद्र भी उससे बदला लेना चाहता था.

भजिया खिलाने के बहाने ले जाकर किया मर्डर: नाबालिग आरोपी ने बताया कि मेरी बहन की सगाई थी उस दिन वह यहां आया हुआ था. मैंने अपने दोस्त गजेंद्र साहू के साथ भजिया खिलाने का बहाना बनाया और उसे सुनसान इलाके में नदी किनारे ले गए. यहां पर मछली पकड़ने वाले जाल से उसकी गला घोंटी और फिर लात घूंसे से उसके ऊपर वार किया. जिससे उसकी मौत हो गई. मरने के बाद नाबालिग दोस्त को नदी के किनारे रेत में दफन कर दिया.”दोनों आरोपी जिसमें एक नाबालिग आरोपी शामिल है. उसने अपने जिगरी दोस्त को भजिया खिलाने के बहाने नदी किनारे चलने को कहा. उसकी बातों में आकर उसका नाबालिग दोस्त उसके साथ चला गया. जहां दोनों ने मछली के जाल से उसका गला घोंटा. फिर उसके शरीर पर लात और मुक्कों से वार किया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. फिर दोनों ने मिलकर उसे रेत में दफना दिया”: एसआर भगत, एसपी बालोदगांव वालों ने तीनों को साथ देखा, जिससे पूरी वारदात का खुलासा हुआ: इस केस में पुलिस को उस वक्त अहम लीड मिली जब ग्रामीणों ने बताया कि जिसकी हत्या हुई है उसके साथ उन्होंने दो लोगों को देखा. ग्रामीणों ने बताया कि ये तीन लोग एक साथ गए थे लेकिन वापस दो ही लोग लौटे थे. जिसके बाद पुलिस ने गजेंद्र साहू और दूसरे नाबालिग को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपियों ने मर्डर की पूरी बात बता दी. आरोपी नाबालिग ने प्यार पाने के लिए अपने दोस्त को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया ताकि उसको प्यार मिल सके. नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह में रखा गया है. जबकि गजेंद्र साहू को रिमांड पर रखा गया है.

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन

देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन बुधवार की शाम को हो गया....