Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img

2010 में लगाया होता एक रुपया तो आज…………….बिटकॉइन पहली बार 71,000 डॉलर के पार,

बिटकॉइन पहली बार 71,000 डॉलर के पार, 2010 में लगाया होता एक रुपया तो आज…

बिटकॉइन की कीमत आज पहली बार 71,000 डॉलर के पार पहुंच गई। इस साल इसकी कीमत में 70 फीसदी से अधिक तेजी आई है। बिटकॉइन ईटीएफ खुलने और अमेरिका में ब्याज दरों में गिरावट से बिटकॉइन की कीमत में हाल में काफी तेजी आई है।

देश की सबसे पुरानी, सबसे लोकप्रिय और सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन आज नए रेकॉर्ड छू लिया। सोमवार को इसकी कीमत पहली बार 71,000 डॉलर के पार पहुंच गई। पिछले 24 घंटे में इसकी कीमत में काफी तेजी आई। कारोबार के दौरान यह 71,030 डॉलर पर पहुंच गई। इस साल बिटकॉइन की कीमत में करीब 70 फीसदी तेजी आई है। हाल में बिटकॉइन ईटीएफ खुलने और फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से बिटकॉइन की कीमत तेजी से बढ़ी है। अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ने जनवरी में 11 स्पॉट बिटकॉइन ईटीएफ को मंजूरी दी थी।

एक मार्च को खत्म हफ्ते में अमेरिका के दस सबसे बड़े स्पॉट बिटकॉइन फंड्स में इनफ्लो 2.2 अरब डॉलर पहुंच गया। इनमें से दो अरब डॉलर से ज्यादा ब्लैकरॉक के आईशेयर्स बिटकॉइन ट्रस्ट के खाते में आए हैं। जानकारों का कहना है कि बिटकॉइन की कीमत 76,000 डॉलर तक जा सकती है। इस बीच ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप 2.68 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गई है। अकेले बिटकॉइन का मार्केट कैप 1.399 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गई है। CoinMarketCap के मुताबिक ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में बिटकॉइन की हिस्सेदारी 52.17 फीसदी है।

कितनी उछली कीमत
CoinMarketCap के मुताबिक बिटकॉइन की कीमत में पिछले एक साल में 200% से अधिक तेजी आई है। बिटकॉइन दुनिया की सबसे पुरानी क्रिप्टोकरेंसी है। इसे 2009 में लॉन्च किया गया था। साल 2010 में इसकी कीमत 0.008 डॉलर यानी करीब 66 पैसे थी। तब एक डॉलर में आप 125 बिटकॉइन खरीद सकते थे। तब आपने 1.30 रुपये में दो बिटकॉइन खरीद ली होती तो आज आपके निवेश की वैल्यू 1,17,50,720 रुपये होती। बिटकॉइन के वर्चुअल क्रिएटर सतोशी नाकामोतो ने 28 अक्टूबर, 2008 को इसका व्हाइटपेपर जारी किया था लेकिन इसकी मिंट डेट तीन जनवरी, 2009 थी।

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन

देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन बुधवार की शाम को हो गया....