छत्तीसगढ़ : भूपेश सरकार के दौरान संचालित शराब दुकानों की जांच करेगी छत्तीसगढ़ की साय सरकार, मंत्री ने सदन में की घोषणा छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार भूपेश बघेल सरकार के दौरान राज्य में संचालित शराब दुकानों की जांच करेगी। मंत्री ने मंगलवार को सदन में इसकी घोषणा की। छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार भूपेश बघेल सरकार के दौरान राज्य में संचालित शराब दुकानों की जांच करेगी। मंत्री ने मंगलवार को सदन में इसकी घोषणा की।
दरअसल, छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के 16वें दिन मंगलवार को शराब मामले पर भाजपा विधायक राजेश मूणत ने शराब बिक्री और नीति पर सवाल उठाया। भाजपा विधायक मूणत ने कहा, पूर्ववर्ती सरकार ने शराब के प्रकरण बनाएं, लेकिन किसी को जेल नहीं हुआ। दुकानों के भीतर दो प्रकार की शराब बिकी। सरकारी दुकानों में नियमों के खिलाफ शराब बिकी लेकिन प्लेसमेंट एजेंसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। पांच साल में मिलावटी शराब के 157 प्रकरण में केवल दो को जेल भेजा गया है।




