गाजे-बाजे के साथ जमकर होगी आतिशबाजी, कीर्तन दल भी होंगे शामिल
महासमुंद। बसना विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल का प्रथम विधानसभा आगमन होने जा रहा है। उनके स्वागत में पिथौरा, सांकरा एवं बसना नगर में विजय जुलूस निकलेगी जो सुबह 09:00 बजे पिथौरा, दोपहर 12:00 बजे सांकरा तथा दोपहर 03:00 बजे बसना नगर पहुंचेंगे। उनके विजय जुलूस की तैयारी क्षेत्र के लोगों तथा भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पूरी कर ली गई है। इस बीच लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। साथ जगह- जगह जमकर आतिशबाजी की जाएगी। जुलूस में मुख्य रूप से कीर्तन दल, भागवत पार्टी व कर्मा पार्टी के टीम शामिल होंगे।
होर्डिंग बैनर व झण्डो से सजी पिथौरा, सांकरा एवं बसना नगर
भाजपा के नव निर्वाचित विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल के स्वागत को लेकर स्थानीय लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल का विजय जुलूस सुबह 09:00 बजे पिथौरा से आरंभ होकर सांकरा (दोपहर 12:00 बजे) होते हुए दोपहर 03:00 बजे बसना नगर पहुंचेंगी। मेन रोड पर जगह जगह स्वागत के लिए फ्लेक्स, बैनर, होर्डिंग से पिथौरा, सांकरा एवं बसना नगर तथा नीलांचल भवन को सजाया गया है। ऐसे में अभी से क्षेत्रवासियों में उत्साह से सत्य सनातन,जय श्री राम के जयकारे लगाए जा रहे हैं। भाजपा जिंदाबाद, नरेन्द्र मोदी ज़िंदाबाद, अमित शाह जिंदाबाद, बिष्णु देव साय जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं।
सर्वप्रथम पिथौरा नगर में स्वागत अभिनन्दन एवं विजय जुलूस का शुभारंभ सुबह 09:00 बजे से गाजे-बाजे व डीजे साउण्ड के साथ टैक्सी स्टैंड में स्वागत करते हुए बार चौक व थाना चौक होते हुए बस स्टैंड तक स्वागत एवं विजय जुलूस निकाली जाएगी। इस दौरान नव निर्वाचित विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल बस स्टैंड में आयोजित सभा में क्षेत्रवासियों को संबोधित एवं आभार करेंगे।
उसके बाद सांकरा में दोपहर 12:00 बजे विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल बजरंगबली मंदिर में पूजा अर्चना कर विजय जुलूस में शामिल होकर नगर भ्रमण करते मण्डी में आयोजित सभा को संबोधित एवं आभार प्रकट करेंगे। वहीं बसना नगर में स्वागत अभिनन्दन विजय जुलूस का शुभारंभ दोपहर 03:00 बजे 15 किर्तन पार्टी, कर्मा पार्टी एवं डीजे साउण्ड के साथ जनपद चौक से लेकर पदमपुर रोड़ होते हुए सीटी ग्राउंड दशहरा मैदान तथा वापस मुख्य चौक शहीद वीर नारायण सिंह चौक तक स्वागत एवं विजय जुलूस निकाली जाएगी। इस दौरान नव निर्वाचित विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा मुख्य चौक शहीद वीर नारायण सिंह चौक में आयोजित सभा में क्षेत्रवासियों को संबोधित एवं आभार व्यक्त करेंगे। वाहन पार्किंग के लिए अग्रसेन भवन एवं पशु चिकित्सालय में व्यवस्था किया गया है। क्षेत्रवासियों की अल्पाहार (नाश्ता पानी) जनपद चौक में विशेष रूप से व्यवस्था किया गया है। बसना विधानसभा में स्वागत की तैयारी पूरी हो चुकी है।
बसना में 1962 के बाद डॉ.सम्पत अग्रवाल बने स्थानीय विधायक
बसना विधानसभा में 1962 के बाद से आज तक कोई भी स्थानीय विधायक नहीं बना था। इस बार भाजपा ने बसना के स्थानीय व्यक्ति, नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल को मैदान में उतारा। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के विश्वास पर शत प्रतिशत खरा उतर कर नव निर्वाचित विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने 1,08,871 से अधिक वोट का भरपूर जनसमर्थन एवं जन आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी राजा देवेन्द्र बहादुर को परास्त कर 36793 वोट से जीत दर्ज कर छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनाने में सफल रहे। भाजपा के किसी अपने स्थानीय विधायक के दमदार जीत को लेकर बसना विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने अपने नव निर्वाचित विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल के स्वागत को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।