सरायपाली पुलिस ने 8 लोगो को घेराबंदी कर पकड़ा कुछ तो पुलिस वालों को देखते ही भागने में कामयाब हुए ।सरायपाली के प्र0आर0 को दिनांक 28.10.2023 को टाउन पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था कि जरिये मुखबिर सूचना मिला कि कुछ लोग शास0 प्राथ0 शाला शास्त्रीनगर झिलमिला के मैदान में 52 पत्ती तास से रूपये पैसे का हारजीत का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है सूचना पर सउनि श्रवण दास के हमराह में आर. 738,786,806,638,364,867 के साथ स्वयं के
अलग अलग मोटर सायकल से रवाना होकर, गवाह केशव चौहान व मनोज यादव को धारा 160 जा0फौ0 का नोटिस तामिल कर साथ लेकर मुखबिर के बताये स्थान पर गये जहां कुछ व्यक्ति 52 पत्ती तास से काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे थे जिसे घेराबंदी कर पकडे कुछ जुआडियान पुलिस को देखकर भाग गये कुछ लोग पकडे गये जिनका नाम पता पुछने पर अपना नाम 1. राकेश प्रजापति पिता दशरथ प्रजापति उम्र 27 साल , 2. प्रशांत ताण्डी ऊर्फ विकाश पिता गुरोसिंग ताण्डी उम्र
27 साल , 3. हिरालाल चौहान पिता दुजेलाल चौहान उम्र 19 साल, 4. कार्तिकराम आदित्य पिता फिरूराम आदित्य उम्र 19 साल , 5. नितेश चौहान पिता श्यामलाल चौहान उम्र 23 साल, 6. लक्ष्मण दास पिता फिरतु दास उम्र 27 साल , 7. गजेंद्र दास ऊर्फ करन पिता त्रिलोचन दास उम्र 18 साल, 8. डिलेश्वर चौहान पिता श्यामलाल चौहान उम्र 25 साल साकीनान टावरपारा वार्ड नंबर 8 झिलमिला सरायपाली का रहने वाला बताये। जुआडियों के फड एवं पास से 920 रूपये तथा 52 पत्ती तास को जप्त कर आरोपियों को मौके पर गिरप्तार कर मामला जमानती होने से सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया । बाद हमराह स्टाफ वापस स्टेशन आकर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।