बसना : सरपँच सचिव को जान से मारने की धमकी हुए ठगी के शिकार आरोप है कि रायगढ़ सारंगढ़ के एक जिला पंचायत पति ने काम के भूगतान के रकम के साथ पंचायत में काम दिलाने के नाम से भी ठगी कर लिया है सिकायत के बाद भटक रहे है सरपँच सचिव ।
महासमुन्द जिले के बसना ब्लॉक अंतर्गत 2 ग्राम पंचायत के सरपँच सचिव ठगी के शिकार हो गए है बसना ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत दुर्गा पाली और बरगांव के सरपँच पदाधिकारीयो ने पंचायत में काम दिलवाने के लिए सारंगढ़ के जिला पंचायत पति को लाखों रु दे दिया गया है साथ ही साथ पंचायत पदाधिकारीयो का आरोप है कि सीसी मार्ग निर्माण के लिए जिला पंचायत पति के रिश्तेदार के एक ट्रेडर्स के नाम से भी लाखों रु आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान किया गया है लेकिन अभी तक भूगतान के बाद भी पंचायत को सामग्री प्रदान नही किया जा रहा है
इस पूरे मामले में ग्राम पंचायत दुर्गापाली के सरपँच सचिव और पंचों ने सरायपाली थाना एसडीएम सरायपाली और एसडीओपी को सिकायत किए है और जांच कर कार्यवाही की मांग किए सिकायत पत्र के माने तो सरपंच लक्ष्मीन पति श्याम सुन्दर सारथी निवासी ग्राम पंचायत दुर्गापाली तहसील बसना,
थाना सरायपाली का हूं, हमारे ग्राम पंचायत दुर्गापाली के आश्रित ग्राम कापूडीह में सी.सी.
रोड निर्माण हेतु शासन द्वारा
मुझे आबंटित किया गया है जिसके कारण मैं और मेरे सचिव लखपति साहू ग्राम कोलिहादेवरी वाले के साथ मिलकर महावीर ट्रेडर्स सारंगढ़ रोड कोसीर वालो के पास गये और उन्हे हमारी ग्राम पंचायत दुर्गापाली से जारी चेक क्रमांक – 208131 केनरा बैंक बसना का एक चेक जिसमें राशि 300000/- तीन लाख रूपये दिनांक 15.11.2022 को दिया गया और उनके द्वारा कहा गया कि राशि का क्लीयर होने के उपरांत मैं आपके पंचायत में मटेरियल सी.सी. रोड के लिए दिया जावेगा आज दिनांक तक हमारे ग्राम पंचायत में मटेरियल प्राप्त नहीं हुआ है। और हम जब भी सरपंच और सचिव जाने पर और फोन करने पर कोई जवाब नहीं दे रहा है। आप जो करना है कर लो बोलते हैं सरपंच पति श्यामसुन्दर
सारथी और सचिव लखपति साहू को गाली गलौच करते हैं तथा जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं।
अतः माननीय महोदय से निवेदन है कि हमारे ग्राम पंचायत दुर्गापाली के द्वारा दिये गये रकम को दिलाई जावे
या मटेरियल दिलाई जावे जिस हेतु आपसे निवेदन प्रस्तुत कर रहे हैं और मौका जांच कर उक्त महावीर ट्रेडर्स के संचालक महावीर शायर पिता विजय सिंह शायर ग्राम भटगांव उप तहसील कोसीर जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ के हैं जल्द से जल्द हमारे
समस्या का निराकरण करने की कृपा हो । एवं हमारे सीसी रोड निरस्त होने वाला था जिसके कारण हम लोग बजरंग हार्डवेयर सागरपाली से उधारी में मटेरियल लेकर काम चालू कर रहे हैं। ग्राम पंचायत दुर्गापाली के सरपंच श्रीमती लक्ष्मीन श्यामसुन्दर सारथी / सचिव के सिकायत कॉपी के अनुसार लखपति साहू से नन्दराम लहरे उर्फ नन्दु लहरे पिता चरण दास लहरे एवं सुरेश कुमार बंजारे पिता दरसराम बंजारे निवासी भांठागांव उप तहसील कोसीर जिला रायगढ़ ने ग्राम पंचायत दुर्गापाली को कार्य दिलाने के नाम पर 200000/- दो लाख
रूपये दिनांक 10 जुलाई 2022 को हमारे ग्राम कापूडीह के दो गवाहों के समक्ष सादराम खुंटे पिता रघुनाथ खुंटे, मालिकराम खुंटे पिता सुकदेव खुंटे के समक्ष दिया गया। जो कि रूपये वापस मांगने पर सरपंच पति श्यामसुन्दर सारथी एवं सचिव
दोनो को मां बहन की गाली गलौच करता है एवं जान से मारने की धमकी दिया जा रहा है। अत: माननीय महोदय से निवेदन है कि उपरोक्त व्यक्तियों के विरूद्ध जांच कर उचित कार्यवाही करने की कृपा करेंगे ।