महासमुन्द : बाइक और स्कूटी के भिड़ंत में एक कि मौत स्कूटी के उड़े परखच्चे हाइवे में एक तरफ सड़क जाम करके कार्य चल रहा था नेसनल हाइवे सड़क किनारों से अवैध कब्जा हटाने नाकाम हो कई जगह हो चुके है गड्ढे ।
महासमुन्द जिले के तुमगांव थाना अंतर्गत दुर्घटना में एक कि मौत की खबर है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तुमगांव थाना अंतर्गत कांपा के पास हाइवे मे एक सड़क को जाम कर एक तरफ सड़क पर कार्य चल रहा था जो सभी वाहन एक सड़क पर चलने से एक स्कूटी और बाइक में भिड़त हो गया जिसमें स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत हो गया है दूसरा बाइक सवार में तीन युवक घायल होने की खबर है बता दें कि नेसनल हाइवे में जगह जगह गड्ढे हो चुके कई जगह नेसनल हाइवे में दरारें आ चुके है आये दिनों साल भर से ज्यादा से जगह जगह एक तरफ के मार्ग को बंद करके रिपेयरिंग का कार्य कराया जाता है एक तरफ के मार्ग को बाधित किया जाता है जिसके के कारण भी आये दिन हादसे हो रहे है बता दें
कि नेसनल हाइवे जो रिपेयरिंग का कार्य चलता है उसको भी कई दिनों तक आधा अधूरा छोड़ दिया जाया रहता है कई लापरवाही महासमुन्द से सरायपाली तक देखने मिलेगा जो दुर्घटनाओं के कारण बन रहा है नेसनल हाइवे से कई जगह अवैध कब्जों को हटाने में भी नाकाम है नेसनल हाइवे के कर्मचारी जबकि प्रशासन द्वारा सुरक्षा के दृष्टि से कई जगह नेसनल हाइवे में कब्जा हटाने के आदेश है लेकिन उन आदेशो का पालन भी नही किया जा रहा है अभी तक कई जगहों से मार्ग किनारों से अवैध कब्जा नही हटाया जा रहा है ।
मै रामनगर रायपुर में रहता हूं, ढलाई मसीन आपरेटर का काम करता हूं, कि आज दिनांक 23.10.2023 को सुबह करीब 10.00 बजे मुझे थाना तुमगांव के डायल 112 से मोबाईल के जरिये सूचना मिला कि मेरा बडा भाई लक्ष्मीचंद ध्रुव का एनएच 53 जीयो पेट्रोल पंप के पास ग्राम कांपा में एक्सीडेंट हो गया है जिससे उसकी मृत्यु हो गयी है जिसे सीएचसी तुमगांव लेकर गये हैं तब मैं अपने बेटे दुर्गेश ध्रुव के साथ सीएचसी तुमगांव गये तो देखे कि मेरा भाई लक्ष्मीचंद ध्रुव का शव स्ट्रेचर में पडा था । उसके सिर के पिछे चोंट लगा था खुन निकला हुआ था, बांया पैर टुटा हुआ था ।
तब मैं वहां से घटना स्थल एनएच 53 जीयो पेट्रोल पंप के पास ग्राम कांपा गया तो देखा कि मेरे भाई का स्कुटी प्लेजर क्रं0 CG 04 DH 5837 रोड किनारे क्षतिग्रस्त एवं उसके साथ एक्सीडेंट किया हुआ मोटर सायकल CG06GZ1597 हिरो स्प्लेंडर प्लस भी पडा हुआ था वहां पर खडे लोगो ने बताया कि सुबह 07.30 बे रायपुर से तुमगांव की ओर आते हुए स्कुटी चालक को मोटर सायकल CG06GZ1597 के चालक ने अपने वाहन को विपरीत दिशा से तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए लाकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे स्कुटी चालक को गंभीर चोंट आया तथा उसकी मृत्यु हो गयी । मेरा भाई दिनांक 23.10.23 को नवाखाई त्यौहार मनाने के लिए रायपुर से हमारे पैतृक गांव मानपुर (पटेवा) अपने स्कुटी प्लेजर CG 04 DH 5837 से जा रहा था जिसे मोटर सायकल CG06GZ1597 के चालक ने अपने वाहन को विपरीत दिशा से तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए लाकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे मेरे भाई को गंभीर चोंट आने से उसकी मृत्यु हो गयी । घटना को आस पास वाले देखे है । रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही की जावे मामले में मोटर सायकल CG06GZ1597 स्प्लेंडर प्लस का चालक 304-A-IPC के तहत कार्यवाही किया गया है ।