बसना : नाबालिक की मौत 3 लोगो के दबंगई मूर्खता और लापरवाही बना कमल कुमार के अकाल मृत्य के कारण बसना पुलिस ने की आरोपियों के ख़िलाप एफआईआर दर्ज पढ़ें पूरी खबर ।
महासमुन्द जिले के हृदय विदारक घटना थाना बसना का है जहां जहां तीन आरोपियों के दबंगई कहे या मूर्खता या लापरवाही एक 16 वर्षीय लड़के का जान चला गया है ऐसी घटनाए और भी जिले और बसना थाना अंतर्गत हो चुका है फिर भी कई किसान सबक नही लेते है और ऐसी ना चाहते हुए भी इन घटनाओं में हमेसा निर्दोष लोग ही बेवजह मारे जाते है
घटना इस प्रकार है की मृतक कमल कुमार बरिहा पिता रनसाय बरिहा उम्र 16 साल साकिन दलालखार थाना बसना जिला महासमुंद का मर्ग जांच किया मर्ग जांच के दौरान मृतक कमल कुमार बरिहा के शव का पंचनामा कर डाक्टर से पीएम रिपोर्ट प्राप्त किया । डाक्टर के द्वारा पी0एम0 रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु का कारण इलेक्ट्रीक शाक इंजुरी लेख किया गया है ।
मर्ग जांच के दौरान मृतक के परिजन रनसाय बरिहा, गवाह लखन बरिहा, कंसराम बरिहा, पीरित राम बरिहा एवं कोटवार धनेश्वर चौहान से पूछताछ कर कथन लिया गया है । जांच के दौरान घटना स्थल का मौका निरीक्षण कर नजरी नक्शा तैयार किया गया । विद्युत विभाग को अवैध कनेक्शन के संबंध में प्रतिवेदन भेजकर रिपोर्ट प्राप्त किया गया जो अवैध रूप से कनेक्शन लेना बताया गया है । संपूर्ण मर्ग जांच पर पाया कि मकुन्द का खेत आरोपी रामेश्वर गहरे के खेत से लगा हुआ है
कि दिनांक घटना 18/05/2023 को मृतक कमल कुमार बरिहा अपने पिता रनसाय बरिहा के साथ मकुन्द बरिहा के खेत में ईंटा बनाने गया हुआ था जो काम करते समय मृतक को बाथरूम लगने से रामेश्वर गहरे के खेत तरफ गया जहां पर आरोपीगणों के द्वारा अवैध रूप से फसल सुरक्षा के लिए ट्रांसफार्मर से विद्युत कनेक्शन लेकर खेत को जे0ई0 तार से घेरा किये थे जो विद्युत प्रवाहित था । उक्त तार में मृतक चपेट मे आने से बिजली करेंट लगने से मृतक कमल कुमार बरिहा का मृत्यु हो गया । आरोपी रामेश्वर गहरे के द्वारा अपने खेत को अधिया कमाने के लिए परखित साहू को दिया गया था जो परखित के द्वारा गांव के ट्रांसफार्मर से अवैध कनेक्शन लेकर रामेश्वर गहरे के खेत में जिसे वह अधिया मे कमा रहा था में फसल सुरक्षा के लिए अवैध रूप से बिजली प्रवाहित तार को घेरा किया था ।
आरोपी रामेश्वर गहरे के खेत के पास मकुन्द बरिहा का खेत है जो आरोपी परखित के द्वारा अपने फसल के कटाई बाद तार को निकालने को लगा तो मकुन्द बरिहा द्वारा मेरा फसल अभी कटा नही है बिजली तार को फसल कटने के बाद निकालना कहकर मना कर दिया गया । रामेश्वर गहरे के द्वारा स्वयं का खेत होने के बाद भी एवं उसी गांव का निवासी होने व बिजली तार से घेरा करने के संबंध मे संपूर्ण जानकारी होने के बाद भी बिजली तार लगाने से मना एवं विरोध नही किया गया एवं परखित के द्वारा तार अवैध रूप से कनेक्शन कर लिया गया है जिसे मकुन्द बरिहा के द्वारा निकालने से मना किया गया ।उक्त तीनो आरोपीगणों के अपराधिक कृत्य के कारण मृतक की मृत्यु हुआ है ।
आरोपीगणों के विरूध्द अपराध धारा 304 (A) भादवि0, 135 विद्युत अधिनियम का पाये जाने से धारा सदर का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया मर्ग इंटिमेशन नकल जैल है अकाल एवं आकस्मिक मृत्यु की सूचना पंजी (धारा 174 दंड प्रक्रिया संहिता), थाना बसना जिला महासमुंद छत्तीसगढ़, मर्ग क्रमांक 42/2023, मृत्यु का कारण बिजली करेंट से, , मृतक का नाम व पता कमल कुमार बरिहा पिता रनसाय बरिहा उम्र 16 साल साकिन दलालखार (बम्हनी) थाना बसना, दिनांक समय घटना 18/05/2023 के शाम 5.30 बजे, घटना स्थल – CHC बसना मूल घटना स्थल रामेश्वर का खेत ग्राम दलालखार, दिनांक समय सूचना रनसाय बरिहा पिता राजाराम बरिहा उम्र 38 वर्ष साकिन दलालखार थाना बसना जिला महासमुंद विवरण – इस प्रकार है कि सूचक हमराह धनेश्वर चौहान पिता शांतिलाल चौहान उम्र 58 वर्ष, कंसराम बरिहा पिता लीलाराम बरिहा उम्र 42 साल साकिनान दलाल खार का थाना
सरायपाली से चातुरी नंद और महासमुन्द से रश्मि चंद्रकार पर कांग्रेस ने लगाई मुहर प्रत्याशी घोषित ।
उपस्थित आकर मर्ग इंटीमेशन रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 18/05/2023 को मकुंद बरिहा के खेत में मेरा लड़का कमल कुमार बरिहा के साथ ईंटा बना रहे थे कि पास के खेत रामेश्वर सतनामी का खेत है जिसमें गेहूं फसल लगा है जिसमें मवेशी बचाव के लिए काला वाला बिजली तार का घेराव दिया है मेरा लड़का कमल कुमार पेशाब करने गया तो उक्त बिजली तार के चपेट में आ जाने से बचाव कहकर चिल्लाया तो मैं दौड़कर बचाने गया तो मुझे भी बिजली करेंट का झटका लगा तब तक मोहल्ले वाले आकर बिजली वायर काटकर कमल बरिहा को निकालकर शासकीय अस्पताल बम्हनी लाए इलाज के दौरान मृत्यु हो जाना बताया मामले में बसना पुलिस ने रामेश्वर गहरे , परखित साहू , मकुन्द बरिहा
304-A-IPC के तहत मामला दर्ज किया है ।