बसना 07 संदेहियों से टाटा सफारी एवं बलेनो कार तथा ब्रेजा कार से नगदी रकम 6,82,150 रूपये बरामद
अन्तर्राज्जीय चेक पोस्ट नाका पलसापाली एवं टोल प्लाजा छुईपाली में पकडी गई नगदी रकम।
पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अवैध रकम पर महासमुन्द पुलिस की कार्यवाही।
आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए अन्तर्राज्जीय चेक पोस्ट नाका पलसापाली एवं टोल प्लाजा छुईपाली में पकडी गई नगदी रकम।
पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह द्वारा समस्त थाना प्रभारीयो को जिले मे अवैध गतिविधियो पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिनांक 19/10/2023 को हमराह स्टाफ के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश पर अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट नाका ग्राम पलसापाली एवं टोल प्लाजा छुईपाली में संदिग्ध वाहन चेकिंग वास्ते रवाना हुये थे पलसापाली चेक पोस्ट पर उडिसा की ओर से आ रही संदिग्ध वाहन सफेद रंग के टाटा सफारी क्रमाक OD03V9997 को रोककर चेक किया वाहन में चार व्यक्ति बैठे मिले जिन्हे पूछताछ करने पर अपना नाम 01- सुधानिधी दीप पिता नरसिंग दीप उम्र 37 साल साकिन नंदनीनगर बलांगीर थाना व जिला बलांगीर उडिसा 02- राजा साहू पिता अशोक कुमार साहू उम्र 33 साल निवासी कंसारी पाडा थाना व जिला बलांगीर उडिसा 03- अजीत कुम्हार पिता परमा कुम्हार उम्र 18 साल निवासी साहजबहाल थाना व जिला बलांगीर उडिसा 04- सांतनू नंद पिता नीलांचल नंद उम्र 25 साल निवासी तालपाली थाना व जिला बलांगीर उडिसा बैठे मिले जिन्हें पूछताछ करने पर वाहन के बीच सीट में रखे हरा पीला रंग के बैग के अंदर से 500, 200, 100 रूपये के भारतीय करंसी नोट कुल 2,98,700 रूपये होना पाया गया उक्त नगदी रकम के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने हेतु धारा 91 जा.फौ. का नोटिस दिया गया जिनके द्वारा उक्त रूपये रखने के संबंध में वैध दस्तावेज नही होना बताया जिस पर गवाहो के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहन नगद राशि 2,98,700 रूपये एवं घटना मे प्रयुक्त वाहन टाटा सफारी क्रमाक OD03V9997 कीमती 20,00,000 रूपये। कुल जूमला कीमती 22,98,700 रूपये को समक्ष गवाहन के जप्त कर धारा 102जा.फौ. के तहत कार्यवाही किया गया है एवं उडिसा की ओर से आ रही संदिग्ध वाहन सफेद रंग के बलेनो क्रमाक OD03X5699 को रोककर चेक किया वाहन में एक व्यक्ति बैठे मिले जिन्हे पूछताछ करने पर अपना नाम चिराग गोवानी पिता गुलाब चंद गोवानी उम्र 19 साल रामेश्वर नगर बलांगीर, थाना व जिला बलांगीर उडिसा बैठे मिले जिन्हें पूछताछ करने पर वाहन के बीच सीट में रखे काला रंग के बैग के अंदर से 500, 200, 100 एवं 50 रूपये के भारतीय करंसी नोट कुल 83,450 रूपये होना पाया गया उक्त नगदी रकम के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने हेतु धारा 91 जा.फौ. का नोटिस दिया गया जिनके द्वारा उक्त रूपये रखने के संबंध में वैध दस्तावेज नही होना बताया जिस पर गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहन नगद राशि 83,450 रूपये एवं घटना मे प्रयुक्त वाहन बलेनो क्रमाक OD03X5699 कीमती 4,00,000 रूपये। जूमला कीमती 4,83,450 रूपये को समक्ष गवाहन के जप्त कर धारा 102जा.फौ. के तहत कार्यवाही किया गया है एवं उडिसा की ओर से आ रही संदिग्ध वाहन मारूती ब्रेजा क्र0 OD15 F 7092 को टोल प्लाजा छुईपाली में रोककर चेक किया गया वाहन में दो व्यक्ति बैठे मिले जिन्हें पूछताछ करने पर अपना नाम 01. मोहम्मद इरफान पिता मोहम्मद जाफर उम्र 23 वर्ष निवासी पेंशनबाडा संबलपुर थाना धनुपाली जिला संबलपुर उडिसा 02. सैय्यद शोहेब अली पिता सैय्यद सब्बीर उम्र 23 वर्ष निवासी माया बगीचा संबलपुर थाना धनुपाली जिला संबलपुर उडिसा वाहन के क्लब बॉक्स में रखे 500-500 के 600 नग नोट जुमला 3,00,000 रूपये भारतीय करंशी नोट होना पाया नगदी रकम के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने हेतु धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस दिया जिनके द्वारा उक्त रूपये रखने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं होना लिखित में दिये कि गवाहों के समक्ष नगदी रकम 3,00,000 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मारूती ब्रेजा क्र0 OD15 F 7092 किमती 8,00,000 रूपये जूमला कीमती 11,00,000 रूपये को समक्ष गवाहन के जप्त कर धारा 102 जा.फौ. के तहत कार्यवाही किया गया है।
नाम जिनसे रकम जप्त की गई –
01- सुधानिधी दीप पिता नरसिंग दीप उम्र 37 साल साकिन नंदनीनगर बलांगीर थाना व जिला बलांगीर उडिसा
02- राजा साहू पिता अशोक कुमार साहू उम्र 33 साल निवासी कंसारी पाडा थाना व जिला बलांगीर उडिसा
03- अजीत कुम्हार पिता परमा कुम्हार उम्र 18 साल निवासी साहजबहाल थाना व जिला बलांगीर उडिसा
04- सांतनू नंद पिता नीलांचल नंद उम्र 25 साल निवासी तालपाली थाना व जिला बलांगीर उडिसा
05- चिराग गोवानी पिता गुलाब चंद गोवानी उम्र 19 साल रामेश्वर नगर बलांगीर, थाना व जिला बलांगीर उडिसा
06. मोहम्मद इरफान पिता मोहम्मद जाफर उम्र 23 वर्ष निवासी पेंशनबाडा संबलपुर थाना धनुपाली जिला संबलपुर उडिसा
07. सैय्यद शोहेब अली पिता सैय्यद सब्बीर उम्र 23 वर्ष निवासी माया बगीचा संबलपुर थाना धनुपाली जिला संबलपुर उडिसा
जप्त संपत्ति :-
01- 500, 200, 100 एवं 50 रूपये के भारतीय करंसी नोट कुल 6,82,150 रूपये
02- एक टाटा सफारी क्रमाक OD03V9997 कीमती 20,00,000 रूपये।
03- एक बलेनो क्रमाक OD03X5699 कीमती 4,00,000 रूपये
04- मारूती ब्रेजा क्र0 OD15 F 7092 किमती 8,00,000 रूपये
कुल जूमला कीमती 38,82,150 रूपये।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु०अधिकारी (पुलिस) सरायपाली श्री अभिषेक केसरी के निर्देशन में थाना बसना प्रभारी निरीक्षक आशीष वासनिक, स.उ.नि. जयंत बारीक, प्र.आर. महेन्द्र पटेल, माधोराम यादव, ललित पटेल, आरक्षक किशोर साहू, गुणमणी साहू, कमल जांगडे, योगेन्द्र बंजारे, प्रेमलता नाग एवं एसएसटी टीम के रेवती रमण पटेल, मनोहर सिदार, प्रदीप प्रधान के द्वारा की गई है।