भंवरपुर : जुआ खेलने वाले 06 आरोपीयो को किया गया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक महोदय धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरपुंजे के मार्गदर्शन में तथा अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली अभिषेक केशरी के पर्यवेक्षण में भंवरपुर क्षेत्र में चल रहे जुआ , अवैध शराब बिक्री करने वालों पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है कि दिनांक 18/ 10/2023 को मुखबिर की सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान ग्राम बड़े साजापाली दुर्गा चौक आम गली में जुआ खेल रहे थे की सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों को लेकर रेड किया जो निम्न आरोपीयो है
1. माधव प्रसाद साहू पिता गिरधारी लाल साहू उम्र 36 वर्ष ग्राम बड़े साजापाली चौकी भंवरपुर
2. द्वारिका प्रसाद साहू पिता दशरथ राम साहू उम्र 55 वर्ष ग्राम बड़े साजापाली चौकी भंवरपुर
3. गुहादास महन्त पिता परदेसी दास महंत ग्राम बड़े साजापाली उम्र 44 वर्ष
4. मोंटू उर्फ तेज कुमार साहू पिता द्वारिका प्रसाद साहू उम्र 27 वर्ष ग्राम बड़े साजापाली चौकी भंवरपुर
5. चंद्रशेखर यादव पिता त्रिलोचन यादव उम्र 30 वर्ष ग्राम केवटापाली चौकी भंवरपुर
6. ओम प्रकाश साहू पिता छतराम साहू उम्र 24 वर्ष ग्राम तेदुदरहा थाना सरसिवा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़
का निवासी है एवं सभी आरोपियों के कब्जे से मसरूका 8100 रु कुल जुमला 8100 रूपये 52 पत्ती तास को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया मामला जमानती होने व आरोपियों द्वारा सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 3(2)छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिशोध अधिनियम 2022 का घटित करना जाने से 0/23 अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में किया गया
सम्पूर्ण कार्यवाही में श्रीमान चौकी प्रभारी उप निरीक्षक संतोष सिंह , प्र.आर.बंशी लाल जांगड़े, प्रधान आरक्षाक रति लाल भोई ,आर. यूचंद बंशे , गोविंद प्रधान ,इतवारी ओगरे ,लखन ध्रुव,चंदसेखर साहू, रूपचंद बरीहा, हरीश खुटे, हिरेंद्र भारगे,जैलेंद्र देवांगन का विशेष योगदान रहा।