Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img

महासमुन्द : जब पति ने काम से आकार खोला दरवाजा का ताला तो बच्चे और पत्नी की हो चुकी थी हत्या डबल मर्डर हत्या कांड में संदेही आरोपी इस बात से था नाराज ।

महासमुन्द : जब पति ने काम से आकार खोला दरवाजा का ताला तो बच्चे और पत्नी की हो चुकी थी हत्या डबल मर्डर हत्या कांड में संदेही आरोपी इस बात से था नाराज ।महासमुन्द: आरोपी देवर अपने भाभी एवं भतीजा को मारने के लिये दौड़ाने चुका था एफआईआर में और खुलासे

छत्तीसगढ़ के महासमुन्द जिले कोमाखान अंतर्गत डबल मर्डर हत्या कांड ने सबको चौका दीया है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सुरु कर दी है पहले इस घटना को सिर्फ सराब और पैसे की लेन देन को जोड़कर देखा जा रहा था लेकिन पुलिस के एफआईआर में और कई ऐसी बड़ी बात खुलकर आई है प्रार्थी गेंदू मृतक के पति के अनुसार ग्राम पतेरापाली में रहता हूं खेती किसानी का काम करता हूं मेरे पिता जी दो शादी किये थे मेरी बड़ी मां की मृत्यु हो चुकी है उनका परिवार मेरे घर के पीछे में रहता है उसका एक लड़का है तथा मैं अपनी पत्नी तुलसी ठाकुर

 

व बच्चों तथा मां शांति बाई एवं छोटे भाई पोखराम ठाकुर के साथ अपने घर में रहता हूं मेरा बड़ा लड़का दुबे लाल ठाकुर अपने नानी के घर नवापारा कुसमी में रहकर पढ़ाई करता है । मेरी मां मेरी नानी के घर दरबेकेरा तीन दिन पहले गई थी । घर में मैं, मेरी पत्नी तुलसी ठाकुर, छोटा लड़का कमलेश ठाकुर तथा भाई पोखराम थे । आज दिनांक 17/10/2023 को सुबह करीबन 05/00 बजे मैं उठा तब मेरी पत्नी एवं मेरा छोटा भाई सोये थे तब मैं अपने गांव के आनंद राम रात्रे के घर उसका बैला बेचने ग्राम कनसिंगी(छुरा) गया था, शाम करीब 04/30 बजे जब मैं अपने घर वापस आया तो देखा कि घर के

 

दरवाजे में ताला लगा था तब मैं अपने घर के दरवाजे के पास पठेरा में देखा चाबी वहीं थी मैं ताला खोलकर अपने कमरे में गया तो देखा कि मेरा लड़का कमलेश ठाकुर एवं मेरी पत्नी तुलसी ठाकुर पलंग के नीचे जमीन पर पड़े थे उनके उपर कथरी ओढ़ाया हुआ था कथरी को उठाकर देखा तो मेरी पत्नी व लड़का खून से लथपथ थे मेरी पत्नी के गले तथा छाती में धारदार हथियार की चोंटे थी तथा मेरे लड़के के गले में भी धारदार हथियार की चोटे थी, आसपास खून बिखरा पड़ा था तथा बाजू में ही घर की लोहे की सब्बल पड़ी थी जिस पर खून लगा था । तब मैं अपने भाई के कमरे में देखा तो मेरा भाई भी घर में नही था तब मैं अपने गांव के बाबूलाल ठाकुर के घर जाकर घटना के बारे में बताया हूं । मेरा छोटा भाई शराब पीने का आदि है जब जब शराब पीकर आता है तब बोलता है कि तुम लोग मेरी शादी नही करवाते हो, मेरी शादी नही कराओगे तो मैं तुम लोगों को मार दूंगा । पहले भी मेरा भाई कई बार मेरी पत्नी एवं बच्चे को मारने के लिये

 

 

दौड़ा चुका है । मैं आसपास अपने भाई का पता तलाश किया तो मेरे गांव के ओंकार पाड़े बताया कि तुम्हारा भाई गांव में शाम लगभग 05/30 बजे मिला था जो सफेद रंग की टी शर्ट पहना था टी शर्ट में खून के दाग लगे हुये थे तब तुम्हारे भाई से पूछने पर कि कपड़े में खून कहां से लगा है तब वह तुरंत वहां से दौड़कर ग्राम दरबेकेरा की ओर भाग गया । घटना के बाद से मेरा भाई पोखराम ठाकुर गायब है तथा ओंकार पाड़े उसको खून लगी टी शर्ट में देखा है मुझे शक है कि मेरे छोटे भाई पोखराम ठाकुर के द्वारा ही सब्बल व किसी धारदार हथियार से मेरी पत्नी तुलसी ठाकुर व बेटे कमलेश ठाकुर की हत्या की गई है मामले में संदेही- पोखराम ठाकुर के ख़िलाप 302-IPC के तहत मामला दर्ज किया है

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन

देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन बुधवार की शाम को हो गया....