Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img

CG : 53 नामों कांग्रेस की दूसरी सूची जारी, लगी मुहर पहली सूची में 30 नाम थे शामिल, कांग्रेस ने 90 में से 83 नाम किए घोषित

CG : 53 नामों कांग्रेस की दूसरी सूची जारी, लगी मुहर पहली सूची में 30 नाम थे शामिल,
कांग्रेस ने 90 में से 83 नाम किए घोषित

 

किस सीट से किसे मिला टिकट?
भरतपुर-सोनहत-एसटी- गुलाब सिंह कमरो
मनेन्द्रगढ़-रमेश सिंह
प्रेमनगर- खेलसाय सिंह
भटगांव-पारस नाथ राजवाड़े
प्रतापपुर – एसटी – राजकुमारी मरावी
रामानुजगंज-एसटी-अजय तिर्की
सामरी – एसटी – विजय पैकरा
लुण्ड्रा-एसटी-प्रीतम राम
जशपुर-एसटी-विनय कुमार भगत
कुनकुरी – एसटी- यू. डी. मिंज
पत्थलगांव-एसटी- रामपुकार सिंह
लैलुंगा – एसटी – विद्यावती सिदार
रायगढ़- प्रकाश शक्रजीत नायक
सारंगढ़ – अनुसूचित जाति – उत्तरी जांगड़े
धरमजयगढ़ – एसटी – लालजीत सिंह राठिया
रामपुर-एसटी-फूल सिंह राठिया
कटघोरा-पुरुषोत्तम कंवर
पाली तानाखार – एसटी – दुलेश्वरी सिदार
मरवाही – एसटी – के.के. ध्रुव
कोटा-अटल श्रीवास्तव
लोरमी- थानेश्वर साहू
मुंगेली-अजा-संजीत बनर्जी
तखतपुर-रश्मि आशीष सिंह
बिल्हा- सियाराम कौशिक
बिलासपुर- शैलेश पांडे
बेलतरा-विजय केसरवानी
मस्तूरी-अजा-दिलीप लहरिया
अकलतरा-राघवेन्द्र सिंह
जांजगीर-चांपा-व्यास कश्यप
चंद्रपुर- राम कुमार यादव
जैजैपुर- बालेश्वर साहू
पामगढ़ एससी- शेषराज हरबंस
भरतपुर-सोनहत-एसटी- गुलाब सिंह कमरो
मनेन्द्रगढ़-रमेश सिंह
प्रेमनगर- खेलसाय सिंह
भटगांव-पारस नाथ राजवाड़े
प्रतापपुर – एसटी – राजकुमारी मरावी
रामानुजगंज-एसटी-अजय तिर्की
सामरी – एसटी – विजय पैकरा
लुण्ड्रा-एसटी-प्रीतम राम
जशपुर-एसटी-विनय कुमार भगत
कुनकुरी – एसटी- यू. डी. मिंज
पत्थलगांव-एसटी- रामपुकार सिंह
लैलुंगा – एसटी – विद्यावती सिदार
रायगढ़- प्रकाश शक्रजीत नायक
सारंगढ़ – अनुसूचित जाति – उत्तरी जांगड़े
धरमजयगढ़ – एसटी – लालजीत सिंह राठिया
रामपुर-एसटी-फूल सिंह राठिया
कटघोरा-पुरुषोत्तम कंवर
पाली तानाखार – एसटी – दुलेश्वरी सिदार
मरवाही – एसटी – के.के. ध्रुव
कोटा-अटल श्रीवास्तव
लोरमी- थानेश्वर साहू
मुंगेली-अजा-संजीत बनर्जी
तखतपुर-रश्मि आशीष सिंह
बिल्हा- सियाराम कौशिक
बिलासपुर- शैलेश पांडे
बेलतरा-विजय केसरवानी
मस्तूरी-अजा-दिलीप लहरिया
अकलतरा-राघवेन्द्र सिंह
जांजगीर-चांपा-व्यास कश्यप
चंद्रपुर- राम कुमार यादव
जैजैपुर- बालेश्वर साहू
पामगढ़ एससी- शेषराज हरबंस बसना- देवेन्द्र बहादुर सिंह
खल्लारी- द्वारिकाधीश यादव
बिलाईगढ़ एससी- कविता प्राण लहरे
बलौदाबाजार- शैलेश त्रिवेदी
भाटापारा- इंद्र कुमार साव
धरसींवा- छाया वर्मा
रायपुर ग्रामीण-पंकज शर्मा
रायपुर शहर पश्चिम- विकास उपाध्याय
रायपुर शहर दक्षिण-महंत राम सुन्दर दास
अभनपुर- धनेन्द्र साहू
राजिम-अमितेश शुक्ल
बिंद्रानावरगढ़ एसटी- जनक लाल ध्रुव
कुरुद- तारिणी चंद्राकर
संजरी बालोद-संगीता सिन्हा
गुंडरदेही-कुंवर सिंह निषाद
दुर्ग शहर- अरुण वोरा
भिलाई नगर-देवेन्द्र यादव
वैशाली नगर-मुकेश चंद्राकर
अहिवारा एससी- निर्मल कोसरे
बेमेतरा- आशीष कुमार छाबड़ा
जगदलपुर-जितिन जयसवाल

इससे पहले कांग्रेस ने 30 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव और कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल थे.मुख्यमंत्री बघेल अपने वर्तमान विधानसभा क्षेत्र पाटन से ही चुनाव लड़ रहे हैं, जहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार और उनके रिश्तेदार विजय बघेल उन्हें चुनौती दे रहे हैं. वहीं, उपमुख्यमंत्री सिंहदेव को भी उनके वर्तमान विधानसभा क्षेत्र अंबिकापुर से उम्मीदवार बनाया गया है. राज्य के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को दुर्ग-ग्रामीण, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत को सक्ती और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को कोंडागांव से टिकट दिया गया है. छत्तीसगढ़ में अभी कांग्रेस की सरकार है. वहीं, बीजेपी मुख्य विपक्षी दल की भूमिका में है. राज्य में 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 68 सीटें जीतकर 15 साल बाद सत्ता में वापसी की थी. वहीं, बीजेपी को इस चुनाव में 15 सीटें हासिल हुई थीं ।

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन

देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन बुधवार की शाम को हो गया....