कांग्रेस सीईसी की बैठक में बाकी बचे हुए सभी 60 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग सकती है.Chhattisgarh Assembly Election: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस सीईसी (Congress Central Election Committee Meeting) की बैठक आज दिल्ली में होने वाली है. बैठक में कांग्रेस के बचे हुए 60 उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की दूसरी सूची (Congress Second Candidates List in Chhattisgarh) भी जारी हो सकती है. जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस की दूसरी सूची में भी कई विधायकों के टिकट खतरे में हैं. इसके साथ ही माना जा रहा कि कांग्रेस हारी हुई सीटों पर नए प्रत्याशियों को टिकट दे सकती है.
बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य व उप मुख्यमंत्री टीएस बाबा और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज शामिल होंगे. इस बैठक में कांग्रेस की दूसरी सूची के नामों पर अंतिम मुहर लगेगी. वहीं पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की दूसरी सूची 18 से 20 अक्टूबर के बीच जारी हो सकती है.
जो फार्म में हैं उनका टिकट तय: सिंहदेव: दिल्ली रवाना होने के पहले छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो भी फॉर्म में हैं उनका टिकट तय है. वर्तमान में 30 सीटों की घोषणा में आठ सीटें बदली हैं. बची 60 सीटों में भी कुछ परिवर्तन हो सकता है. सभी के कार्यों का लेखा-जोखा देखा जाएगा.
कांग्रेस की पहली सूची में थे 30 नाम
बता दें कि कांग्रेस की पहली सूची 15 अक्टूबर को जारी हुई थी. जिसमें 30 प्रत्याशियों के नाम थे. पहली सूची में कांग्रेस ने अपने सभी मंत्रियों को टिकट दिया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज को भी मैदान में उतारा है. ऐसा माना जा रहा कि मंगलवार को कांग्रेस सीईसी की बैठक में बाकी बचे हुए सभी 60 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग सकती है.