Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img

सारंगढ-बिलाईगढ :थाना सरसीवां द्वारा 04 प्रकरणों में 100 लीटर अवैध शराब जप्त मामले में 04आरोपी गिरफ्तार…

सारंगढ-बिलाईगढ :थाना सरसीवां द्वारा 04 प्रकरणों में 100 लीटर अवैध शराब जप्त मामले में 04आरोपी गिरफ्तार…

सारंगढ-बिलाईगढ –

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश प्राप्त हुआ था श्री मनीष कुंवर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी टीकाराम खटकर के नेतृत्व में दिनांक 11.10.2023 को थाना सरसीवा पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना पर ग्राम ओड़काकन के खोलबहरा वारे पिता शंकर लाल वाले उम्र 35 वर्ष के कब्जे से करीब 32 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 6400 रुपए, आरोपी अशोक कुमार जांगड़े पिता भारत लाल जांगड़े उम्र 37 साल ग्राम पिकरीपाली के कब्जे से 25 लीटर 480 एम एल कीमती 3730 रुपए, आरोपी विनोद कुमार जांगड़े पिता रामस्नेही जांगड़े उम्र 33 साल ग्राम पिकरीपाली के कब्जे से 28 लीटर कच्ची महुआ शराब की 5600 रुपए, एवं आरोपी तोशाक साहू पिता धरमलाल साहू उम्र 47 वर्ष सा. टाटा के कब्जे से अवैध कच्ची महुआ शराब 15 लीटर ₹3000, जुमला मात्रा 100 लीटर जप्त कर पृथक पृथक चारों आरोपी के विरुद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद कर दिनांक 11.10. 2023 को गिरफ्तार आज दिनांक 12. 10. 2023 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।

उपरोक्त कार्यवाही में टीकाराम खटकर, प्रधान आरक्षक फागू लाल निराला, सुमंत डहरिया, आरक्षक कुंज बिहारी निराला, कमल किशोर साहू, वीरेंद्र ठाकुर मुनी अनांत, अशोक साहू भरत वर्मा का विशेष योगदान रहा।

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन

देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन बुधवार की शाम को हो गया....