Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img

महासमुन्द : J.V. ज्वेलर्स से ठगी 2,66,600/- रूपये का सोना चांदी एवं नगदी रकम ले गये पीतल के माला को सोना बताकर लिया झांसे में ।

महासमुन्द : J.V. ज्वेलर्स से
ठगी 2,66,600/- रूपये का सोना चांदी एवं नगदी रकम ले गये पीतल के माला को सोना बताकर लिया झांसे में ।

महासमुन्द

पीतल के माला को सोना बताकर ठगी के ख़िलाप धोखाधड़ी का रिपोर्ट दर्ज करने बाबत महोदय, निवेदन है कि मैं फणेन्द्र सोनी पिता भागीरथी सोनी उम्र 31 वर्ष साकिन वार्ड नं0 6 ग्राम तेन्दुकोना थाना तेन्दुकोना जिला महासमुंद (छ0ग0) का निवासी हू। कक्षा बारहवी तक पढ़ाई किया हूँ। मैं जे व्ही ज्वेलर्स के नाम से तेन्दुकोना में सोने चांदी का दुकान चलाता हूँ। मेरा दुकान जोहरलाल साहू के मकान में किराये पर ग्राम तेन्दुकोना बागबाहरा रोड़ में स्थित है। कि दिनांक

04.10.2023 दिन बुधवार को रोज की तरह अपना दुकान खोलकर दुकान में बैठा था कि करीबन 11.00 बजे एक ब्यक्ति सफेद शर्ट पहना गले में गमछा डाला हुआ उम्र करीबन 40-45 वर्ष रंग सांवला हुलिए वाला मेरे दुकान में आया और अपने पास रखे दो नग सोने का गोल दाना दिखाकर पहचान करने बोला जिसे मैं सोना होना बताया तब उसने बोला कि उसके पास इसी प्रकार के सोने के दानो से बना हुआ माला है।

 

जिसको मैं आपके पास देकर उसके बदले जो सोना चांदी नगदी रकम देना चाहते हो दे देना तब मैं उसकी बातो में आकर राजी हो गया और उसके द्वारा एक लाल रंग के प्रिंटेड रूमाल में बांधकर रखा हुआ सोने का माला है बोलकर मुझे दिया जिसे देखने पर सोना जैसा लगा उसके द्वारा मुझे विश्वास दिलाने पर उसकी बातों में

आकर हड़बड़ी में अपने दराज में रख लिया जिसके बाद उस माला के बदले में सामान एवं नगदी रकम खरीदने की बात बोलने पर मैं उसे अपने दुकान से सोने का तीन जोड़ी का मंगलसूत्र, 6 नंग ओम माला, 4 नग अंगूठी, 7 जोड़ी कान का सेकण्ड टाप्स कुल वजनी, 20.660 ग्राम कीमती करीबन 130000 /- रूपये एवं चांदी का 5 जोड़ी पायल, 2नग फूल करधन, 3 नग हाफ करधन, 2 नग मंगलसूत्र, 4 नग चैन, 1 नग ब्रेसलेट, 4 नग छोटी बड़ी भगवान की मूर्तियां कुल वजन 1 किलो 300 ग्राम कुल कीमती 131600/ रूपये नगदी रकम 5000/- रूपये जुमला रकम 266600 /- रूपये का सामान लेने हेतु छांटकर अलग रखा और उसने बाहर खड़े अन्य साथी जो नीला सफेद रंग का चेक़ शर्ट पहना हुआ उम्र 20-25 वर्ष हृष्ट-पुष्ट

गोरा रंग का लड़का को अन्दर बुलाया और छांटा हुआ सामान को दिखाया तो उसने ठीक है बोला और उसने भी एक चांदी का कछुए छाप का अंगूठी छांटा और पहन लिया तथा उसके बाद दोनो ने सामान को पैककर देने के लिए बोले तब मैं पूरे सामान का दाम को जोड़ने पर कुल 261600 /- रूपये का होना बताया और झोला में भरकर उनको दिया तथा मांगने पर 5000 / रूपये नगदी रकम और दिया। जिसके बाद वे दोनो ब्यक्ति दुकान से बाहर निकलकर चले गये जिसके बाद मैं उनके द्वारा दिये गये सोने के माला को जो रूमाल में बंधा था को निकालकर चेक किया तो मुझे पता चला कि वो पीतल का माला था। इस तरह वे दोनो ब्यक्तियों ने मुझे पहले सोने का दाना दिखाकर पहचान कराकर बाद में पीतल का माला रूमाल में बांधकर मुझे देकर तथा मुझसे मेरे

दुकान से सोने एवं चांदी के अलग-अलग प्रकार के आभूषण कीमती 261600/- तथा नगदी रकम 5000 / रूपये कुल 266600/ रूपये को लेकर मेरे साथ धोखाधड़ी किये है मुझे पता चलने पर उनको ढूंढने के लिए अपने मो0सा0 से जाकर ढूंढा वे दोनो नही मिले तब मैं घटना के संबंध में पुलिस को फोन से सूचना दिया जिस पर पुलिस भी आरोपीयों का आसपास पता तलास करने लगे तथा अपने छोटे भाई जितेन्द्र सोनी को बताया तब मेरा छोटा भाई दुकान में आया जिसे पूरी घटना की जानकारी दिया और मेरा भाई मुझे टेंशन में होगा बोलकर अपने साथ अपने घर बया जिला बलौदाबजार ले गया। जहां परिवार से चर्चा उपरांत थाना में रिपोर्ट करने बोलने पर आज दिनांक 08.10.2023 को वापस आकर रिपोर्ट दर्ज करा रहा हूँ। कृपया रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने की कृपा करें। हस्ताक्षर फणेन्द्र सोनी प्रार्थी फणेन्द्र सोनी निवासी तेन्दूकोना मो. 8224836966 प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात दो आरोपियों के विरूध्द अपराध धारा 420, 34 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन

देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन बुधवार की शाम को हो गया....