Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img

बसना – समाजसेवी श्री जगदीश चंद्र अग्रवाल के श्रद्धांजलि सभा में 20 हजार से अधिक लोग हुए शामिल।

बसना। नगर के वरिष्ठ नागरिक मिलनसार मृदुभाषी समाजसेवी श्री जगदीश चंद्र अग्रवाल जी का 20 सितम्बर 2023 बुधवार को निधन हो गया। स्व.श्री जगदीश चंद्र अग्रवाल जी के अंतिम यात्रा शाम 04:00 बजे वार्ड क्रमांक 4 गुरु घासीदास नगर से निकली। स्व.श्री जगदीश चंद्र अग्रवाल जी के अंतिम संस्कार में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए थे। जिन्होंने उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
आज उनकी श्रद्धांजलि सभा एवं गंगा भोज कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे कृषि उपज मंडी में तथा पगड़ी रस्म सायं 04:00बजे निज निवास, जगदीशपुर रोड़ बसना में आयोजित किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़, उड़िसा, झारखण्ड सहित क्षेत्र से 20,000 से अधिक लोग शामिल हुए। इस दौरान भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल ने पुरा अग्रवाल परिवार एवं क्षेत्रवासियों के साथ अपने पुज्यनीय पिताजी श्री जगदीश चंद्र अग्रवाल जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर सभी मेहमानों से भेंट मुलाकात किये।
स्व.श्री जगदीश चंद्र अग्रवाल जी बिलासपुर के जाने-माने व्यवसायी श्री प्रहलाद राय अग्रवाल, नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल, श्री जयनारायण अग्रवाल , श्री रामचंद्र अग्रवाल एवं श्री गुलाब अग्रवाल के पिताजी तथा पूर्व जनपद पंचायत बसना अध्यक्ष श्रीमती अनिता रामचंद्र अग्रवाल के ससुर जी थे।
वहीं उनके पांच पुत्रों में एक नाम है डॉ.सम्पत अग्रवाल। जो आज किसी परिचय की मोहताज नहीं। भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल, नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक कर्ताधर्ता होने के साथ पूर्व में नगर पंचायत बसना के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं। भाजपा नेता डॉ.सम्पत अपने दमदार नेतृत्व एवं नीलांचल सेवा समिति के माध्यम से जनसेवा कार्यो के बदौलत क्षेत्रवासियों के दिलों में राज करते हैं।डॉ.सम्पत अग्रवाल अपने सामाजिक- राजनीति की सफलताओं का श्रेय अपने पुज्यनीय पिताजी श्रद्धेय श्री जगदीश चंद्र अग्रवाल जी को देते हैं। श्री जगदीश चंद्र अग्रवाल जी हमेशा से अपने पुत्र डॉ.सम्पत अग्रवाल जी के क्षेत्रवासियों के प्रति निस्वार्थ जनसेवा कार्यो के बदौलत मिल रहें प्रेम व सम्मान पर गर्व महसूस करते थे।

*श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए 20 हजार से अधिक लोग*

श्रद्धेय स्व.श्री जगदीश चंद्र अग्रवाल जी के श्रद्धांजलि सभा, गंगा भोज एवं पगड़ी रस्म में पूर्व छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री गौरीशंकर अग्रवाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से श्री रुपनारायण सिन्हा, पूर्व क्रेडा अध्यक्ष श्री पुरंदर मिश्रा, श्री बालाजी सुपरस्पेशलिटी हास्पिटल के डायरेक्टर श्री देवेन्द्र नायक, भाजपा सारंगढ़ जिलाध्यक्ष श्री सुभाष जालान, बिलाईगढ नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री नरेश देवांगन, श्री राजेश शर्मा, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवम् सर्व समाज प्रमुख सहित छत्तीसगढ़, उड़िसा, झारखण्ड सहित क्षेत्र से 20 हजार से शामिल होकर स्व.श्री जगदीश चंद्र अग्रवाल जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजनों से भेंट मुलाकात किये।

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन

देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन बुधवार की शाम को हो गया....