Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img

महासमुंद में कोयला व्यापारी सूर्यकांत तिवारी के खिलाफ ED की टीम ने बड़ी कार्रवाई, संपत्ति को किया सीज

महासमुंद में कोयला व्यापारी सूर्यकांत तिवारी के खिलाफ ED की टीम ने बड़ी कार्रवाई, संपत्ति को किया सीज

 

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद में कोयला व्यापारी सूर्यकांत तिवारी के खिलाफ ED की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। सूर्यकांत तिवारी और उनके चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी के महासमुंद ब्लॉक में स्थित 6 से ज्यादा अचल संपत्ति को सीज किया है।

मंगलवार दोपहर टीम महासमुंद पहुंची थी। टीम ने राजस्व टीम को लेकर सूर्यकांत तिवारी और उनके चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी की त्रिमूर्ति काॅलोनी के निर्माणाधीन भवन, शंकर नगर स्थित मकान, पटेवा, सिनोधा, खरोरा और बेलसोंड़ा में स्थित कृषि भूमि और भवन मकानों को सीज कर दिया है

मकानों में चस्पा किया गया नोटिस
ईडी की टीम ने भारत सरकार के तहत मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत नोटिस बोर्ड चस्पा किया और सील मकानों को सील कर दिया गया है। इस पूरे मामले में स्थानीय अधिकारियों ने बयान देने से या चर्चा करने से इनकार कर दिया है।

 

कार्रवाई के लिए 2 ED के अफसर पहुंचे थे जो एक राजस्व अधिकारी के साथ आए थे। साथ ही यह भी संभावना है कि टीम 5-6 दिन में फिर आ सकती है। सीज की गई संपत्ति की अभी पूरी जानकारी अधिकारियों के तरफ से नहीं दी गई है। लेकिन इसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।

अवैध उगाही समेत कई मामलों में हुई थी छापेमारी

बता दें कि, अक्टूबर 2022 में कोयला ट्रांसपोर्टिंग में 25 रुपये टन की अवैध उगाही और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सूर्यकांत तिवारी, छत्तीसगढ़ के कई नेताओं, अधिकारियों, व्यापारियों के यहां छापा मारा था।

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन

देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन बुधवार की शाम को हो गया....