Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img

महासमुन्द / धर्मांतरण जैसे विषयो को लेकर भीड़ के जरिए थाना घेराव  धार्मिक उन्माद और साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के प्रयास के पर 2 शिक्षिक निलंबित ।

महासमुन्द / धर्मांतरण जैसे विषयो को लेकर भीड़ के जरिए थाना घेराव  धार्मिक उन्माद और साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के प्रयास के पर 2 शिक्षिक निलंबित ।

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के महासमुन्द जिले के बागबाहरा में सर्व समाज द्वारा लव जिहाद और धर्मांतरण जैसे विषयों को लेकर बागबाहरा थाना का घेराव किया था अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग संभाग रायपुर ने 2 शिक्षकों को निलंबित किया है. बता दें कि

, 3 अगस्त को सर्व समाज द्वारा लव जिहाद और धर्मांतरण जैसे विषयो को लेकर बागबाहरा थाना का घेराव किया था जिसमें ये लोग सम्मलित होकर भीड़ को थाना और अन्य दूसरे स्थानों में ले गए थे भीड़ के जरिए धार्मिक उन्माद और साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास करने पर शिक्षक विनोद यादव (एलबी)और विद्या प्रसाद चन्द्राकर( एलबी ) को निलंबित किया गया है यह आदेश 6 सितंबर को जारी हुवा है ।

सरायपाली -/ सफलता की कहानी
कसडोल प्राथमिक शाला में बच्चों के अधिगम स्तर को सुधारने विशेष पहल

पुस्तकालय, रीडिंग कार्नर, आकर्षक चित्र और खिलौनों से होती है कसडोल स्कूल में पढ़ाई

अब बच्चों का ड्राप आउट दर शून्य

16 सितंबर 2023/प्राथमिक स्कूल में बच्चों के अधिगम स्तर को सुधारने कई तरह के नवाचार किए गए हैं।इसके सुखद परिणाम भी सामने आए हैं। शासकीय प्राथमिक शाला कसडोल विकासखंड सरायपाली के शिक्षकों द्वारा एक ऐसे ही नवाचार और पहल से यहां के शिक्षा स्तर में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। सरायपाली से 14

किलोमीटर दूर ग्रामीण परिवेशीय गांव कसडोल है ।यहां की 80% आबादी बुनकर का काम करती है ।हथकरघा से सूती साड़ी का निर्माण करते हैं, बच्चे भी उनके काम मे हाथ बटाते हैं। गांव के मध्य में शासकीय प्राथमिक शाला भवन स्थित है । हर गांव की तरह यहां भी बच्चे खेल कूद में मग्न रहते थे। पढ़ाई उन्हें बोरिंग लगता था।इसलिए बच्चे पढ़ाई को प्राथमिकता नहीं देते थे स्वच्छता का स्तर न्यून था जिसके कारण कई बच्चे बीच मे ही शाला छोड़ देते थे। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मार्गदर्शन और सरायपाली बीआरसीसी सतीश स्वरूप पटेल के विशेष पहल से सभी शिक्षकों ने मिलकर रोचक नवाचार गतिविधियों से अध्यापन शुरू किया ।हर कक्षा में रीडिंग कॉर्नर बनवाएं गए

और बच्चों को मनोरंजक और रुचिकर पुस्तकें वितरण किया गया ।जिससे बच्चे बड़ी रुचि के साथ पुस्तक पढ़ने लगे I बच्चों की रुचि बढ़ाने समुदाय को भी स्कूल से जोड़ा गया। कुछ माताओं को भी पुस्तक पढ़ने हेतु प्रेरित किया। जिससे गांव के लोग भी पुस्तक पढ़ने आने लगे। कई बार पुस्तक घर पर भी ले जाकर पढ़ने लगे। इस नवाचार और शिक्षकों के प्रयास से पढ़ाई के स्तर में सुधार दिखाई स्पष्ट परिलक्षित होने लगे।इस पुस्तकालय को मुस्कान पुस्तकालय का नाम दिया गया 

इसका संचालन शासकीय प्राथमिक शाला कसडोल में नियमित रूप से किया जा रहा है ।मुस्कान पुस्तकालय के साथ ही साथ बच्चों को शाला के प्रति आकर्षित करने हेतु शाला भवन की दीवारों पर बहुत सुंदर प्रिंट रिच बनवाए गए। जिससे बच्चों की उपस्थिति में सुधार हुआ ।अब इस स्कूल में ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या शून्य है।साथ ही साथ अब

बच्चों में पढ़ने के प्रति रुचि बढ़ी है ।बच्चों के लिए एक खिलौना कॉर्नर का निर्माण किया गया है। इस खिलौने कार्नर में अलग-अलग तरह के खिलौने के साथ ही साथ पारंपरिक खिलौने को भी स्थान दिया गया है ।कक्षा पहली और दूसरी के बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास रूम बनाया गया है और सभी पहली और दूसरी के बच्चों को गतिविधि के द्वारा पढ़ाया जा रहा है। आज यहां बच्चे हंसते खेलते पढ़ाई कर रहे हैं।पालक भी इस बदलाव से खुश हैं।

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन

देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन बुधवार की शाम को हो गया....