Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img

छत्तीसगढ़ की राजकीय भाषा धर्म और चिन्ह से लेकर 10 महत्वपूर्ण जानकारी

छत्तीसगढ़ राज्य का क्षेत्रफल लगभग एक लाख 35 हजार 361 वर्ग किलोमीटर है। क्षेत्रफल की दृष्टि से देश का 9वां और जनसंख्या की दृष्टि से 16 वां बड़ा राज्य है।

छत्तीसगढ़ की भाषा कौन सी है?

छत्तीसगढ़ी भारत के छत्तीसगढ़ राज्य में बोली जाने वाली भाषा है। यह हिन्दी के अत्यन्त निकट है और इसकी लिपि देवनागरी है। छत्तीसगढ़ी का अपना समृद्ध साहित्य व व्याकरण है।

 

छत्तीसगढ़ का मुख्य धर्म कौन सा है?

इसके मुताबिक छत्तीसगढ़ में दो करोड़ 55 लाख 45 हजार 198 लोग हैं। इनमें से 93.24 फीसदी हिंदू हैं। मुस्लिम 0.02 और ईसाई 0.019 प्रतिशत हैं। जबकि सिख 0.0027 प्रतिशत व जैनधर्म को मानने वाले 0.00240 प्रतिशत हैं।

 

छत्तीसगढ़ का राजकीय पशु कौन सा है?

सही उत्तर जंगली भैंसा है। छत्तीसगढ़ का राज्य पशु जंगली भैंसा

छत्तीसगढ़ का राष्ट्रीय वृक्ष कौन सा है?

साल के पेड़ को आदिवासियों का कल्प वृक्ष और बस्तर को साल वनों का द्वीप भी कहा जाता है। कहने को तो साल छत्तीसगढ़ का राजकीय वृक्ष है, लेकिन इससे विकास व संरक्षण में मदद नहीं मिल पाई है। साल को बस्तर में सरई भी कहा जाता ।

 

छत्तीसगढ़ का चिन्ह क्या है?

यह प्रतीक एक गोलाकार मुहर है जिसमें चावल की बालियों से घिरे अशोक के सिंह स्तंभ को दर्शाया गया है । राजधानी के नीचे भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के रंगों में तीन लहरदार रेखाएं हैं, जो राज्य की नदियों का प्रतिनिधित्व करती हैं, जिनके किनारे दो बिजली के बोल्ट हैं जो ऊर्जा अधिशेष राज्य का प्रतिनिधित्व करते हैं।

 

छत्तीसगढ़ का सबसे घना जंगल कौन सा है?

नंदनवन जंगल सफारी का पूरा 800 एकड़ क्षेत्र सुंदर इलाकों के साथ हरे भरे हरे रंग का है। कई स्वदेशी पौधों की प्रजातियां भी वनस्पति को जोड़ती हैं, जो जानवरों के लिए प्राकृतिक आवास बनाते हैं।

 

छत्तीसगढ़ में कौन से जानवर पाए जाते हैं?

आप तेंदुए, सियार, बाघ, उड़ने वाली गिलहरी, जंगली बिल्ली, बाइसन, चार सींग वाले मृग, साही, धारीदार लकड़बग्घा, चिंकारा, स्लॉथ भालू, नीलगाय, जंगली सूअर, बंदर, बार्किंग हिरण, ब्लैक बक, मंटजैक जैसे जंगली जानवरों को देख सकते हैं। , सांबर, जंगली कुत्ते, गौर, चीतल और अन्य।

छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है?

इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान छत्तीसगढ़ का सबसे बेहतरीन और सबसे प्रसिद्ध वन्यजीव पार्क है। यह उदंती-सीतानदी के साथ छत्तीसगढ़ में दो बाघ परियोजना स्थलों में से एक है, इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में स्थित है।

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन

देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन बुधवार की शाम को हो गया....