बसना शहर के अग्रसेन भवन के सामने मेन रोड़ बसना में सोमवार को आयुष अमृततुल्य का शाखा संख्या 37 का शुभारंभ हुआ। इस दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य डॉक्टर एन के अग्रवाल ने फीता काटकर शुभारंभ किया। वहीं आयुष अमृततुल्य शाखा के संचालक सुरेंद्र ने बताया कि यह केंद्र चाय प्रेमियों का चार्जिंग प्वाइंट है।
उन्होंने बताया कि यह बसना का पहला चाय स्टॉल है जहां अलग अलग स्वाद के चाय उपलब्ध है। जो अपने में एक अलग अहसास दिलाएगा। यहां पर मसाला चाय, लेमन टी, ब्लैक टी, गुड़ चाय, ग्रीन टी, कॉफी, चॉकलेट टी, शुगर फ्री चाय, इत्यादि चाय उपलब्ध है।