ठाकुर देवता गाँव को बाधाओं से बचाते है, समृद्धि एवं खुशहाली प्रदान करते हैं – डॉ.सम्पत अग्रवाल
बसना। ग्राम इंदरपुर में ठाकुर देव विवाह कार्यक्रम का बड़े धूमधाम से आयोजन किया गया। जहां नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। लोगों ने यहां भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल का पुष्पहार से आत्मीय स्वागत किया। कार्यक्रम के पूर्व ग्राम देवता ठाकुर देवता की पूजा अर्चना कर ग्रामवासियों की सुख समृद्धि की मंगल कामना की गई।
भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल ने ग्रामवासियों को कार्यक्रम की बधाई देते हुए कहा गांव की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए ठाकुर देव विवाह का आयोजन किया जाता है। जिस तरह गांव चलाने की पूरी ज़िम्मेदारी गांव के बुजुर्गों पर रहती है, कुछ भी कार्यक्रम मुखिया को बिना पूछे नहीं करते हैं, मतलब सार्वजनिक काम हो तो पूरी ज़िम्मेदारी एवं मार्गदर्शक के रुप में बड़ों की भूमिका रहती है, उसी तरह से गांव में ठाकुर देवता है। ठाकुर देवता ग्राम के सब देवता में से बड़े माने जाते हैं, इसलिए सबसे पहले पूजा ठाकुर देवता की होती है। जो भी बाहरी प्रकोप आता है, उसे ठाकुर देवता रोकते है और गांव में कोई भी बाधा आने वाली होती है, तो देवता बता देते है कि गांव मे बाधा आने वाली है। ये बता देते हैं कि इससे बचकर रहना, तो फिर हम उसके बताये नियम का पालन करते हैं और गांव में समृद्धि एवं खुशहाली बनी रहती है।
उन्होंने आगे नीलांचल सेवा के द्वारा किये जा रहे समस्त जनसेवा कार्यो के बारे विस्तार से बताते हुए कहा कि श्री बालाजी सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल रायपुर एवं नीलांचल सेवा समिति के संयुक्त प्रयास से बसना नगर में 400 बिस्तर वाली सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल का जल्द शुभारंभ किया जायेगा। 400 बिस्तरों के इस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मरीजों को अब तीन स्पेशलिटी विभाग, एडवांस कैथ लैब,70 बिस्तरों वाला आईसीयू की सुविधाएं मिलेगी। बालाजी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में एक्मो मशीन के साथ रेस्पिरेटरी विभाग, आधुनिक डायलिसिस मशीन, नेफ्रोलॉजी विभाग, एडवांस गैस्ट्रो विभाग, न्यूरोलॉजी और यूरोलॉजी विभाग सहित शुगर जांच की पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।
उक्त कार्यक्रम में ग्राम बैगा कामदास पटेल, बैगा नितई पटेल, ग्राम गौटिया तेजेन्द्र प्रसाद पटेल, नगर पंचायत बसना उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल,सेक्टर प्रभारी संतोष मांझी,सेक्टर प्रभारी ब्रजेन्द्र प्रधान, कार्यालय प्रभारी अंतर्यामी भोई, सरपंच उद्धव सिदार, उप सरपंच कैलाशचंद पटेल, बलराम पटेल, सुरत पटेल, जगत पटेल, परमानन्द पटेल, रघुमणी पटेल, सुरेन्द्र पटेल, मुकेश पटेल, गनपत नाग, गौरांगो अजगले, महेन्द्र प्रधान, गोकुलानंद प्रधान समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी व क्षेत्रवासी उपस्थित थे।