भँवरपुर -/ लापरवाह ट्रैक्टर ड्राइवर के कारण 18 वर्षीय युवक की ट्रैक्टर में दबकर दर्दनाक मौत
बसना भँवरपुर
लापरवाह ड्रायवरिंग और लोगो की लापरवाही के कारण आये दिनों हादसे में किसी ना किसी का जान जाना आम बात हो गया है बसना थाना के भँवरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम कर्राभौना में एक लापरवाह ड्राइवर के कारण एक 18 वर्षीय युवक की ट्रैक्टर में दबकर दर्दनाक मौत हो गई है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक सुनने और बोलने में तकलीफ था ।
एफआईआर में बताया गया है की
चौकी भवंरपुर थाना बसना जिला महासमुन्द में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ हूं कि मर्ग क्रमांक 36/2023 धारा 174 जाफौ का जांच मर्ग सदर के सूचक किशोरी लाल सिदार गवाह 1. हरप्रसाद पटेल 2. बाबूलाल निषाद 3. शिवप्रसाद का कथन लिया गया जो कि दिनांक 10.05.2023 के मृतक कृष्ण कुमार सिदार को ट्रेक्टर क्रमांक CG06 GY 2921 का चालक योगेश कुमार के द्वारा ट्रेक्टर को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर पलटी कर दिया जिससे ट्रेक्टर में बैठे कृष्ण कुमार सिदार का ट्रेक्टर में दबने से मृत्यु हो गया ट्रेक्टर क्रमांक CG06 GY 2921 के चालक योगेश कुमार के द्वारा धारा 304 ए भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी चालक योगेश कुमार के विरूद्ध धारा 304 ए भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया
मृत्यु का कारण एक्सीडेंट से मृतक का नाम व पता कृष्ण कुमार सिदार पिता श्यामलाल सिदार उम्र 18 वर्ष साकिन कर्राभौना OP भंवरपुर दिनांक घटना समय 10.05.2023 के 15.00 बजे घटना स्थल कर्राभौना से परसकोल के बीच पदमलोचन का खेत दिनांक समय सूचना 10.05.2023 के 19.30 बजे सूचनाकर्ता का नाम किशोरी लाल सिदार पिता गुलाल सिंह सिदार उम्र 45 वर्ष साकिन कर्राभौना चौकी भंवरपुर थाना बसना 8458979937 इस प्रकार है कि सूचक किशोरी लाल सिदार पिता गुलाल सिंह सिदार अपने गांव के उदयराम चौहान के साथ थाना उपस्थित आकर मर्ग इंटीमेशन दर्ज कराया कि इसका भतीजा कृष्ण कुमार सिदार नीले रंग के सोनालिका ट्रेक्टर में धान भरकर खेत से घर ला रहा था तब कर्राभौना से परसकोल के बीच पदमलोचन के खेत के पास पहुंचे थे तभी ट्रेक्टर का चालक ट्रेक्टर को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर पलटी कर देने से ट्रेक्टर के बगल में बैठे कृष्ण कुमार सिदार को चोट लगी थी जिसे ईलाज हेतु सरकारी अस्पताल बसना लेकर आये थ जहां डाक्टर द्वारा चेक करने पर मृत घोषित कर दिया ।