38 बालिका और 20 बालक द्वारा उद्घाटन दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना पिछले 07/02/2023 से 13/02/2023 तक को सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना की विसेस शिविर सासकीय उचात्तर मान्द्यामिक विद्यालय सलडीह के 38 बालिका और 20 बालक द्वारा ग्राम सिकरीपाली में उद्घाटन प्राचार्य श्री मिनकेतन दास कार्यक्रम अधिकारी पुरन दीवान मुख्य अतिथि स्वेतराम प्रधान तथा अध्यक्ष प्राचार्य वीसेस अतिथि गौरी शंकर दास सचिव, उपसरपंच प्रतिनिधि महादेव साहू, रामू साव , अखिलेश दास, अनिरुद्ध भोई, नृपराज मांझी, ब्रजराज मांझी, पिंटू पटेल(पिंटू कम्प्यूटर सलडीह ) आदि मां सरस्वती पूजा अर्चना कर उद्घाटन किया गया साथ ही सभी अतिथि का पुस्प और गुलाल से स्वागत किया और सभी अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में छात्र छात्रा को जानकारी दी और विविन्न प्रकार की जानकारी भी दिया गया।
साथ में उद्घाटन में मोहन पटेल,जी एस नायक, के के साहू, डी के कुर्रे, डी के साव, एल पी शर्मा एम एम साहू, जे पी ध्रुव एस पी भोई, गीता,विनिता का सहयोग रहा।