बसना प्रकाश पटेल 8103883438
महासमुंद : विधानसभा जन दरबार अभियान के तहत सिरपुर क्षेत्र के ग्राम केसलडीह में ग्रामीणो से मिलकर उनकी समस्यो से रूबारु हुआ किसान नेता अशवन्त तुषार साहू को ग्रामीणों ने बताया अपनी गांव की समस्या बताई तब किसान नेता ने सम्बंधित अधिकारी के.के. साहू को फोन काल के माध्यम से एक नया बोर खनन कर पानी की समस्या को समाधान करने को कहा सागर बरिहा ने बताया कि आजादी के सात दशक बीत जाने के बाद भी गांव के आधे हिस्से में लोगों को पीने के लिए पानी उपलब्ध नहीं है।
ऐसे में लोग आज भी कई मीटर दूरी का सफर तय करके पीने का पानी लाते हैं पूर्व में सरकार प्रशासन से ग्रामीण दर्जनों बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने ग्रामीणों की इस समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। किसान नेता ने कहा सरकार की ओर से हर योजना पर करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं, लेकिन इन योजनाओं का ग्रामीण क्षेत्रों में सही लाभ आम लोगों को नहीं मिल पाता। ग्रामीणों ने कहा आज तक हमारे गांव में अभी तक नल जल योजना का काम भी प्रारंभ नहीं हुआ है मांग करते हुए कहा है कि गर्मी के मौसम को देखते हुए जलशक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी करे, जिससे हमारे गांव में पानी समस्या को दूर करने के लिए उचित कदम उठाए जाएं अन्यथा ग्रामीणों के द्वारा जल शाक्ति विभाग का घेराव किया जायेगा जिसका जिम्मेदार शाशन प्रशासन खुद रहेंगा,