Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img

बसना -/ गैस सिलेंडर ब्लास्ट के बाद जांच कर एसडीएम ने अनुमति तो दे दी है लेकिन और एक बड़ी गलती कर रहा है मीना बाजार के संचालक ।

बसना -/ गैस सिलेंडर ब्लास्ट के बाद जांच कर एसडीएम ने अनुमति तो दे दी है लेकिन और एक बड़ी गलती कर रहा है मीना बाजार के संचालक ।

महासमुंद हेमन्त वैष्णव

महासमुंद जिले के बसना नगर में मीना बाजार का आयोजन किया जा रहा मीना बाजार का लापरवाही सामने आया था हॉल ही के दिनों में गैस सिलेंडर में ब्लास्ट के बाद वहां पंडाल के चिथड़े उड़ गए थे और गैस में आग लगने के बाद बुझाने में नाकामयाब हो गए थे चुकी मीना बाजार के पास अग्नि समन यंत्र नही था जिसके कारण आग बुझाने में कामयाब नही हो पाए और गैस सिलेण्डर ब्लास्ट हो गया

 

हालांकि यह घटना दिन के समय हुवा जिसके कारण किसीको शारीरिक हानी नही हुवा है लेकिन एक बड़ा सवाल क्या इतने बड़े आयोजक मीना बाजार के पास में अग्निशमन यंत्र भी नही था तो परमिसन कैसे मिल गया था हलाकि घटना के बाद एसडीएम हेमन्त नंदनवार ने जांच कर दोबारा अनुमति दे दी है लेकिन इसके बाद भी क्या मीना बाजार के संचालक ने सुधार किया नही बल्कि एक और बड़ी गलती किया जा रहा है जिसमे खाध विभाग को भी ध्यान देना चाहिए लेकिन नही दे रहे है दरसल मीना बाजार में घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग भारी मात्रा में हो रहा है जिसमे खाध विभाग को कार्यवाही करना चाहिए यह भी घटना का एक बड़ा कारण बन सकता है ।

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन

देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन बुधवार की शाम को हो गया....