सरायपाली -/ ग्रामीणों की समस्याओं पर विधायक की घोषणा एक माह में ही निराकरण कर हुवा भूमिपूजन ,आजादी के बाद पहली बार गस्तीडीपा को मिलेगी डब्लूबीएम सड़क निर्माण की सौगात ।
सरायपाली:- हेमन्त वैष्णव
विधानसभा के ग्राम पंचायत दुर्गापाली के आश्रित ग्राम गस्तीडीपा में डब्ल्यूबीएम सड़क निर्माण भूमिपूजन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद के द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि श्यामसुंदर सारथी ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व पंच शंभूनाथ यादव उपस्थित थे। विधायक नंद ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद पहली बार विधायक के रूप में पहुंचने का सौभाग्य पा कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।आप सभी ने मेरा अभूतपूर्व स्वागत किया इसके लिए आप सभी का हृदय से धन्यवाद देता हूँ। विधायक नंद ने कहा कि गस्तीडीपा तक बारहमासी सड़क मार्ग नहीं होने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही थी। डब्ल्यूबीएम सड़क मार्ग बन जाने से अब गस्तीडीपा वासियों को आवागमन में अब परेशानी का सामान नहीं करना पड़ेगा। ग्रामीणों द्वारा लम्बे समय से सड़क की मांग की जा रही थी एक माह पूर्व घोषणा की जिसे आज पूरा किया गया। किसानों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भेंट मुलाकात कर समस्याओं से रूबरू होकर उनकी निराकरण का सतत प्रयास कर रहे हैं l विधायक नंद ने कहा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार हमारे क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी जो भी मांगे और समस्याएं है, उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा । साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका लाभ उठाने का आह्वान किया l
छात्रों को स्कूल जाने में होती थी परेशानी
यह ज्ञातव्य हो कि आजादी के 75 साल बाद पिछले 12 मार्च को पहली बार किसी विधायक के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा गाजे-बाजे एवं आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया था। तब ग्रामीणों ने विधायक से सड़क की मांग की थी। तब उन्होंने तत्काल डब्ल्यूबीएम सड़क की स्वीकृति प्रदान करने के लिए मंच से ही जिला पंचायत सीईओ को फोन पर बात की। उन्होंने तत्काल स्वीकृति प्रदान करवाने का आश्वासन दिया और आज एक माह बाद ग्रामीणों की वर्षों पुरानी सपना साकार होने जा रहा है। ग्रामीणों को यकीन नहीं हो रहा है कि उनके गांव तक अब बारहमासी सड़क बन जाएगी क्योंकि उन्होंने एक लंबे समय तक जो त्रासदी झेली है उसे भूल नहीं पा रहे हैं। आज विधायक को अपने बीच पाकर गदगद हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क मार्ग नहीं होने के कारण उनके गांव से बहू बेटी की शादी में भी परेशानी होती थी। साथ में बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूल जाना हो या फिर मरीज को अस्पताल पहुंचाना हो भारी कष्ट सहना पड़ता था मगर अब सड़क बन जाने से गस्तिडीपा बड़ी सुविधा होगी। इस अवसर पर संतराम यादव, शखाराम यादव, पंच भगवानो, चुड़ामणि जोहन, मोहनलाल, नारद पटेल, धनुर्जय पटेल, गौरीशंकर पटेल, जयंत, राजेश यादव, चंद्रभानु, सेतलाल, रामेश्वर, खीरसागर, डोलचंद, लोचन, राजेंद्र, टिकेश आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन एवं आभार व्यक्त रामप्रसाद यादव ने किया।