Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img

महासमुंद-/ एक ही पोस्ट के विज्ञापन में अलग अलग जिले में अलग अलग योग्यता मापदंड अभ्यर्थी नाराज हो कर को मंत्री के निवास कार्यालय जा कर ज्ञापन शौपा

महासमुंद-/ एक ही पोस्ट के विज्ञापन में अलग अलग जिले में अलग अलग योग्यता मापदंड अभ्यर्थी नाराज हो कर को मंत्री के निवास कार्यालय जा कर ज्ञापन शौपा

महासमुंद हेमन्त वैष्णव

शासकीय चिकित्सा महा. वि. महासमुंद में तृतीय एवं चतुर्थ पद के लिए वर्गवार रिक्त पदों की जानकारी डीएमई प्रेसित किया गया है जिसमें स्टॉफ नर्स के 175 पदों के शैक्षणिक योग्यता में जी. एन.एम. अभ्यर्थियों को शामिल नहीं किया गया है. जिससे जी. एन.एम. वर्ग के अभ्यर्थी नाराज हो कर 20 मई को स्वास्थ्य मंत्री के निवास कार्यालय जा कर ज्ञापन शौपा. नाराज अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन पत्र में बताया है की दिनांक 16.05.23 को गोरेला पेंड्रा मरवाही के स्वास्थ्य विभाग में स्टॉफ नर्स के 21 पदों की सविदा भर्ती विज्ञापन निकाली है. जिसमें शैक्षणिक योग्यता में जी. एन. एम.अभ्यर्थी पात्र है.

एक ही पोस्ट के विज्ञापन में अलग अलग जिले में अलग अलग योग्यता मापदंड कैसे हो सकती है.जबकि आगामी स्टॉफ नर्स भर्ती प्रक्रिया परीक्षा व्यापम से होनी है अगर उसमे जी. एन. एम. अभ्यर्थीयों को शामिल नहीं किया जायेगा तो उन अभ्यर्थियों के साथ अन्याय होगा.और उनका भविष्य अंधकारमय हो जायेगा.बता दे की जिले में ही 3 जी. एन. एम. मेडिकल कॉलेज है जिसमें हर वर्ष लगभग 300 स्टूडेंट ट्रेनिंग करके निकलते है.इसके बावजूद जिले में वर्तमान स्वास्थ्य विभाग की भर्ती में जी. एन. एम. अभ्यर्थियों के लिए कोई पद नहीं है इस कारण जिले के जी. एन. एम. अभ्यर्थियों का नाराजगी वर्तमान भर्ती प्रक्रिया पर है ।

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन

देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन बुधवार की शाम को हो गया....