चुनाव निकट आते ही दोनों प्रमुख दल के दावेदारों विधानसभा चुनाव की अपनी तैयारी में
महासमुंद से हेमन्त वैष्णव
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव निकट आते ही सरायपाली क्षेत्र में में दोनों प्रमुख दलों के दावेदार जनसंपर्क में लगे हैं उन दावेदारों का एक परिचय कराते है ।
शिक्षिका एवं छत्तीसगढ़ चौहान सेना की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती चातुरी डिग्री लाल नन्द अपने लगातार जनसंपर्क से चर्चा में बनी हुईं हैं साथ ही साथ लगातार सराईपाली के कार्यकर्ताओं के संपर्क में बने हुए है , इसके अलावा सराईपाली नगर पालिका को करोड़ों की सौगात देने वाले छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री शिव कुमार डहरिया के भी सराईपाली से सबसे मजबुत दावेदारी पेश कर रहे हैं जिला पंचायत सदस्य गीता रत्न बंजारे भी जोर आजमाइश के लिए तैयारिओं में लगी हैं वहीँ भाजपा से दावेदारों की संख्या बहुत अधिक है पूर्व विधायक रामलाल चौहान, पूर्व विधानसभा प्रत्यासी एवं वर्तमान जिला पंचायत सदस्य श्याम तांडी, भाजपा महिला मोर्चा से श्रीमती पुष्पलता चौहान ,तथा भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सरला कोसरिया भी मजबूत दावेदारी पेश कर रही हैं नगर पालिका सराईपाली में पार्षद राखी गणेश चौहान भी अपने लगातार जनसंपर्क से टिकिट दावेदार की रेस में बनी हुई है ।
शिव कुमार डहरिया छत्तीसगढ़ सरकार के नगरिय निकाय मंत्री की दावेदारी सबसे मजबुत नजर आ रही है सभी सामज के लिए लगातार सराईपाली में सामुदायिक भवनों की स्वकृति ने उनको सबका चहेता बना दिया है सरईपाली के आजमाना चाहते हैं वे सराईपाली से चुनाव लड़ सकते है ।
सरायपाली विधायक किस्मत नन्द , भी लगातार विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे है उनका मजबूत पक्ष है ,सक्रिय दमदार कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की उनसे दुरी है इसके अलावा सोसायटी अध्यक्ष में भी अपने चहेते लोगो को पद दिलाने के आरोप के साथ नाराजगी है लेकिन विधायक किस्मत लाल भी कोरोना काल मे लगातार गरीबो की सेवा और जनसम्पर्क लोगो के साथ बने रहते है इसलिए प्रमुख दावेदार भी कई कार्यकर्ता उन्ही को मानते है ।
चातुरी डिग्री लाल नन्द शिक्षिका होने का लाभ मिलेगा ,साथ ही चौहान सेना की युवा टीम साथ है छत्तीसगढ़ चौहान सेना की प्रदेश अध्यक्ष हैं टीचर्स ऐसोसिएशन जिला महासमुंद की समन्वयक हैं ,छत्तीसगढ़ क्रांति सेना की प्रदेश पदाधिकारी हैं सराईपाली की बेटी एवं बहु होने का लाभ भी मिलेगा समाज में मजबूत पकड़ है लगातार खेलों का आयोजन ओर क्षेत्र की जनता से सतत जनसंपर्क , महिला होने का भी का लाभ मिलेगा कांग्रेस संघठन में सीधे जुड़ाव न होने पर मसक्कत करनी पड़ेगी ।
रामलाल चौहान पूर्व विधायक सराईपाली भी दावेदारों की सूचि में है भाजपा संघठन में सबसे मधुर सबंध हैं पिछले विधानसभा चुनाव में दुबारा टिकिट नही मिला, राजनितिक रूप से वर्तमान में कम सक्रिय हैं ।
श्याम तांडी पिछले विधानसभा चुनाव में बदलाव की लहर में करारी शिकस्त खाने के बावजूद जिला पंचायत चुनाव में जबरदस्त वापसी की सरईपाली में युवाओं के मध्य सबसे लोकप्रिय नेता हैं भाजपा युवा नेताओं में अच्छी पकड़ है ,जातिगत एक विवाद पीछा नही छोड़ रहा है ।
सरला कोसरिया पिछले लगभग 3 विधानसभा चुनाव में भाजपा से टिकिट की सबसे प्रमुख दावेदार होने के बावजूद टिकिट प्राप्त नही कर पाई हैं भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष हैं गायत्री परिवार में जुड़ीं हैं स्थानीय संगठन में सभी से मधुर समंध है, गांडा समाज का एक धड़ाविरोध कर सकता है ।
पुष्पलता चौहान भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री है संघठन के सभी कार्यक्रमों में सक्रिय उपस्तिथि है कार्यकर्ताओं से लगातार संपर्क बना रही हैं जनपद सदस्य का चुनाव हार चुकी हैं आमजन से जनसंपर्क की कमी नजर आ रही है ।
राखी गणेश चौहान सराईपाली नगर के वार्ड 15 से भाजपा से पार्षद हैं पति शिक्षा कर्मी हैं परिवार का गांडा समाज में अच्छी पकड़ है लगातार क्षेत्र की जनता से जनसंपर्क कर रही हैं पति के शिक्षाकर्मी होने का लाभ मिलेगा ,ससुर पंचराम चौहान की पहचान एवं राजनितिक समझ का लाभ मिलेगा, भाजपा से निष्काषित हैं स्थानीय भाजपा के कुछ नेता नाराज हैं .
जिला पंचायत सदस्य गीता रत्न बंजारे भी जोर आजमाइश के लिए तैयारिओं में लगी है
संकलनकर्ता हरदीपसिंह रैना की कलम से ……….