Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img

अष्टप्रहरी नामयज्ञ संकिर्तन में शामिल हुए भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल

अष्टप्रहरी नामयज्ञ संकिर्तन में शामिल हुए भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल

पिथौरा ।

ग्राम खैरखुंटा के अष्टप्रहरी नामयज्ञ संकिर्तन बैठकी में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना कर क्षेत्र के विकास और खुशहाली की कामना की। आयोजक समिति द्वारा पुष्पहार,श्रीफल से स्वागत सम्मान किया गया।
भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि हरे कृष्ण हरे राम महामंत्र का जो व्यक्ति प्रति दिन जाप करता है। उसके जीवन में हमेशा सुख-शांति, समृद्धि और सम्पन्नता बनी रहती है। इस मंत्र में इतनी क्षमता है कि सच्ची श्रद्धा से कि गई प्रार्थना को भगवान श्रीहरी तक पहुँचाती है। उन्होंने आगे नीलांचल सेवा समिति के द्वारा नर सेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते निस्वार्थ भाव से किये जा रहे जन सेवा कार्य स्वास्थ्य संबंधी जनसेवा कार्यो जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, उपचार सेवा,स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर, खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, मंदिरों का जीर्णोद्धार, पीने योग्य जल की व्यवस्था, शिक्षण संस्थानों में सहयोग, तीर्थ यात्रा इत्यादि जन सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। और अधिक से अधिक नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता लेकर सेवा का लाभ लेने एवं अपने ग्रामों के लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर महाराज जी, कोलता समाज पूर्व सभापति थबीर साहू, ग्राम गौटिया बलदेव प्रधान, रायधर प्रधान, रण्जीत सेठ, मालिक राम प्रधान, पिथौरा मण्डल प्रभारी व किशनपुर सेक्टर प्रभारी सतीश प्रधान, सांकरा मण्डल प्रभारी व सांकरा सेक्टर प्रभारी सोनू छाबड़ा, किशनपुर सेक्टर सह प्रभारी त्रिलोचन प्रधान, ग्राम प्रभारी लक्ष्मण बारीक, वेणुधर प्रधान,सांकरा सेक्टर कार्यालय प्रभारी राकेश दास सहित ग्रामीणजनों सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन

देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन बुधवार की शाम को हो गया....