Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img

बसना के ग्राम भालूपतेरा में 3 दिवसीय रामचरित मानस कथा का भव्य आयोजन डॉक्टर एन के अग्रवाल ने श्री राम भजन गाकर किया लोगों को मंत्र मुग्ध।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य डॉ एन.के. अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

विधानसभा बसना के ग्राम भालूपतेरा मे तीन दिवसीय राम चरित मानस कथा का भव्य आयोजन किया गया है। जहाँ दूर दूर से राम भक्त एवं मानस प्रेमी इस कार्यक्रम में कथा श्रवण करने पहुंचे ।

इस भव्य आयोजन मे बतौर मुख्यि अतिथि अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के संचालक डा.एन.के. अग्रवाल शामिल हुए।

डॉक्टर.एन.के. अग्रवाल के कार्यक्रम में पहुचने पर ग्राम वासियों ने साल श्री फल व गाजे-बाजे के साथ स्वागत सम्मान किया । डा.अग्रवाल ने भगवान राम लक्ष्मण जानकी व हनुमान जी की पूजा अर्चना कर गाँव की सुख समृद्धि के लिए कामना की।

प्रभु राम की भक्ति मय संगीत मे भावुक होकर भजन गायन कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि, भगवान राम हमारे छत्तीसगढ़ कौशल प्रदेश के भान्चा थे …छत्तीसगढ़ का कौशल प्रदेश माता कौशल्या का मायकाव रामजी का ननिहाल है। इसलिए हम सब अपने भान्चा को राम की संग्या देकर प्रणाम करते है। भगवान श्री राम जन जन के दुलारे और प्रिय हैं । संपूर्ण छत्तीसगढ़ के वासियों की श्रद्धा और आस्था का केन्द्र है । भगवान राम अपने जीवन मे त्याग,बलिदान, सम्मान, समरसता, का जो पाठ पढाया है ,मर्यादा की सीख दी है,,उसको अंगीकार कर हम अपने जीवन को धन्य बनाते हुए ग्राम के वातावरण मे सुगंध घोल सकते है । इस राममय आयोजन में मुरारी अग्रवाल, दिलीप नायक, हेमलाल नायक,मन्नूलाल नायक,संतराम नायक, परदेशी पटेल,राकेश प्रधान उपस्थित थे ।

डॉक्टर एन के अग्रवाल जी का भजन –

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन

देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन बुधवार की शाम को हो गया....