पिथौरा नगर के गुरु तेगबहादुर धर्मशाला में आयोजित जिला स्तरीय बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ मल्टीटैलेंट कार्यशाला के समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य डॉ एनके अग्रवाल प्रदेश सहित बसना विधानसभा में बेटियो और उनके प्रतिभाओं को निखारने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं उन्होंने कार्यक्रम बेटियों को उत्साहवर्धन करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में बेटियों को किस तरह आगे बढ़ना चाहिए यह उनको मार्गदर्शन दिए साथ ही बेटियों के आगे बढ़ने में आने वाली बाधाएं को अपनी भाषा समझ कर त्वरित निराकरण करने की बात कही।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद चुन्नी लाल साहू,कार्यक्रम में शामिल हुए कार्यक्रम आयोजक मण्डल द्वारा फुलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू, डॉ.एन के अग्रवाल, सम्पत अग्रवाल , किशोर सिन्हा, कलार समाज ब्लॉक अध्यक्ष पुनीत सिन्हा, कलार समाज महिला प्रदेश अध्यक्ष प्रमिला सिन्हा, संस्कार स्कूल सह संचालक सीमा चंद्राकर, गायत्री मंदिर अध्यक्ष तुकाराम पटेल, विक्की सलुजा, जर्नलिस्ट वेलफेयर युनियन जिलाध्यक्ष बलराज नायडू, ब्लॉक अध्यक्ष गौरव चंद्राकर, पत्रकार रमेश श्रीवास्तव, मंदीप होरा, किर्ती पाण्डेय, संतोष गुप्ता, राजाबाबू उपाध्याय, कमलेश डडसेना, ललित मुखर्जी सहित अन्य लोगो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्कार शिक्षण संस्थान एवं पत्रकार संगठन पिथौरा के पत्रकारों ने अहम भूमिका निभाई।