Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img

संग्रह में अपने अहम योगदान के लिए बसना के कवि प्रेमचन्द साव छ.ग.संस्कृति विभाग व गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित।

छत्तीसगढ़ संपूर्ण दर्शन साझा छंद संग्रह गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

संग्रह में अपने अहम योगदान के लिए बसना के कवि प्रेमचन्द साव छ.ग.संस्कृति विभाग व गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित

चंदखुरी,बसना के कवि प्रेमचन्द साव”प्रेम” को छत्तीसगढ़ संपूर्ण दर्शन साझा छंद संग्रह में अपने अमूल्य योगदान के लिए संस्कृति विभाग और गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ संपूर्ण दर्शन साझा छंद संग्रह को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है।प्रेमचन्द साव”प्रेम” को छत्तीसगढ़ संपूर्ण दर्शन साझा छंद संग्रह में छत्तीसगढ़ के जिले सरगुजा,जशपुर,कोरिया,बलरामपुर,सूरजपुर,दंतेवाड़ा,बस्तर,बीजापुर,नारायणपुर, सुकमा के प्राकृतिक,भौतिक, खनिज संपदा,पर्यटन,सांस्कृतिक विरासत,प्रमुख व्यक्तित्व आदि पर काव्य सृजन के माध्यम से अपनी अहम सहभागिता निभाने के लिए यह सम्मान दिया गया है।रायपुर के वृंदावन हाल में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ संपूर्ण दर्शन पुस्तक का विमोचन संस्कृति और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की करकमलों में हुआ। इस मौके पर पूर्व सांसद डॉ.नंद कुमार साय,गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष दूधाधारी मठ के महंत डॉ.राजे श्री रामसुंदर दास, पूर्व राजभाषा आयोग अध्यक्ष डॉ. विनय कुमार पाठक,डॉ.सोनल राजेश शर्मा संवाददाता गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड रायपुर, डॉ.अनिल भतपहरी सचिव राजभाषा आयोग छत्तीसगढ़,माणिक विश्वकर्मा नवरंग, डॉ.स्नेहलता पाठक,डॉ.लखन पड़रिया,महेश शर्मा राष्ट्रीय महामंत्री राष्ट्रीय कवि संगम,उर्मिला देवी’उर्मि”वरिष्ठ साहित्यकार आदि मौजूद थे ।


गौरतलब है कि संपूर्ण छत्तीसगढ़ दर्शन ग्रंथ एक विशाल छंदमयी साझा संकलन है, जिसमें 1007 पृष्ठ हैं। इसमें छत्तीसगढ़ के 72 विषयों के साथ-साथ 117 प्रकार के छंदों में विषयों को छंदबद्ध किया गया है। छत्तीसगढ़ एवं विभिन्न राज्यों के साहित्यकारों ने अपना अमूल्य योगदान देकर इस ग्रंथ को मूल रूप दिया है। यह अनमोल ग्रंथ छत्तीसगढ़ के लिए एक वरदान सिद्ध होगा। शिक्षा की दृष्टि से छात्र-छात्राएँ इसका अध्ययन कर लाभान्वित होंगे।


इस छत्तीसगढ़ संपूर्ण दर्शन में 72 साहित्यकार शामिल किए गए हैं। इनमें बसना के प्रेमचन्द साव”प्रेम” के अलावा आशा आजाद,माधुरी डड़सेना,डॉ.दीक्षा चौबे,मणिलाल पटेल,डिजेन्द्र कुर्रे,डॉ.तेजराम नायक,गुलशन खम्हारी,इंदू साहू,अजय पटनायक, सुकमोती चौहान एवं अन्य साहित्यकार शामिल हैं।

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन

देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन बुधवार की शाम को हो गया....