विदित हो कि वायनाड से सांसद एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को न्यायालय से सजा सुनाने के बाद कल लोकसभा ने उनकी सदस्यता रद्द कर दी है, यह ख़बर जैसे ही मीडिया में आई कांग्रेस खेमे में हड़बड़ाहट की लहर दौड़ गयी सदस्यता रद्द करने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के रायपुर स्थित कार्यालय में तोड़ फोड़ कर पत्थरबाजी कर दी तथा वहां लगे बैनर पोस्टर में कालिख तक पोत दी।
कांग्रेस की गुंडागर्दी के विरोध में आज बसना भाजपा एवं भाजयुमो ने विरोध स्वरूप मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। कार्यक्रम में उपस्थित बेटी बचाओ बेटी पढाओ के प्रदेश सदस्य डॉक्टर एन के अग्रवाल, जितेंद्र त्रिपाठी एवं दीपेश मिश्रा ने कहा कि गुंडागर्दी करना लोगों में दहशत फैलाना, विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं से मारपीट करना हुड़दंग मचाना ये सब कांग्रेसियों के पुराने काम है कल की हाथापाई में हमारे भाजपा के बहुत सारे सिपाही घायल हुए हैं। शासन प्रशासन के पूर्ण संरक्षण एवं पुलिस के गोद मे बैठकर कांग्रेस के कार्यकर्ता सरेराह गुंडागर्दी कर रहे हैं झंडे में मोटे मोटे डंडे लगाकर भाजपाइयों पर प्रहार करना सरासर गलत है । भूपेश बघेल ये बात याद रखें भाजपा का एक एक कार्यकर्ता इन लाठी डंडो से डरने वाला नही है निकट भविष्य में अगर ऐसी घटना दोहराई गयी तो एक बड़ा आंदोलन झेलने के लिए सरकार तैयार रहे। उक्त कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य डॉ एन के अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र त्रिपाठी, बसना मण्डल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल,गडफुलझर मण्डल अध्यक्ष माधव साव, महामंत्री प्रह्ललाद साहू , पुतला दहन कार्यक्रम के ब्लॉक प्रभारी दीपेश मिश्रा, अल्प संख्यक मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष फिरोज खान, युवा मोर्चा गढ़फुलझर मण्डल अध्यक्ष अरविंद मिश्रा, आई टी सेल से नवीन साव, संजय अग्रवाल, मण्डल मंत्री नरेंद्र यादव, अजय भोई, भाजयुमो महामंत्री मुकेश परमार, मिलिंद भोई,उपाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर, पिंटू बरिहा, निमित प्रधान, प्रमोद भाजपा एवं भाजयुमो के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।