नीलांचल सेवा समिति युवा खेल महोत्सव 2023 :
शहीद भगत सिंह खेल मैदान में द्वितीय चरण के वालीबॉल एवं कबड्डी के दुसरे दिन का खेल हुआ सम्पन्न।
पिथौरा। नीलांचल सेवा समिति के तत्वावधान में बसना विधानसभा स्तरीय युवा खेल महोत्सव का आयोजन 15 अप्रैल से 10 मई तक किया जा रहा है। जिसमें 07 मई रविवार से 10 मई बुधवार तक पिथौरा नगर स्थित शहीद भगत सिंह खेल मैदान में रात्रिकालीन वालीबॉल व कबड्डी (पुरुष/ महिला) का आयोजन किया जा रहा है। पिछले शाम 08 मई को द्वितीय चरण के वालीबॉल एवं कबड्डी (महिला) के दुसरे दिन का खेल सम्पन्न हुआ। नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने वालीबॉल एवं कबड्डी (महिला) के लिए टॉस कराकर मैच का शुभारंभ किया तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया एवं समस्त क्षेत्रवासियों को पिथौरा नगर स्थित शहीद भगत सिंह खेल मैदान में युवा खेल महोत्सव के समापन व पुरुस्कार वितरण समारोह तथा अपने जन्मदिवस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में आयोजित छत्तीसगढ़ लोक गायिका गरिमा दिवाकर व स्वर्णा दिवाकर की प्रस्तुति रात्रिकालीन रंगारंग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किये।।
इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा पिथौरा मण्डल अध्यक्ष नरेश सिंघल, पूर्व मण्डी अध्यक्ष प्रेम शंकर पटेल, बजरंग अग्रवाल, नलिनी भोसले, अम्बिका प्रधान, नगर पंचायत बसना अध्यक्ष गजेन्द्र साहू, उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, नर्मदा अग्रवाल, सोनिया अग्रवाल, रेफरी बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश जयसवाल, क्षेत्र खेल एवं सांस्कृतिक विभाग ध्रुव मलिक, राष्ट्रीय एम्पायर हेमंत बारीक, एम्पायरगण, कमेन्ट्रेटर, नीलांचल सेवा समिति के सभी 18 सेक्टरों के, समस्त पदाधिकारीगण, खिलाड़ीगण सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी क्षेत्रवासी मौजूद रहें।