Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img

बसना – लोन के नाम पर बैंक मैनेजर पर रिश्वत मांगने का आरोप…

बसना हेमंत वैष्णव 

भारत को किसानों का देश कहा जाता है यहां किसानों के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं संचालित कर रहे है लेकिन इसके बावजूद भी किसानों को आज ओ हक नही मिलता जहाँ मिलना चाहिए किसानों के लिए ही बनाए गए सरकारी कर्मचारी आज किसान धक्के खा रहे है उनको अपने हक को मांगने की लिए घुस और रिस्वत देना पड़ता है नही देने पर अभद्र व्यवहार किया जाता है

सांकरा थाना अंतर्गत ग्रामीण बैंक के साखा प्रबंधक दीपक साहू के खिलाप ग्राम चारभाठा निवासी महेश प्रधान ने सिकायत थाना में किया है आरोप है कि ग्रामीण बैंक में लोन के लिए पूरी कागजात लगभग 2 माह पहले से साखा प्रबंधक को दिया गया है लेकिन साखा प्रबन्धक द्वारा आज कल करके घुमाया जा रहा है और अंत मे दिनांक 04 , 05 , 2023 को साखा प्रबंधक दीपक साहू द्वारा पैसों की मांग किया गया महेश प्रधान द्वारा रकम नही देने पर कागजात को फेंक दिया गया नही दूंगा कहकर अभद्र व्हवहार किया गया है किसान ने साखा प्रबंधक के खिलाप कार्यवाई की मांग की है

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन

देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन बुधवार की शाम को हो गया....