बसना हेमंत वैष्णव
भारत को किसानों का देश कहा जाता है यहां किसानों के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं संचालित कर रहे है लेकिन इसके बावजूद भी किसानों को आज ओ हक नही मिलता जहाँ मिलना चाहिए किसानों के लिए ही बनाए गए सरकारी कर्मचारी आज किसान धक्के खा रहे है उनको अपने हक को मांगने की लिए घुस और रिस्वत देना पड़ता है नही देने पर अभद्र व्यवहार किया जाता है
सांकरा थाना अंतर्गत ग्रामीण बैंक के साखा प्रबंधक दीपक साहू के खिलाप ग्राम चारभाठा निवासी महेश प्रधान ने सिकायत थाना में किया है आरोप है कि ग्रामीण बैंक में लोन के लिए पूरी कागजात लगभग 2 माह पहले से साखा प्रबंधक को दिया गया है लेकिन साखा प्रबन्धक द्वारा आज कल करके घुमाया जा रहा है और अंत मे दिनांक 04 , 05 , 2023 को साखा प्रबंधक दीपक साहू द्वारा पैसों की मांग किया गया महेश प्रधान द्वारा रकम नही देने पर कागजात को फेंक दिया गया नही दूंगा कहकर अभद्र व्हवहार किया गया है किसान ने साखा प्रबंधक के खिलाप कार्यवाई की मांग की है