महासमुंद ‘- 2797 शिक्षित बेरोज़गार युवाओं के खातों में आज राशि उनके बैंक खातों में आयी आवेदन कर्ताओं ने की अपील,सुनवाई 9 मई को
महासमुन्द 3 मई 2023//
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पिछले माह 30 अप्रैल को बेरोजगारी भत्ता योजना की राज्य में 67 हजार लोगों को आज राशि अंतरित की थी। जिसमें ज़िले के 2797 पात्र शिक्षित बेरोज़गार युवाओं को भी राशि उनके बैंक खातों में आयी। उप संचालक रोज़गार ने बताया कि ज़िले में अब तक 5732 आवेदन प्राप्त हुए । जिसमें 2993 आवेदन पात्र है। कुल प्राप्त आवेदनों में से 27 लोगों ने अपील दाखिल की । जिन पर सुनवाई 9 मई को कार्यालय कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में दोपहर 1.30 बजे से होगी। सभी 27 संबंधित आवेदन कर्ताओं को उनके दर्ज मोबाइल नंबर पर एसएमएस के ज़रिए सूचना भेजी जा रही है।
मुख्यमंत्री द्वारा 30 अप्रैल बेरोजगारी भत्ता योजना की राशि अंतरित के समय महासमुंद कलेक्टोरेट में वीडियो कांफ्रेंसिंग में संसदीय सचिव व विधायक श्री विनोद चंद्राकर,कलेक्टर श्री निलेश कुमार क्षीरसागर अन्य अधिकारियों के साथ पात्र युवा ग्राम खैरा के प्रदीप चंद्राकर एवं मनीष ध्रुव महासमुंद की आरती चंद्राकर और खैरा की पूजा बंजारे भी मौजूद थे। सभी ने इस अच्छी योजना के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया था।