मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, महासमुंद सहित इन जिलों हो सकती है बारिश,आकाशीय बिजली के साथ ओलावृष्टि की संभावना …
छत्तीसगढ़ रायपुर
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट कल सुबह साढ़े 8 बजे तक के लिए जारी किया गया है. बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, कोंडागांव, नारायणपुर और सुकमा जिले को लेकर ऑरेंज अलर्ट. इन जिलों में गरज चमक के साथ अंधड़ चलने, आकाशीय बिजली गिरने, ओलावृष्टि और मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, कबीरधाम, राजनांदगाँव, मुंगेली, कांकेर, सरगुजा, जशपुर, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर, रायगढ़, रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, धमतरी और गरियाबंद के लिए यलो अलर्ट. गरज चमक के साथ अंधड़ चलने, आकाशीय बिजली गिरने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक, एक द्रोणिका पश्चिमी विदर्भ से दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक पर तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. प्रदेश में दक्षिण से नमी युक्त हवाओं का आगमन लगातार जारी है. इन कारणों से प्रदेश में 2 मई को कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात होने की संभावना है. प्रदेश में अधिकतम तापमान में वृद्धि संभावित है.