Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img

बसना -/ नकली सोना बेचने वाले गिरोह का फरार आरोपी गिरफतार सस्ते दाम मे बेचने का लालच देकर 13 लाख रूपये की ठगी इस मामले में 5 आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके है

बसना -/ नकली सोना बेचने वाले गिरोह का फरार आरोपी गिरफतार
सस्ते दाम मे बेचने का लालच देकर 13 लाख रूपये की ठगी इस मामले में 5 आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके है

बसना

⏩ गिरप्तार आरोपी – केशव पटेल पिता मोहन पटेल उम्र 33 साल साकिन कंचनपुर थाना सांकरा जिला महासमुंद0 छ0ग0

विवरण – इस प्रकार है कि प्रार्थी रामकुमार साहू पिता पिताम्बर साहू निवासी ग्राम टाटा बिलासपुर थाना सरसिंवा के पहचान के व्यक्ति नंदू ऊर्फ नंदकिशोर सारथी पिता रतिराम सारथी ग्राम पहंदा थाना केडार जिला रायगढ द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर ईंटा भठ्ठा मे कोयले के साथ मिले लगभग 01 किलो सोना को सस्ते दाम मे बेचने का लालच देकर 13 लाख रूपये की ठगी करने की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । विवेचना दौरान आरोपीगण 01. नंदू उर्फ नंदकिशोर सारथी 02.धर्मेन्द्र प्रधान 03. गोपाल सोना 04. राकेश सोना 05. चंद्रसाय सहिस 6. मनीराम सारथी को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । प्रकरण में घटना दिनांक से फरार आरोपी केशव पटेल का पता तलाश कर पकडा गया जिसके कब्जे से तीन नग पीले रंग का धातु का तुकडा (नकली सोना) एवं 17,000 रूपये नगदी रकम, ड्रील मशीन एवं सोने की पत्ती बरामद कर दिनांक 26.04.2023 को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली श्री अभिषेक केशरी के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर, सउनि दरबारी राम तारम एवं स्टाफ द्वारा की गई।

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन

देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन बुधवार की शाम को हो गया....