Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img

किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर कृषि ऋण एवं कृषि आदान जैसे- बीज,उर्वरक, वर्मी कम्पोस्ट का वितरण आरंभ हो चुका है

किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर कृषि ऋण एवं कृषि आदान जैसे- बीज,उर्वरक, वर्मी कम्पोस्ट का वितरण आरंभ हो चुका है

सहकारी समितियों से उर्वरक,बीज व वर्मी कम्पोस्ट का अग्रिम उठाव करने किसान भाइयों से अपील

महासमुन्द 26 अप्रैल 2023/ जिले के सहकारी समितियों में 1 अप्रैल से किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर कृषि ऋण एवं कृषि आदान जैसे- बीज,उर्वरक, वर्मी कम्पोस्ट का वितरण आरंभ हो चुका है। उप संचालक कृषि श्री एफ.आर.कश्यप ने बताया कि जिले के सहकारी समितियों में यूरिया 6580 टन, एस.एस.पी. 2875 टन, डी.ए.पी. 6713 टन, पोटाश 829 टन, एन.पी.के. 71 टन तथा पर्याप्त मात्रा में वर्मी कम्पोस्ट का भंडारण किया गया है। सहकारी समितियों में किसानों के लिए सरकार द्वारा निर्धारित कीमत पर अनाज/दलहन/तिलहन के आधार एवं प्रमाणित बीजों का विक्रय दर का निर्धारण किया गया है।खरीफ 2023 अंतर्गत कृषकों हेतु बीज का निर्धारित विक्रय दर (प्रति क्विंटल) रुपए है-
धान (मोटा)2800/,धान (पतला)3000/,धान (सुंगधित)3400/,-कोदो6000/,-रागी4600/,अरहर8400/-,उड़द10250/-,मूंग10100/-,
सोयाबीन8100/-,मूंगफली9500/-तिल14700/-, रामतिल11050/-,ढेंचा8350/-तथा सनई7800/-रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है।।

उन्होंने बताया कि जिले के सहकारी समितियों में 12824 क्विंटल धान बीज का भंडारण किया जा चुका है। कृषि उपसंचालक श्री कश्यप ने जिले के समस्त किसान बंधुओं से खाद एवं बीज का अग्रिम उठाव करने अपील किया है।

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन

देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन बुधवार की शाम को हो गया....