Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img

महासमुंद -/ मौसम ने बदला मिजाज कई इलाकों ओलावृष्टि और तेज बारिश

महासमुंद -/ मौसम ने बदला मिजाज कई इलाकों ओलावृष्टि और तेज बारिश

महासमुंद -/ mahasamund

छत्तीसगढ़ में शनिवार को एक बार फिर से मौसम गया। रायपुर महासमुंद सहित कई जिलों में शाम होते ही अंधड़ के बाद कई इलाकों में बारिश हुई है। मौसम विभाग ने पहले ही प्रदेश के सभी जिलों में अंधड़ चलने के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई थी।
महासमुन्द के बसना सरायपाली भँवरपुर क्षेत्रों झमाझम बारिश हुवा साथ ही महासमुंद जिला के पटेवा क्षेत्र के बनपचरी में और आस पास ओलावृष्टि का फोटो सामने आया है

उधर, मनेंद्रगढ़ और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं 4 लोगों की मौत और 4 लोग झुलस गए हैं। वहीं तेज आंधी-तूफान की वजह से बेमेतरा में पिछले आधे घंटे से बिजली बंद है। शाम होते होते दुर्ग-भिलाई और रायपुर में बौछारें शुरू हो गई।

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन

देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन बुधवार की शाम को हो गया....