Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img

लोकार्पण से पहले पानी टँकी में गिट्टी दिखने के बाद कराया गया छबाई गुणवत्ता हीन निर्माण का आरोप

लोकार्पण से पहले पानी टँकी में गिट्टी दिखने के बाद कराया गया छबाई गुणवत्ता हीन निर्माण का आरोप

पानी का स्रोत और विधुत कनेक्सन नही मिलने के कारण कार्य पूर्ण होने के बाद भी पानी टंकियों का संचालन में बाधा

हेमन्त वैष्णव बसना सरायपाली

बसना :- ग्रामीणों को पानी की किल्लत से मुक्ति देने के लिए जल जीवन मिसन अंतर्गत हजारो लीटर क्षमता वाली पानी टंकियों का निर्माण ग्राम पंचायतों में किया जा रहा है पानी टंकी निर्माण एवं पाइप लाइन विस्तारीकरण के लिए प्रत्येक गाँवों को लाखों का बजट दिया गया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के देख रेख में ठेकेदारों के माध्यम से कार्य करवाया जा रहा है लेकिन ठेकेदारों की कुछ लापरवाही और विभाग के द्वारा उचित कार्य योजना बना कर कार्य नही किया गया जिसके कारण अब विभाग की परेशानी बन चुका है और इसका खामियाजा अब ग्रामीणों को मिलेगा चुकी उचित योजना बनाकर कार्य नही किया गया है जैसे कि कई जगह विधुत कनेक्सन उपलब्ध नही है साथ ही साथ पानी टंकियों के आस पास ट्यूबवेल के लिए बोर खनन के लिए पानी का स्रोत नही मिल रहा है जिसके कारण भी पानी का संचालन मुश्किल है विभाग को ऐसे जगहों में पानी के टंकियों का निर्माण करवाना था जहाँ आसानी से विधुत कनेक्सन मिल जाता और इसके साथ पानी टंकियां निर्माण के पहले पानी का स्रोत भी ढूंढकर ट्यूबवेल बोर खनन कराकर पानी टंकियों का निर्माण करवाना था बता दें कि अभी पूर्व कार्यलय में भी कई जगहों में पानी के टंकियों का निर्माण कराया गया है लेकिन पानी के स्रोत के कमियों के कारण कई पानी टंकी धूल खा रहा है और उपयोग नही हो रहा है। बसना जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरिया में जल जीवन मिसन अंतर्गत पानी टंकी का निर्माण ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है लेकिन निर्माणाधीन पानी टंकी में रंग रोधन के बाद जगह जगह छबाई किया गया है ग्रामीणों का कहना है पानी टंकी में छोटी छोटी दरार के लाइन और गिट्टी दिखने लगा था इसलिए छबाई कराया गया है।बता दें कि जल जीवन मिसन अंतर्गत ग्राम पंचायतो में निर्माण होने वाले पानी टंकियों के लिए लाखो रु तक का बजट मिल रहा है योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत में पानी टंकियों का निर्माण एवं पाइप लाईन का विस्तारीकरण करना है एवं घर घर तक पानी पहुचाना है लेकिन ग्राम पंचायत उमरिया में निर्माण होने वाले पानी टंकी में दरार एवं गुणवत्ताहीन निर्माण का आसंका जताया जा रहा है। मामले में ग्राम पंचायत उमरिया के सरपँच सूरज मिरी ने संवाददाता हेमन्त वैष्णव से चर्चा करते हुए बताया कि पानी टंकी निर्माण के बाद कई जगह गिट्टी दिखने लगे थे जिसके बाद एसडीओ एवं इंजीनियर को बताया गया था एसडीओ ने सुधार करवाने की बात कही थी जिसके बाद जहां जहां गिट्टी दिखाई दे रहा था वहां ठेकेदार द्वारा छबाई करवाया गया है, सरपँच ने कहा कि अभी पानी टंकी निर्माण के बाद जब टेस्टिंग होगा तभी पता चलेगा कि पानी टंकी गुणवत्ता पूर्वक बनाया गया या गुणवत्ताहीन।

कई जगह पानी के स्रोत और विधुत कनेक्सन के वजह से पानी सप्लाई के काम बाधा उतपन्न हो रहा है, – पीएचई एसडीओ

मामले में पीएचई एसडीओ सिदार ने कहा की उमरिया मामले में ठेकेदार को समझाईस दिया जाएगा लोकार्पण के पहले ऐसे निर्माणाधीन टंकी में ऐसी सिकायत आना सही नही है पीएचई एसडीओ सिदार ने कहा कि बसना सरायपाली के कई गांव में जल जीवन मिसन अंतर्गत कार्य लगभग पूर्ण हो चुके है लेकिन पानी टंकी पूर्ण होने के बाद के भी कई तरह के संस्याए आ एसडीओ ने कहा कि जहां जहां पूर्ण हो चुके है कई जगहों में पानी का स्त्रोत नही मिल रहा है और इसके अलावा विधुत विभाग द्वारा पानी टंकी के संचालन के लिए विधुत कनेक्सन भी सही समय में नही दिया जा रहा है कई जगहों में विधुत कनेक्सन के कारण भी पानी का संचालन नही हो पा रहा है जहां जहाँ पानी का स्रोत और विधुत कनेक्सन मिल गया है वहा सुचारु ढंग से चालू किया जा रहा है। मामले में विधुत विभाग के राकेश अरोरा कार्य अभी सरायपाली ने बताया कि पानी टंकियों में विधुत कनेक्सन के लिए आवेदन आया है प्रोसेस चल रहा है वर्क ऑर्डर और टेंडर के बाद कार्य पूरा किया जाएगा।

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन

देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन बुधवार की शाम को हो गया....