Thursday, April 3, 2025
spot_img
spot_img

महासमुंद / सुपरवाइजर ने रची साजिश गबन छिपाने शराब दुकान में लगाई आग

महासमुंद / सुपरवाइजर ने रची साजिश गबन छिपाने शराब दुकान में लगाई आग

 

छत्तीसगढ़ के महासमुंद में बेमचा देशी और अंग्रेजी शराब दुकान में आगजनी का खुलासा हो गया है। पुलिस जांच में पता चला कि यह आग दुकान के सुपरवाइजर की साजिश थी। मिडिया रिपोर्ट की माने तो

सुपरवाइजर चितेश्वर साहू ने 8 लाख 24 हजार रुपए की शराब बेचकर रकम का गबन किया था। गबन छिपाने के लिए उसने अपने मामा के बेटे रवि साहू और उसके साथी दानीराम साहू को 60 हजार रुपए में हायर किया। दोनों ने होली की रात सीढ़ी लगाकर वेंटिलेशन से दुकान में पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

गबन छिपाने के लिए शराब दुकान में लगाई आग।
इस आगजनी से दुकान में रखी 10 लाख 8 हजार का देशी और अंग्रेजी शराब का 7 लाख 30 हजार रुपए का नुकसान हुआ। कुल मिलाकर साढ़े 30 लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

सुपरवाइजर ने 3 लोगों के साथ मिलकर शराब दुकान में आग लगा दी थी। –

दुकान के प्रभारी नितेश बैस की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। जांच में सारा मामला सामने आने के बाद पुलिस ने सुपरवाइजर चितेश्वर साहू, रवि साहू और दानीराम साहू को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

PATIENT SAFETY & AGRAWAL NURSING HOME MULTISPECIALITY HOSPITAL

नवजात शिशु एवं बच्चों का ICU सम्पूर्ण टीकाकरण की सुविधा डॉक्टर द्वारा सभी गंभीर व जटिल बीमारियों का संपूर्ण इलाज एवं ऑपरेशन बच्चे की बेहतर केयर माँ के बाद हम...