Thursday, April 3, 2025
spot_img
spot_img

जनपद पंचायत महासमुंद में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को शपथ दिलाई गई

जनपद पंचायत महासमुंद में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को शपथ दिलाई गई

महासमुंद 12 मार्च 2025/ जनपद पंचायत महासमुंद के प्रांगण में नव-निर्वाचित अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष/जनपद सदस्यों का प्रथम सम्मिलन का आयोजन किया गया, उक्त सम्मिलन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत महासमुंद श्री बी.एस. मंडावी द्वारा समस्त नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष दिशा रामस्वरूप दीवान एवं उपाध्यक्ष हुलसी जितेन्द्र चन्द्राकर ने शपथ ली।

 

जनपद सदस्यों में दसरी बाई ध्रुव, योगेश्वरी साहू, गजल विक्रम महिलांग, अंजली खैरवार, प्रियंका लवेश ढीढी, विष्णु साहू, विजय लक्ष्मी जांगडे, संगीता राहुल चन्द्राकर, सुधा योगेश्वर कौंदकेरा, महेन्द्र साहू, संतोष कुमार साहू, नीता तुलाराम साहू, निधि लोकेश चन्द्राकर, पुष्पा बाई रूपलाल ध्रुव, सृष्टी मोहित ध्रुव, रूपकुमारी खिलावन सिंह ध्रुव, अश्वनी हूमन दीवान, रोशन कुमार पटेल, सुषमा टण्डन, धनेश गायकवाड़, तिजन गब्बर साहू, बलविन्दर सिंह सीटू एवं कौशिल्या ठाकुर द्वारा पंचायती राज अधिनियम के तहत शपथ दिलाया गया।
उक्त आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री ऐतराम साहू, विशिष्ट अतिथि श्री पूनम चन्द्राकर पूर्व राज्यमंत्री, डॉ. विमल चोपड़ा पूर्व विधायक, श्री नरेन्द्र गिरी सांसद प्रतिनिधि, श्री दिग्विजय साहू, श्री प्रशांत श्रीवास्तव पूर्व सदस्य राज्य युवा आयोग, श्री देवीचन्द राठी पार्षद, श्री महेन्द्र सिक्का,  श्री मुन्नालाल साहू सर्व समाज जिला संरक्षक, श्री मोहित ध्रुव, श्री आनंद साहू, श्रीमती डिगेश्वरी चन्द्राकर, श्रीमती वीणा चन्द्राकर सरपंच खरोरा, श्रीमती प्रिती धीवर सरपंच बेलसोंडा, श्री रिखीराम साहू सरपंच मोंगरा, श्री साजन यादव, श्री शत्रुहन चेलक, श्री संदीप घोष एवं जनपद पंचायत के अधिकारी/कर्मचारी, उपस्थित रहे।
RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

PATIENT SAFETY & AGRAWAL NURSING HOME MULTISPECIALITY HOSPITAL

नवजात शिशु एवं बच्चों का ICU सम्पूर्ण टीकाकरण की सुविधा डॉक्टर द्वारा सभी गंभीर व जटिल बीमारियों का संपूर्ण इलाज एवं ऑपरेशन बच्चे की बेहतर केयर माँ के बाद हम...