Sunday, March 9, 2025
spot_img
spot_img

धान उठाव एवं राशन कार्ड ई-केवाईसी की समीक्षा में तेजी लाने के निर्देश महासमुंद, 04 मार्च 2025/ कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज सुबह 10 बजे से साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने शासकीय एवं विभागीय योजनाओं की प्रगति एवं कार्यां की समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि राज ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे तथा अन्य विकासखण्ड अधिकारी वीसी के माध्यम से जुडे़ थे। कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि निर्वाचन समाप्ति के पश्चात शासन के सभी कार्य, योजनाओं का क्रियान्वयन लक्ष्य के अनुरूप करना सुनिश्चित करें एवं कार्यालय में आने वाले आम जनता की समस्याओं का निराकरण नियमित और सुचारू रूप से किया जाए। कलेक्टर ने वर्तमान में जारी बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध का पालन करने कहा है। साथ ही कहा कि बिना अनुमति के डीजे बजाने पर जप्ती की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने माउन्टेड व्हीकल डीजे पर सख्ती से कार्रवाई के निर्देश सभी अनुविभागीय अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा पूर्णतः अनुशासित एवं बोर्ड के दिशा निर्देशों के अनुरूप संचालित हो। उन्होंने अधिकारियों को परीक्षा संचालन के दौरान नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री लंगेह ने किसान पंजीयन की जानकारी लेते हुए कहा कि इसमें आवश्यक तेजी लाएं। उन्होंने किसानों का एग्रीस्टेक परियोजना अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्रेशन एप्प/पोर्टल में सीएससी और सहकारी समितियों के माध्यम से रजिस्ट्रेशन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि किसान स्वयं भी एग्रीटेक एप्प के माध्यम से अपना पंजीयन कर सकते है। अभी तक 49000 किसानों ने पंजीयन करा लिया है। इसी तरह उन्होंने धान उठाव की प्रगति की समीक्षा की। शेष एक लाख 96 हजार क्विंटल धान का उठाव आगामी 13 मार्च तक उठाव करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में राशन कार्ड के ई केवाईसी के लिए आवश्यक प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैं। खाद्य अधिकारी ने बताया कि राशन कार्ड के ई केवाईसी के लिए 31 मार्च तक का समय सीमा निर्धारित है। उन्होंने वर्तमान में चल रहे बोर्ड परीक्षाओं में किसी भी प्रकार के नकल प्रकरण पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में समीक्षा करते हुए लंबित मामलों का समय सीमा पर निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भूमि संबंधी विवादों, नामांतरण, बंटवारे और सीमांकन जैसे मुद्दों का प्राथमिकता के साथ निपटारा किया जाए जिससे आम जनों को कोई दिक्कत न हो। इसके अलावा पीएम आवास, पीएम जनमन, जाति, आयुष्मान कार्ड आदि की समीक्षा की गई एवं उसमें तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री लंगेह ने श्रम एवं उद्योग विभाग को औद्योगिक क्षेत्रों का नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा माइनिंग एवं शराब के अवैध परिवहन एवं शिकायतों पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने माननीय हाई कोर्ट एवं विभिन्न आयोगों से प्राप्त पत्रों को गम्भीरता से लेते हुए समय सीमा में जवाब देने के निर्देश दिए। इसके अलावा मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जन चौपाल, जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त मांग एवं शिकायतों का एक सप्ताह के भीतर गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिए गए। साथ ही सड़क पर बैठे आवारा मवेशियों को हटाने की कार्रवाई भी निरंतर करने के निर्देश दिए।

मात्र

1500

एंडोस्कोपी क्यों करते है?

• पेट में अलसर / छाले

• पाचन तंत्र से खून का बहना

आंतो के सूजने पर

• मल में खून आना

पित्ताशय की पथरी

लंबे समय से कब्ज की समस्या

• अग्राशय शोध

क्रोनिक एसिडिटी

खून की उल्टिया होना

• हायटस हर्निया

* अग्रिम पंजीयन अनिवार्य है

नोट : एंडोस्कोपी जांच से लगभग 6 घंटे पहले तक आपको कुछ भी खाना या पीना नहीं है

AGRAWAL

NURSING HOME

MULTISPECIALITY HOSPITAL

अग्रवाल नर्सिंग होम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल

o बसना, जिला- महासमुंद (छ.ग.) 84618-11000, 77730-86100

ENT SAFETY &

CERTIFIED

LITY OF CARमात्र
1500
एंडोस्कोपी क्यों करते है?
• पेट में अलसर / छाले
• पाचन तंत्र से खून का बहना

आंतो के सूजने पर
• मल में खून आना

पित्ताशय की पथरी

लंबे समय से कब्ज की समस्या
• अग्राशय शोध

क्रोनिक एसिडिटी

खून की उल्टिया होना
• हायटस हर्निया
* अग्रिम पंजीयन अनिवार्य है
नोट : एंडोस्कोपी जांच से लगभग 6 घंटे पहले तक आपको कुछ भी खाना या पीना नहीं है
AGRAWAL
NURSING HOME
MULTISPECIALITY HOSPITAL
अग्रवाल नर्सिंग होम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल
o बसना, जिला- महासमुंद (छ.ग.) 84618-11000, 77730-86100
ENT SAFETY &
CERTIFIED
LITY OF CAR

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

AGRAWAL NURSING HOME सर्वे सन्तु निरामया MULTISPECIALITY HOSPITAL

नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ अब बसना में डॉ. महेंद्र धनवे MBBS, MS (ENT) प्रतिदिन उपलब्ध उपलब्ध उपचार • कान के संक्रमण, पर्दे मे छेद की समस्या • कान की जन्मजात बीमारियों...