Sunday, March 9, 2025
spot_img
spot_img

शातिर चोर गिरोह पर जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस की बडी कार्यवाही

● घटना को अंजाम देने वाला शातिर चोर अजय राठौर क्षेत्र का है निगरानी बदमाश

● आरोपी को गोवा से विशेष टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार

● चुराई हुई संपत्ति की खपत करने वाले 03 आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में

● आरोपीयों से सोने-चांदी के जेवर, 03 नग मोटर सायकल एवं नगदी ₹53,000 सहित कुल ₹9,08,940 का चोरी का सामान बरामद करने में मिली सफलता

● पुलिस द्वारा मामले में 04 आरोपियों किया गया गिरफ्तार

 

बरामद संपत्ति

1. आरोपी अकिनेत रगडे उर्फ गोलू- से दो नग सोने का हार, एक जोडी चांदी का पायल, एक नग झुमका, एक नग टाप, एवं नगदी रकम ₹50,000 कुल किमती ₹5,05,940

2. प्रकाश जैन से- एक सोने का मंगलसूत्र, किमती ₹1,90,000

3. अजय राठौर से- नगदी रकम ₹11,000 (तीन नग मोटर सायकल आरोपी द्वारा घटना पश्चात लावारिस हालत में छोडने के पश्चात बरामद किमती ₹1,50,000 )

4. मोहित स्वामी से- ₹2000

कुल किमती – ₹9,08,940

 

आरोपियों के नाम

1. अजय राठौर उम्र-27 साल निवासी शक्ति वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा  शहर

2. अनिकेत रगडे उम्र-25 साल निवासी आमापारा निगम कालोनी थाना आजाद चौक रायपुर

3. मोहित स्वामी उम्र-26 साल निवासी स्टेशन पारा राजनांदगांव थाना सिटी कोतवाली राजनांदगांव

4. प्रकाश जैन उम्र-47 साल निवासी इंदिरा नगर राजनांदगांव थाना बसन्तपुर जिला राजनांदगांव

● घटना को अंजाम देने वाला शातिर चोर अजय राठौर क्षेत्र का है निगरानी बदमाश
● आरोपी को गोवा से विशेष टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार
● चुराई हुई संपत्ति की खपत करने वाले 03 आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में
● आरोपीयों से सोने-चांदी के जेवर, 03 नग मोटर सायकल एवं नगदी ₹53,000 सहित कुल ₹9,08,940 का चोरी का सामान बरामद करने में मिली सफलता
● पुलिस द्वारा मामले में 04 आरोपियों किया गया गिरफ्तार

बरामद संपत्ति
1. आरोपी अकिनेत रगडे उर्फ गोलू- से दो नग सोने का हार, एक जोडी चांदी का पायल, एक नग झुमका, एक नग टाप, एवं नगदी रकम ₹50,000 कुल किमती ₹5,05,940
2. प्रकाश जैन से- एक सोने का मंगलसूत्र, किमती ₹1,90,000
3. अजय राठौर से- नगदी रकम ₹11,000 (तीन नग मोटर सायकल आरोपी द्वारा घटना पश्चात लावारिस हालत में छोडने के पश्चात बरामद किमती ₹1,50,000 )
4. मोहित स्वामी से- ₹2000
कुल किमती – ₹9,08,940

आरोपियों के नाम
1. अजय राठौर उम्र-27 साल निवासी शक्ति वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
2. अनिकेत रगडे उम्र-25 साल निवासी आमापारा निगम कालोनी थाना आजाद चौक रायपुर
3. मोहित स्वामी उम्र-26 साल निवासी स्टेशन पारा राजनांदगांव थाना सिटी कोतवाली राजनांदगांव
4. प्रकाश जैन उम्र-47 साल निवासी इंदिरा नगर राजनांदगांव थाना बसन्तपुर जिला राजनांदगांव

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

AGRAWAL NURSING HOME सर्वे सन्तु निरामया MULTISPECIALITY HOSPITAL

नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ अब बसना में डॉ. महेंद्र धनवे MBBS, MS (ENT) प्रतिदिन उपलब्ध उपलब्ध उपचार • कान के संक्रमण, पर्दे मे छेद की समस्या • कान की जन्मजात बीमारियों...